TOPIC: Puzzle, Inequality, Miscellaneous
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आठ मित्र M, N, O, P, Q, R, S और T एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर रात के खाने के लिए इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से कुछ केंद्र की ओर उन्मुख हैं और कुछ केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं। वे सभी एक ही अपार्टमेंट में इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 है और उसके ऊपर दूसरी मंजिल है और इसी तरह सबसे ऊपरी मंजिल तक, जिसकी संख्या 8 है। R केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख नहीं है। Q, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, P जो एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख है। वह व्यक्ति जो आठवें मंजिल पर रहता है, P के बायें से तीसरे और तीसरे मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। N और S समान दिशा की ओर उन्मुख है। R, जो पाँचवीं मंजिल पर रहता है, N के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, N जो एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन दूसरी या छठी मंजिल पर नहीं। R, P का एक पड़ोसी है और M के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, M जो अंदर की ओर उन्मुख है। Q तीसरी मंजिल पर नहीं रहता है। वह व्यक्ति जो सातवीं मंजिल पर रहता है, छठे मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है। S उस व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जो पहली मंजिल पर रहता है। O दूसरी मंजिल पर रहता है और R की समान दिशा की ओर उन्मुख है।
Q1. तीसरी मंजिल पर कौन रहता है?
(a) S
(b) M
(c) N
(d) R
(e) T
Q2. निम्नलिखित में से कौन O के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जो तीसरी मंजिल पर रहता है।
(b) T
(c) वह व्यक्ति जो 8वीं मंजिल पर रहता है
(d) दोनों (a) और (b)
(e) M
Q3. M निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) 3 मंजिल
(b) 7 मंजिल
(c) 1 मंजिल
(d) 5 मंजिल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन पहली मंजिल पर रहता है?
(a) T
(b) R
(c) Q
(d) M
(e) N
Q5. S और 5वें मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों @, ©,%, * और $ का प्रयोग निम्नलिखित अर्थों के साथ किया गया है जैसा कि नीचे दिखाया गया है
‘P © Q’ का अर्थ है ‘P, Q से बड़ा नहीं है’।
‘P $ Q’ का अर्थ है ‘P, Q से छोटा नहीं है’।
‘P@Q’ का अर्थ है ‘P न तो Q से छोटा है और न ही Q से बड़ा है’।
‘P % C’ का अर्थ है ‘P न तो Q के बराबर है और न ही Q से बड़ा है’।
‘P % C’ का अर्थ है ‘P न तो Q से छोटा है और न ही Q के बराबर है’।
अब निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि उनके नीचे दिए गए तीन निष्कर्ष I, II और III में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है और तदनुसार अपना उत्तर दें।
Q6.
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) केवल या तो I या II सत्य है
Q7.
(a) केवल I और II सत्य हैं
(b) केवल I और III सत्य हैं
(c) केवल II और III सत्य हैं
(d) सभी I, II और III सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8.
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल I और II सत्य हैं
(d) सभी I, II और III सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9.
(a) केवल I सत्य है
(b) कवल II सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) सभी I, II और III सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10.
(a) केवल I और II सत्य हैं
(b) केवल I और III सत्य हैं
(c) केवल II और III सत्य हैं
(d) सभी I, II और III सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें-
आठ बॉक्स A, B, C, D, E, F, G और H एक दूसरे के ऊपर रखे गए हैं। बॉक्स B और बॉक्स G के मध्य तीन बॉक्स हैं और उनमें से न तो कोई ऊपर और न ही नीचे रखा गया है। बॉक्स D और बॉक्स G के बीच केवल एक बॉक्स है। बॉक्स C, बॉक्स B और बॉक्स G के न तो ठीक ऊपर या न ही ठीक नीचे रखा गया है। बॉक्स A, बॉक्स E के ऊपर है लेकिन बॉक्स C के नीचे नहीं है। बॉक्स B और बॉक्स E के बीच तीन से अधिक बॉक्स हैं। बॉक्स F, बॉक्स B के ऊपर है और बॉक्स A, बॉक्स D के न तो ठीक ऊपर न ही ठीक नीचे है।
Q11. बॉक्स A और बॉक्स F के मध्य कितने बॉक्स हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स, बॉक्स G के ठीक नीचे है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. बॉक्स D और बॉक्स C के ठीक ऊपर वाले बॉक्स के मध्य कितने बॉक्स हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. A > S को सत्य बनाने के लिए दिए गए समीकरण B ≤ A ? N ? K ? S में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए.
(a) =, >, ≥
(b) =, <, ≥
(c) =, >,<
(d) =, >, ≤
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
PA NB KD GG ?
(a) CB
(b) BK
(c) AB
(d) CA
(e) दिए गए विकल्पों के अलावा
SOLUTIONS:
Solutions