Latest Hindi Banking jobs   »   FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022-...

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022- 20th November

Topic – Practice Set

Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति J, K, L, M, N, O और P आठ मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 8 है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। एक मंजिल खाली है।
L और O के बीच तीन मंजिलें हैं, O जो विषम संख्या वाली मंजिल पर मंजिल संख्या 4 के नीचे रहता है। J खाली मंजिल के ठीक ऊपर रहता है। J और M के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। L, O के ऊपर रहता है। J विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। खाली मंजिल L की मंजिल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं है। K, M की मंजिल के ठीक ऊपर रहता है। K और N के बीच दो से अधिक मंजिल हैं। P, N के ऊपर रहता है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति 5वीं मंजिल पर रहता है?
(a) K
(b) M
(c) O
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन खाली मंजिल के ठीक नीचे रहता है?
(a) P
(b) K
(c) L
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. N निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पांचवीं
(d) सातवीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. L और M के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) पांच
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन L के ठीक ऊपर रहता है?
(a) P
(b) O
(c) N
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-10): निम्नलिखित अक्षरांकीय श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

7 6 @ 5 R H 6 1 2 8 # E D 6 6 5 2 3 * M K A % U $ 2 F 9 $ T 3 1 H J

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व श्रृंखला के दायें छोर से 21वां है?
(a) D
(b) 6
(c) 5
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके पहले संख्या और बाद में स्वर हैं?
(a) चार
(b) कोई नहीं
(c) दो
(d) एक
(e) तीन

Q8. ऐसी कितनी संख्याएँ हैं, जिनके पहले अक्षर और बाद में प्रतीक हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं

Q9. यदि श्रृंखला से सभी संख्याओं को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व श्रृंखला के बायें छोर से नौवां है?
(a) *
(b) M
(c) K
(d) A
(e) %

Q10. बायें छोर से 9वें तत्व और दायें छोर से 14वें तत्व के बीच कितने अक्षर हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) तीन से अधिक

Directions (11-13): निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
एक परिवार में आठ सदस्य J, K, L, M, E, F, G और H हैं। K, E का पिता/माता हैं, E जो J की इकलौती बहन हैं। H, K का ससुर है। M, H की इकलौती पुत्री है। G, F का पुत्र है, F जो H का दामाद है। L, J का पिता है।

Q11. दिए गए परिवार के सदस्यों में कितनी महिलाएं हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) चार से अधिक
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q12. J, K से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) ससुर
(c) पुत्र
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) पुत्री

Q13. G, L से कैसे संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) अंकल
(c) पुत्री
(d) नीस
(e) नेफ्यू

Directions (14-15): निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
समीर शहर E से शुरू करता है और शहर G तक पहुँचने के लिए पूर्व दिशा में 25 किमी की यात्रा करता है। फिर वह बायें मुड़ता है और शहर L तक पहुँचने के लिए 22 किमी की यात्रा करता है। फिर वह बायें मुड़ता है और शहर S तक पहुँचने के लिए 13 किमी की यात्रा करता है और बायें मुड़कर 13 किमी की यात्रा करने के बाद शहर M में रुकता है।

Q14. शहर G के सन्दर्भ में शहर M किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) उत्तर

Q15. शहर M और शहर E के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 9 किमी
(b) 13 किमी
(c) 25 किमी
(d) 15 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

 

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022- 20th November | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022- 20th November | Latest Hindi Banking jobs_4.1