Topic – Inequality, Puzzles
Directions (1-5): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। कथनों के साथ कुछ निष्कर्ष भी दिए गए हैं। दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उचित उत्तर चुनिए:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q1. कथन: C≥N≥Y>A<W<B=L>D
निष्कर्ष I: A<C II: D>W
Q2. कथन: D≥R=Q≤P≤F>E>I<L>C
निष्कर्ष I: R<F II: E>C
Q3. कथन: S≤N≤P>W=K≥I≥G=M
निष्कर्ष I: W=M II: M<W
Q4. कथन: Q>X>D=M>K≤L=E<C
निष्कर्ष I: M<C II: K<Q
Q5. कथन: G>K>Y≥D<M≤S=T>P≥L
निष्कर्ष I: D<G II: S>L
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
नौ खिलाड़ी A, B, C, D E, U, V, W और X एक ही वर्ष के अलग-अलग महीनों (फरवरी, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर) की एक ही तारीख को क्लब में शामिल होते हैं।
X, W के दो महीने बाद शामिल होता है, W जो 31 दिनों वाले किसी भी महीने में शामिल नहीं होता है। W और B के बीच दो खिलाड़ी शामिल होते हैं। B से पहले शामिल होने वाले खिलाड़ियों की संख्या, D के बाद शामिल होने वाले खिलाड़ियों की संख्या के बराबर है। E, D के कम से कम तीन महीने बाद शामिल होता है। C, V से ठीक पहले शामिल होता है। U जुलाई में शामिल नहीं होता है। W जून में शामिल नहीं होता है।
Q6. A और E के बीच कितने खिलाड़ी शामिल होते हैं?
(a) दो
(b) पांच
(c) तीन
(d) छह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं, और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं। इनमे से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) A
(b) V
(c) X
(d) D
(e) U
Q8. U निम्नलिखित में से किस महीने में शामिल होता है?
(a) जून
(b) मई
(c) अगस्त
(d) अक्टूबर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन खिलाड़ी अक्टूबर महीने में शामिल होता है?
(a) U
(b) A
(c) V
(d) C
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन A के बाद शामिल होता है?
I. C
II. U
III. D
(a) केवल I और III
(b) केवल I और II
(c) केवल II
(d) केवल III
(e) केवल II और III
Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक 7 मंजिला इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं। सबसे निचली मंजिल की संख्या मंजिल 1 है, मंजिल 1 के ठीक ऊपर की संख्या 2 है, और इसी प्रकार, सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 7 है। B, F की मंजिल से दो मंजिल ऊपर रहता है। A एक अभाज्य संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। D और F की मंजिल के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं। C, G की मंजिल के ठीक ऊपर रहता है। D एक अभाज्य संख्या वाली मंजिल पर रहता है। E, A की मंजिल के ऊपर लेकिन D की मंजिल के नीचे रहता है।
Q11. F से तीन मंजिल ऊपर कौन रहता है?
(a) E
(b) C
(c) A
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) G
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) E, A की मंजिल के ठीक ऊपर रहता है।
(b) C सबसे निचली मंजिल पर रहता है।
(c) A की मंजिल के ऊपर और नीचे समान संख्या में व्यक्ति रहते हैं।
(d) F सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
(e) उपरोक्त सभी
Q13. C की मंजिल के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) पांच
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(e) छह
Q14. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता है?
(a) C
(b) B
(c) D
(d) या तो D या B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. F के नीचे रहने वाले व्यक्तियों की संख्या _________ से ऊपर रहने वाले व्यक्तियों की संख्या के बराबर है?
(a) D
(b) E
(c) B
(d) C
(e) G
SOLUTIONS:



Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 - 13t...
Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 - 12t...
Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 - 11t...


