Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंधों को दर्शाया गया है. उन कथनों के नीचे निष्कर्ष दिए गए हैं. दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों को पढ़िए और सही उत्तर का चयन कीजिये. उत्तर दीजिये –
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(c) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(e) यदि न तो निष्कर्ष I न तो II सत्य है.
Directions (6–10): नीचे दिए गए प्रश्नों में, दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये दिए गए चार निष्कर्षों I, II, III और IV में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है और उसके अनुसार अपना उत्तर दीजिये.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए यह निर्धारित कीजिये कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण नहीं करता है। उत्तर दीजिये:
Q11. कथन:
सभी टेन, मेन हैं.
कुछ हेन, टेन हैं.
कोई मेन, डेन नहीं है.
सभी पेन, हेन हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ मेन, निश्चित रूप से हेन हैं.
II. सभी हेन, डेन हो सकते हैं.
III. सभी पेन के टेन होने की संभावना हैं.
(a) I और II दोनों
(b) केवल I
(c) II और III दोनों
(d) केवल II
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन:
सभी चैट, बैट हैं.
कुछ कैट, बैट हैं.
कुछ मैट, चैट हैं.
कुछ टैट, मैट हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ बैट के मैट होने की संभावना हैं.
II. कुछ कैट, चैट हो सकते हैं.
III. कुछ टैट कभी भी कैट नहीं हो सकते हैं.
(a) I और II दोनों
(b) केवल I
(c) II और III दोनों
(d) केवल II
(e) I और III दोनों
Q13. कथन:
कुछ सिटी, टाउन हैं.
कुछ विलेज, सिटी हैं.
सभी स्टेट, विलेज हैं.
सभी सिटी, कंट्री हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ स्टेट निश्चित रूप से सिटी हैं.
II. कम-से-कम कुछ कंट्री टाउन हैं.
III. सभी विलेज, कंट्री हो सकते हैं.
(a) I और II दोनों
(b) केवल I
(c) II और III दोनों
(d) केवल II
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. कथन:
सभी ग्रास, प्लांट हैं.
कुछ ट्री, ग्रास हैं.
कुछ प्लांट, सीड नहीं हैं.
सभी लीफ, ट्री हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी ट्री, लीफ हो सकते हैं.
II. कुछ प्लांट, ट्री हो सकते हैं.
III. कुछ ट्री के सीड ना होने की संभावना है.
(a) I और II दोनों
(b) केवल I
(c) II और III दोनों
(d) केवल II
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन:
सभी मॉनिटर, स्क्रीन हैं.
कोई मॉनिटर, स्कैनर नहीं है.
कोई माउस, मॉनिटर नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी स्क्रीन, माउस हो सकते हैं.
II. सभी माउस के स्कैनर होने की संभावना हैं.
III. कुछ स्क्रीन निश्चित रूप से स्कैनर नहीं हैं.
(a) केवल I
(b) II और III दोनों
(c) I और III दोनों
(d) केवल III
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:
S1. Ans. (c)
Sol. I. P ≥ S (True)
II. I > R (True)
S2. Ans. (b)
Sol. I. T ≥ D (True)
II. R > S (False)
S3. Ans. (a)
Sol. I. A ≥ E (False)
II. C < F (True)
S4. Ans. (e)
Sol. I. J > G (False)
II. J = G (False)
S5. Ans. (e)
Sol. I. L < R (False)
II. E ≥ Q (False)