31 दिसंबर RBI असिस्टेंट क्वांट क्विज़
Q1. धारा की गति 5/2 किमी/घंटा है। यदि नाव द्वारा एक निश्चित दूरी को धारा के प्रतिकूल तय करने में लिए गए समय का धारा के अनुकूल तय करने में लिए गए समय से अनुपात 9: 7 है, तो नाव द्वारा धारा के प्रतिकूल 560 किमी की दूरी तय करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए?
(a) 28 घंटे
(b) 24 घंटे
(c) 32 घंटे
(d) 26 घंटे
(e) 22 घंटे
Q2. एक नाव धारा के अनुकूल 120 किमी की दूरी और धारा के प्रतिकूल 180 किमी की दूरी तय करने में 65/3 घंटे का समय लेती है। यदि यह 180 किमी धारा के अनुकूल और 120 किमी धारा के प्रतिकूल जाती है तो यह 5/3 घंटे कम लेती है। धारा की गति ज्ञात कीजिए।
(a) 3 किमी प्रति घंटा
(b) 4 किमी प्रति घंटा
(c) 5 किमी प्रति घंटा
(d) 2.5 किमी प्रति घंटा
(e) 3.5 किमी प्रति घंटा
Q3. एक नाव द्वारा एक निश्चित दूरी को धारा के अनुकूल यात्रा करने में लिए गए समय का धारा के प्रतिकूल यात्रा करने में लिए गए समय से अनुपात 3:5 है, तो नाव की गति का धारा की गति से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3:2
(b) 4:1
(c) 5:2
(d) 5:3
(e) 3:5
Q4. एक ट्रेन एक निश्चित दूरी की यात्रा 8 घंटे में कर सकती है। यदि इसकी गति में 100/7% की कमी कर दी जाती है, तो समान समय में 80 किमी कम दूरी की यात्रा तय कर पाती है। आरम्भ में ट्रेन द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 480 किमी
(b) 580 किमी
(c) 380 किमी
(d) 560 किमी
(e) 420 किमी
Q6. विपरीत दिशा में चलते हुए, समान लम्बाई की दो ट्रेनें एक-दूसरे को 6 मिनट में पार करती हैं। यदि उनकी गति का अनुपात 5:7 है, तो ज्ञात कीजिए कि समान दिशा में चलते हुए यह एक-दूसरे को कितने समय में पार करेंगी?
(a)12 मिनट
(b)42 मिनट
(c)36 मिनट
(d)30 मिनट
(e)इनमें से कोई नहीं
Q7. एक ट्रेन 48 कि.मी/घंटा से यात्रा करते हुए अपनी लंबाई के आधी एवं विपरीत दिशा में 42कि.मी/घंटा की दर से यात्रा करने वाली ट्रेन को 12 सेकंड में पार करती है। यह एक रेलवे प्लेटफार्म को 45 सेकंड में पार करती है। रेल प्लेटफार्म की लंबाई ज्ञात कीजिये।
(a) 200 मीटर
(b) 300 मीटर
(c) 350 मीटर
(d) 400 मीटर
(e) 450 मीटर
Q8. दो ट्रेनें M और N एक खम्बे को क्रमशः 25 सेकंड और 1 मिनट 15 सेकंड में पार करती है। ट्रेन M की लम्बाई, ट्रेन N की लम्बाई की आधी है। ज्ञात कीजिए कि ट्रेन M और ट्रेन N की गति के मध्य सम्बंधित अनुपात क्या है?
(a) 2 : 3
(b) 1 : 2
(c) 2 : 1
(d) 3 : 2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक 180 मीटर लम्बी ट्रेन, जो 20 मीटर/सेकंड की गति से चल रही है, समान दिशा में 10 मीटर/सेकंड की गति से चल रहे एक व्यक्ति को ओवरटेक करती है। ट्रेन व्यक्ति को कितने समय में पार करती है?
(a) 6 सेकंड
(b) 9 सेकंड
(c) 18 सेकंड
(d) 27 सेकंड
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. शांत जल में एक नाव की गति x किमी प्रति घंटा है और धारा के प्रतिकूल नाव की गति 3x/4 किमी प्रति घंटा है। नाव द्वारा, धारा के प्रतिकूल एक निश्चित दूरी को तय करने में, धारा के अनुकूल तय करने में लिए गए समय से 4 घंटे अधिक लगते हैं। शांत जल में नाव की गति का नाव द्वारा तय की गई दूरी से संख्यात्मक अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 1 : 7
(b) 2 : 5
(c) 3 : 5
(d) 2 : 15
(e) 1 : 17
Direction (11 – 15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-