Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Prelims क्रैश कोर्स Bilingual...

RBI Assistant Prelims क्रैश कोर्स Bilingual लाइव क्लासेज Join करने का अंतिम दिन, 50% Off | Use: RW50

RBI Assistant Prelims क्रैश कोर्स Bilingual लाइव क्लासेज Join करने का अंतिम दिन, 50% Off | Use: RW50 | Latest Hindi Banking jobs_2.1
RBI असिस्टेंट की अधिकारिक अधिसूचना  के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा 14-15 फरवरी 2020 में आयोजित होने वाली हैं. RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा में तीन सेक्शन होते हैं – संख्यात्मक अभियोग्यता, तार्किक क्षमता और अंग्रेजी भाषा. 
RBI असिस्टेंट में सफलता प्राप्त कर पाना आसान नहीं है, लेकिन अगर आप पूर्ण समर्पण के साथ अपना बेस्ट देने का प्रयास करते हैं तो सफलता  अवश्य प्राप्त होगी. Adda247 आपकी तैयारी में हर संभव मदद करने का  प्रयास करता हैं. आपकी प्रिपरेशन में मदद करने के  लिए Adda247 RBI Assistant Prelims Crash Course Live Batch लाँच कर रहा हैं. यहाँ देश की टॉप फैकेल्टी आपको क्लासेज देगी और प्रीलिम्स परीक्षा का  पूरा सिलेबस कवर करने में आपकी मदद करेगी.  क्वांट की क्लासेज सिद्धार्थ सर, अंग्रेजी की क्लासेज उदिशा मैम और रीजनिंग की क्लासेज नीरजा मैम  लेंगी. 

RBI Assistant Prelims क्रैश कोर्स Bilingual लाइव क्लासेज Join करने का अंतिम दिन, 50% Off | Use: RW50 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RBI Assistant Prelims क्रैश कोर्स Bilingual लाइव क्लासेज Join करने का अंतिम दिन, 50% Off | Use: RW50 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • 60+ घंटे की इंटरैक्टिव लाइव क्लासेज.
  • 1000+ प्रैक्टिस प्रश्न 
  • लेटेस्ट पैटर्न पर आधारित Concepts, Approaches और Questions.
  • रिकार्डेड सेशन
  • टॉपिक वाइज टेस्ट 

बैच शुरू : 21-Jan-2020
समय : 04:30PM – 07:30PM
कीमत : Rs.1999/-
अभी जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


यह भी देखें ,

RBI एक प्रतिष्ठित संस्थान हैं. जिसके लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. इस लिए सफलता प्राप्त कर पाना आसान नहीं हैं. RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा को क्रैक करने के लिए आपको विशेषज्ञ मार्गदर्शन और समर्पित प्रयास की आवश्यकता होती हैं, यह क्रैश कोर्स आपकी पूरी प्रिपरेशन में मदद करेगा, जिसका लाभ आप कहीं पर भी ले सकते हैं. आप अपने घर या कहीं भी जहाँ आपको सुविधा हो, वहां अध्ययन कर सकते हैं क्योंकि क्लासेज ऑनलाइन होंगी. आपको सभी लेक्चर की रिकॉर्डिंग भी मिल जाएगी ताकि आप RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा की अपनी तैयारी में कहीं भी न चूकें. यदि आपको कोई संदेह या आपके पास परीक्षा से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है, तो नीचे दिए गए लिंक में रजिस्ट्रेशन करें :

TOPICS: