Current Affairs Mini Capsule set-30
Q1. किस देश की सेना ने रक्तहीन तख्तापलट में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता आंग सान सू की को सत्ता में बैठाया और एक साल की आपातकाल की स्थिति पर कब्जा कर लिया?
(a) म्यांमार
(b) बाली
(c) मालदीव
(d) दक्षिण कोरिया
(e) इंडोनेशिया
Q2. महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अनीश शाह
(b) विलियम क्ले फोर्ड
(c) सुनीत शर्मा
(d) ग्रेग बार्कले
(e) सौरव गांगुली
Q3. किस राज्य के यूनिवर्सिटी के छात्रों ने माया नामक ह्यूमनॉइड (मानव की तरह) रोबोट तैयार किया है, जो आम लोगों को बैंक संबंधी कामकाज में मदद करता है?
(a) ओडिशा
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) गोवा
(e) महाराष्ट्र
Q4. भारत की पहली विशेष संस्था – वेटलैंड संरक्षण और प्रबंधन केंद्र (CWCM) की स्थापना कहाँ हुई?
(a) तमिलनाडु
(b) बेंगलुरु
(c) चेन्नई
(d) केरल
(e) कोलकाता
Q5. विश्व कैंसर दिवस 2021 का विषय क्या है?
(a) Not Beyond Us
(b) We can. I can.
(c) I Am and I Will
(d) Debunk the Myths
(e) None of these
Q6. सीईओ और संस्थापक जेफ बेजोस की जगह अमेज़न के नए सीईओ के रूप में कौन संभालेगा?
(a) वर्नर वोगेल्स
(b) एंडी जेसी
(c) शेली रेनॉल्ड्स
(d) जूडी मैकग्राथ
(e) जेफरी ब्लैकबर्न
Q7. टाटा समूह, भारतीय कौशल संस्थान- IIS की सहायता से गुजरात में कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) मेरठ
(b) सूरत
(c) गांधीनगर
(d) राजकोट
(e) वडोदरा
Q8. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के अनुसार, आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) में केंद्र की हिस्सेदारी का कितना प्रतिशत विभाजन करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी?
(a) 60
(b) 95
(c) 80
(d) 90
(e) 100
Q9. राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कौन सा अभियान शुरू किया?
(a) Come Delhi
(b) Go Delhi
(c) Promote Delhi
(d) Switch Delhi
(e) Power Delhi
Q10. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने लखवार बिजली परियोजना को कहाँ मंजूरी दी?
(a) उत्तराखंड
(b) मिजोरम
(c) मध्य प्रदेश
(d) पंजाब
(e) उत्तर प्रदेश
Q11. शिक्षा मंत्रालय ने मंत्रालय के समग्र शिक्षा के तहत वित्त पोषित आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों का नाम किसके नाम पर रखने का निर्णय लिया है?
(a) वल्लभभाई पटेल
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. किस जनरल बीमा कंपनी ने कैंसर से बचे लोगों का समर्थन करने के लिए अपने अनूठे अभियान ‘Salute to Caregivers – Ek Naya Nazariya Campaign’ की शुरुआत की है?
(a) टाटा एआईजी
(b) एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी
(c) भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस
(d) बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. भारतीय नौसेना ने निम्नलिखित में से किससे तीन “मेड इन इंडिया” एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) प्राप्त किए?
(a) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
(b) राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाएँ
(c) रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर
(d) एफकॉन्स
(e) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि
Q14. “1857 – द स्वॉर्ड ऑफ़ मस्तान” शीर्षक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) आर.के. नारायण
(b) विक्रम सेठ
(c) विनीत बाजपेयी
(d) अरविंद अडिगा
(e) खुशवंत सिंह
Q15. भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास “युद्ध अभा 20” कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) जयपुर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
(e) अजमेर
SOLUTIONS:
S1.Ans.(a)
Sol. Myanmar’s military has seized power after detaining Aung San Suu Kyi and other democratically elected leaders.
S2. Ans.(a)
Sol. Mahindra & Mahindra Financial Services has announced the appointment of Anish Shah as the chairman of the board.
S3. Ans.(c)
Sol. In a first-of-its-kind, students of KLE Technological University (KLETU) have developed a humanoid robot, specifically aimed at extending a helping hand to banking customers.
S4. Ans.(c)
Sol. Centre for Wetland Conservation and Management (CWCM) – in Chennai.
S5. Ans.(c)
Sol. The theme for World Cancer Day 2021 is ‘I Am and I Will.’
S6. Ans.(b)
Sol. Amazon CEO and founder Jeff Bezos announced that it would step down as the CEO of the company. Jassy will take over as the new CEO of the company.
S7. Ans.(c)
Sol. IIS is being set up by the Labour and Employment Department of Gujarat along with Tata Group at Nasmed village of Gandhinagar.
S8. Ans.(e)
Sol. Cabinet gives in-principle approval for 100% divestment in RINL.
S9. Ans.(d)
Sol. Arvind Kejriwal launches ‘Switch Delhi’ campaign to promote electric vehicles.
S10. Ans.(a)
Sol. Union Environment Ministry approves Lakhwar electricity project. Dehradun (Uttarakhand).
S11. Ans.(d)
Sol. To honour Netaji Subhas Chandra Bose, the Union government has decided to name residential schools and hostels funded under Samagra Shiksha scheme, as “Netaji Subhas Chandra Bose residential schools/hostels”.
S12. Ans.(c)
Sol. Bharti AXA General Insurance has launched unique campaign ‘Caregivers’ to support cancer survivors in the battle against the killer disease.
S13. Ans.(e)
Sol. The Indian Navy received three “made in India” Advanced Light Helicopters (ALH) from the state-run Hindustan Aeronautics Ltd (HAL).
S14. Ans.(c)
Sol. Counted among the country’s most admired authors, Vineet has written seven books before 1857 – The Sword of Mastaan.
S15. Ans.(b)
Sol. The India-US joint military exercise “Yudh Abhyas 20” commenced today in Mahajan Field Firing Range of Bikaner district in Rajasthan.
Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material