31 दिसंबर RBI असिस्टेंट क्वांट क्विज़
Q1. एक मिश्रण में, पानी और दूध का अनुपात 5:8 है। 26 लीटर मिश्रण को दूध के साथ प्रतिस्थापित किया जाता है, जिसके कारण अंतिम मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात 10:29 हो जाता है। दूध की आरंभिक मात्रा कितनी है?
(a)48 लीटर
(b)30 लीटर
(c)58 लीटर
(d)42 लीटर
(e)52 लीटर
Q2. P, Q और R एक कार्य को अकेले क्रमशः 16 दिनों, 24 दिनों और 32 दिनों में कर सकते हैं। यदि वे एक साथ कार्य करना आरम्भ करते हैं, तो वे कार्य को कितने दिनों में पूरा होगा?
(a) 5 दिन
(b) 8 दिन
(c) 12 दिन
(d) 96/13 दिन
(e) 95/11 दिन
Q3. रवि एक कार्य का तीन-चौथाई 27/2 घंटों में कर सकता है, जबकि हीरा उसी कार्य का दो-तिहाई 8 घंटों में पूरा कर सकता है। यदि वे दोनों एक साथ कार्य करना आरम्भ करते हैं, तो कार्य कितने समय में पूरा होगा?
(a) 8 घंटे
(b) 7.2 घंटे
(c) 8.4 घंटे
(d) 9 घंटे
(e) 9.2 घंटे
Q5. एक कार्य को 40 पुरुष और 20 महिलाएं, 12 दिनों में कर सकते हैं और एक पुरुष की कार्यक्षमता का एक महिला की कार्यक्षमता से अनुपात 2:3 है, तो 7 दिनों में कार्य का आधा भाग करने में कितने पुरुषों की आवश्यकता होगी?
(a)70
(b)35
(c)30
(d)60
(e)45
Directions (6-10): – निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आन चाहिए-
Q11. 32, 16, 16, 24, 48, 120, ?
(a) 320
(b) 360
(c) 380
(d) 300
(e) 280
Q12. 1, 4, 27, 16, 125, 36, ?
(a) 49
(b) 64
(c) 343
(d) 512
(e) 81
Q13. 635, 643, 634, 644, 633, 645, ?
(a) 632
(b) 642
(c) 622
(d) 682
(e) 612
Q14. 1, 4, 10, 22, 46, 94, ?
(a) 198
(b) 138
(c) 154
(d) 190
(e) 218
Q15. 13, 20, 34, 62, 118, 230,?
(a) 320
(b) 325
(c) 386
(d) 342
(e) 454
Solution:
















IBPS RRB Clerk Pre 2025 Memory Based Pap...
IBPS RRB क्लर्क एक्सपेक्टेड कट-ऑफ 2025: ...
Rajasthan Patwari Result 2025 OUT: राजस्...


