Topic – Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H इमारत के आठ विभिन्न तल पर इस प्रकार रहते हैं कि सबसे निचले तल की संख्या 1 और सबसे ऊपरी तल की संख्या 8 हैं। सभी जानकारी आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। चार से अधिक व्यक्ति D से नीचे रहते हैं। D और F के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। A, विषम संख्या तल पर रहता है। A और C के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। E, तीसरे तल पर रहता है। H, B के तल के ठीक ऊपर रहता है। C, A के नीचे रहता है। F, A के नीचे नहीं रहता है।
Q1. G और B के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति 7वें तल पर रहता है?
(a) F
(b) A
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन तीसरे तल के ठीक ऊपर रहता है?
(a) H
(b) B
(c) A
(d)C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन D के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) D और B के मध्य चार से अधिक व्यक्ति रहते हैं
(b) D, विषम संख्या तल पर रहता है
(c) D, G के ठीक ऊपर रहता है
(d) D से ऊपर तीन व्यक्ति रहते हैं
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समूह से संबंधित हैं, ज्ञात कीजिए कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) F
(b) D
(c) C
(d)H
(e) E
Direction (6-10): अक्षरों और प्रतीकों के अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
% S Ω W Y π U G β F D € S A ¥ Z X ∞ C V µ O H £ J K ∑ I L @ M # N $ E &
Q6. जो तत्व बाएं छोर से सातवां तत्व है और दाएं छोर से आठवां तत्व है, उसके अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के अनुसार स्थानीय मानों का योग क्या है?
(a) 33
(b) 30
(c) 31
(d) 32
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई श्रृंखला में ‘β’ और ‘∑’ के बीच कितने व्यंजन हैं?
(a) ग्यारह
(b) दस
(c) नौ
(d) बारह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. जो दायें छोर से छठा तत्व है, उसके सन्दर्भ में ‘S’ का स्थान क्या है?
(a) बाएं से अठारहवां
(b) बाएं से सत्रहवां
(c) बाएं से सोलहवां
(d) बाएं से उन्नीसवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ऐसे कितने अक्षर हैं जिनके ठीक पहले एक प्रतीक है और ठीक बाद एक अक्षर है?
(a) नौ से अधिक
(b) नौ
(c) आठ
(d) सात
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व उस तत्व के दायें से 17वां है जो बाएं छोर से चौथा व्यंजन है?
(a) K
(b) J
(c) ∑
(d) £
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): इन प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्धों को दर्शाया गया है. कथन (Statement) के बाद दो निष्कर्ष (Conclusion) दिए गए हैं. दिए गए कथनों के आधार पर निष्कर्षों का अध्ययन कीजिये और उचित उत्तर चुनिए:

SOLUTIONS:



Rajasthan 4th Grade Result Cut Off 2025:...
RSSB 4th Grade Vacancy 2025-26: 53,749 प...
RSSB चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट मेरिट लिस्ट डा...



