Directions (1-5) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
आठ व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं, उनमें से चार, चारो कोनो पर बैठे हैं, जो केंद्र की ओर उन्मुख हैं और शेष चार भुजा के मध्य में बैठे हैं, जो बाहर की ओर उन्मुख हैं। G न तो कोने पर बैठा है, न ही H के विपरीत बैठा है। C, B के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। F और H के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं, H जो C के ठीक बायें बैठा है। D, A के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, A जो G के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।
Q1. इनमें से कौन E और F के ठीक बीच में बैठा है?
(a) H
(b) D
(c) B
(d) C
(e) A
Q2. B के दायें से गिनने पर, B और A के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन D के ठीक दायें बैठा है?
(a) E
(b) A
(c) G
(d) F
(e) B
Q4. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं, इसलिए एक समूह बनाते हैं, इनमें से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) D
(b) C
(c) E
(d) G
(e) F
Q5. निम्नलिखित में से कौन G के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) C
(c) A
(d) F
(e) E
Directions (6-10): निम्नलिखित वर्णमाला अनुक्रम का अध्ययन कीजिये और इसके बाद वाले प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
A B B C D E F E I B C A F E C B B A C A O B N U V W
Q6. वर्णमाला श्रृंखला में ऐसे कितने B हैं, जिनके ठीक पहले एक स्वर हैं और ठीक बाद एक व्यंजन हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि सभी स्वरों को श्रृंखला से हटा दिया जाता है, तो दायें छोर से आठवां वर्ण कौन-सा होगा?
(a)C
(b)B
(c) N
(d)F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. वर्णमाला श्रृंखला में कितने व्यंजन हैं, जिनके ठीक पहले एक स्वर हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) कोई नहीं
(e) पाँच से अधिक
Q9. यदि पहले और चौदहवें वर्ण, दूसरे और पंद्रहवें वर्णों के स्थानों और इसी प्रकार आगे तेहरवें और छब्बीसवें तक के वर्णों के स्थानों को आपस में बदल दिया जाता है, तो दायें छोर से दसवें वर्ण के दायें से सातवां वर्ण कौन-सा है?
(a) A
(b) C
(c) N
(d)B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. वर्णमाला श्रृंखला में कितने स्वर हैं?
(a) पाँच
(b) दस
(c) तीन
(d) नौ
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): जानकारी का अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘eaten sweety an man’ को ‘ la bc ta zo ’ के रूप में लिखा जाता है,
‘grass tree eaten group’ को ‘ cv vx la mo ’ के रूप में लिखा जाता है,
‘group an yell ban’ को ‘ zo dv ea vx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘ban all sweety fruity’ को ‘fx ta kz dv ’ के रूप में लिखा जाता है,
Q11. दी गयी कूट भाषा में ‘man’ के लिए क्या कूट है?
(a) la
(b) bc
(c) ta
(d) zo
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गयी कूट भाषा में ‘tree’ के लिए क्या कूट है?
(a) cv
(b) vx
(c) la
(d) mo
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. दी गयी कूट भाषा में ‘yell’ के लिए क्या कूट है?
(a) zo
(b) dv
(c) ea
(d) vx
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दी गयी कूट भाषा में, ‘ban’ के लिए क्या कूट है?
(a) zo
(b) dv
(c) ea
(d) vx
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दी गई कूट भाषा में ‘grass fruity taste’ के लिए संभावित कूट क्या होगा?
(a) cv mo yu
(b) fx kz ua
(c) ua cv zo
(d) sn cv fx
(e) kz fx mo
SOLUTION:
Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material