Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade-B Prelims कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली...

RBI Grade-B Prelims कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली : 24 अक्टूबर 2019

RBI Grade-B Prelims कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली : 24 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
RBI Grade-B Prelims Current Affairs Quiz


करंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे आगे हैं। यह प्रमुख और सर्वोपरि कारक है जो नवीनतम विवरणों से लैस होने पर आपको अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकता है। करंट अफेयर्स विभिन्न वर्गों जैसे कि बैंकिंग, स्थिर और वर्तमान समाचारों को कवर करते हैं जो चारों ओर हो रहा है। यह हर परीक्षा का गेम-चेंजर है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान भाग से होते हैं। वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा यानी एसबीआई क्लर्क मुख्य 2019 परीक्षा आने ही वाली है। पिछले कुछ महीनों के GA भाग को कवर करना आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाता है। आपके सीखने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक महीने की हिंदू समीक्षा बैंकरसडा पर प्रदान की जाती है। क्विज़ का प्रयास करें और विश्लेषण करें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने अपडेट हैं।


Q1. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने एक संयुक्त उद्यम बनाने के लिए जर्मनी की मासचिनेनफैब्रिक रेइनहॉज़न जीएमबीएच (MR) के साथ साझेदारी की है?
(a) मॉडर्न इन्सुलेटर्स लिमिटेड
(b) ग्रासिम इन्सुलेटर्स लिमिटेड
(c) ओरिएंटल इन्सुलेटर्स लिमिटेड
(d) ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड 
(e) ऐडप्रो सिरेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड

Q2. निम्नलिखित में से किसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का 39वां अध्यक्ष बनाया गया है?
(a) सौरव गांगुली
(b) विनोद कांबली
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) अनिल कुंबले
(e) हरभजन सिंह


Q3. किस संगठन ने हाइपरसॉनिक हथियार मिसाइल बनाने का कार्य शुरू किया है जिसकी गति ध्वनि से 5 गुना अधिक है या वह एक सेकंड में 1 मील से ज़्यादा गति तय करती है?
(a) हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
(b) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(c) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड
(d) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(e) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन


Q4. किस टीम ने विवो प्रो कब्बडी लीग 2019 का 7वां सीज़न जीतने के लिए दबंग दिल्ली को हराया है?
(a) बेंगलुरु बुल्स
(b) बंगाल वारियर्स
(c) हरयाणा स्टीलर्स
(d) यू मुंबा
(e) यूपी योद्धा


Q5. भारत-बांग्लादेश के हितधारकों की पहली बैठक कहाँ होगी?
(a) जयपुर
(b) सूरत
(c) हैदराबाद
(d) गुवाहाटी 
(e) दिसपुर


Q6. निम्नलिखित में से किसे समवर्ती रूप से काबो वर्डे गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है? 
(a) राजीव कुमार
(b) गोडावर्ती वेंकट श्रीनिवास
(c) अनिल कुमार राय
(d) मनप्रीत वोहरा
(e) औसाफ़ सईद


Q7. निम्नलिखित में से किस इंस्टिट्यूट ने क्वाक्वेर्ली साइमंड्स (QS) इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
(a) IIT दिल्ली
(b) IISc बेंगलुरु
(c) IIT मांडी
(d) IIT बॉम्बे
(e) IIT गोवा


Q8. निम्नलिखित में से किसे अपर सचिव की रैंक पर विदेश मंत्रालय का नीति सलाहकार नियुक्त किया गया है?
(a) संजय कोठारी
(b) आई. वी.सुब्बा राव
(c) प्रमोद कुमार मिश्रा
(d) राजीव गौबा
(e) अशोक मलिक 

Q9. IIM कोझिकोडे और मैंगलोर रिफाइनरीज़ एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने महिला उद्यमियों को समर्थन देने के लिए एक विशेष अभियान ______________ शुरू किया है।
(a) Ja Eve
(b) La Eve 
(c) Ka Eve
(d) Ma Eve
(e) Sa Eve

Q10. आयुष मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में पारंपरिक चिकित्सा सेवाएं देने के लिए किस मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(e) रक्षा मंत्रालय


Q11. उस पैरा-एथलिट का नाम बताओ जिसने वुहान, चीन में हुए 7वें CISM विश्व सैन्य खेलों में 2 स्वर्ण पदक जीते हैं?
(a) देवेंद्र झाझरिया
(b) मारियापन्न थांगवेल्लू
(c) आनंदन गुणसेकरन
(d) नरेश कम शर्मा
(e) वरुण सिंह भाटिया


Q12. भारतीय रेल ने सर्वाधिक उन्नत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम को ग्रैंड कॉर्ड मार्ग पर लगाया है। वर्तमान में भारत के रेल मंत्री कौन हैं?
(a) पीयूष गोयल
(b) डी. वी. सदानंद गौड़ा
(c) अमित शाह
(d) निर्मला सीतारमन
(e) रवि शंकर प्रसाद


Q13. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने _____________________ पर 1.01 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
(a) यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड
(b) चोलामंडलम MS GIC 
(c) बजाज अल्लाइनज़ जनरल इंश्योरेंस
(d) LIC इंश्योरेंस कंपनी इंडिया
(e) फ्यूचर जेनेरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस को. लिमि.


Q14. किस राज्य के राज्य मंत्रिमंडल ने यह निर्णय लिया है कि जिन व्यक्तियों के 2 से अधिक बच्चे हैं उन्हें सरकारी नौकरियां नहीं दी जाएंगी?
(a) कर्नाटक
(b) नागालैंड
(c) असम
(d) उत्तरप्रदेश
(e) मध्यप्रदेश

Q15. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ________________ और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर टिम मे को मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब (MCC)  का मानद आजीवन सदस्य चुना गया है।
(a) जैक्स कैलिस
(b) हर्शेल गिब्स
(c) शॉन पोलॉक
(d) जस्टिन कैम्प
(e) ग्रीम स्मिथ

Q16.  निम्नलिखित में से किसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का नया CEO नियुक्त किया गया है?
(a) तरुण श्रीधर
(b) पी. रघवेंद्र राव
(c) पंकज कुमार
(d) राजेश कोटेचा
(e) जय प्रिय प्रकाश


Q17. 2024 ओलंपिक कहा होंगे?
(a) टोक्यो, जापान
(b) बीजिंग, चीन
(c) पेरिस, फ्रांस
(d) मॉस्को, रूस
(e) सियोल, दक्षिण कोरिया

Q18. असम के राज्य मंत्रिमंडल ने यह निर्णय लिया है कि जिन व्यक्तियों के 2 से अधिक बच्चे हैं उन्हें सरकारी नौकरियां नहीं दी जाएंगी। यह नीति 1 जनवरी _____ से लागू होगी।
(a) 2020
(b) 2021 
(c) 2022
(d) 2023
(e) 2024

Q19. निम्नलिखित में से कौन भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के चेयरमैन हैं?
(a) लाला योद्ध राज
(b) हर्ष कुमार भनवाला
(c) गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी
(d) दीपक पारेख
(e) सुभाष चन्द्र खुंटिया


Q20. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली
(c) पुणे
(d) चेन्नई
(e) चंडीगढ़



Solutions



S1. Ans.(d)
Sol. Grasim Industries Limited has signed a definitive agreement to form a joint venture company in India with Maschinenfabrik Reinhausen GmbH (MR) of Germany for the manufacturing and sale of Composite Hollow Core Insulators.


S2. Ans.(a)
Sol. Sourav Ganguly takes over as the 39th President of the Board of Control for Cricket in India (BCCI).


S3. Ans.(e)
Sol. The Defence Research and Development (DRDO) has started work to produce hypersonic weapon missiles that travel at 5 times speed of sound, or a little over a mile every second.


S4. Ans.(b)
Sol. Bengal Warriors defeated Dabang Delhi to win the 7th season of Vivo Pro Kabaddi League 2019.


S5. Ans.(d)
Sol. The 1st India-Bangladesh Stakeholders’ meet was held in Guwahati. 


S6. Ans.(b)
Sol. The Ministry of External Affairs notified that Godavarthi Venkata Srinivas has been concurrently accredited as the next Ambassador of India to the Republic of Cabo Verde.


S7. Ans.(d)
Sol. The IIT Bombay has topped all Indian Institutes in the list of Quacquarelli Symonds (QS) India University Rankings 2020.


S8. Ans.(e)
Sol. Ashok Malik has been appointed as the Policy Advisor in the External Affairs Ministry in the rank of Additional Secretary.


S9. Ans.(b)
Sol. IIM Kozhikode and Mangalore Refineries and Petrochemicals Ltd. have announced a special drive “La Eve” to support women entrepreneurs in the country.


S10. Ans.(e)
Sol. The AYUSH ministry has signed an MoU with the Defence Ministry to provide traditional medicine services at the armed forces’ hospitals and dispensaries.


S11. Ans.(c)
Sol. Para-athlete Anandan Gunasekaran has won 2 gold medals at the 7th CISM World Military Games held in Wuhan, China.


S12. Ans.(a)
Sol. Indian Railways has installed the most advanced Electronic Interlocking System on the Grand Chord route. Railway Minister: Piyush Goyal.


S13. Ans.(b)
Sol. The Insurance Regulatory and Development Authority of India has imposed penalties of Rs 1.01 crore on Cholamandalam MS GIC.


S14. Ans.(c)
Sol. The State Cabinet of Assam has decided to make government jobs out of bounds for people with more than 2 children.


S15. Ans.(e)
Sol. Former South Africa skipper Graeme Smith and former Australian off-spinner Tim May has been elected an Honorary Life Member of the Marylebone Cricket Club (MCC)


S16. Ans.(c)
Sol. The Government of India appointed IAS officer Pankaj Kumar as the new CEO of the Unique Identification Authority of India (UIDAI).


S17. Ans.(c)
Sol. The logo for the Paris 2024 Olympic Games unveiled at a ceremony in the French capital.


S18. Ans.(b)
Sol. The State Cabinet of Assam has decided to make government jobs out of bounds for people with more than 2 children. The policy will come into effect from January 1, 2021.


S19. Ans.(e)
Sol. Subhash Chandra Khuntia is the Chairman of Insurance Regulatory and Development Authority of India.


S20. Ans.(b)

Sol. Headquarters of Unique Identification Authority of India (UIDAI) is in New Delhi.



You may also like to Read:
RBI Grade-B Prelims कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नावली : 24 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

All the Best BA’ians for IBPS RRB PO/Clerk!!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *