Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 14th March – Puzzle, Inequality and Series

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 14th March – Puzzle, Inequality and Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC Puzzle, Inequality and Series

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।

आठ लोग अर्थात, B, C, D, E, F, G, H और I आठ अलग-अलग महीनों अर्थात् फरवरी, मार्च, अप्रैल, जून, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर में एक एम्यूजमेंट पार्क में जाते हैं। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी इसी क्रम में हों। H, 30 दिनों वाले महीने में जाता है। H और B के बीच तीन व्यक्ति जाते हैं। I, 31 दिनों से कम दिन वाले महीने में जाता है। I और C के बीच दो व्यक्ति जाते हैं। D, 31 दिनों वाले महीने में C से पहले जाता है लेकिन जुलाई में नहीं। E और G के बीच कोई नहीं जाता है। G और F के बीच एक व्यक्ति जाता है।

Q1. E के बाद कितने व्यक्ति जाते हैं?

(a) एक 

(b) तीन

(c) कोई नहीं  

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. H और C के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?

(a) दो  

(b) तीन

(c) एक 

(d) कोई नहीं 

(e) चार

Q3. अगस्त में कौन जाता है?

(a) F

(b) G

(c) E 

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. विषम को पहचानें।

(a) I 

(b) G

(c) E 

(d) D

(e) F

Q5. I और H के बीच में कौन जाता है?

(a) C

(b) D

(c) E 

(d) G

(e) इनमें से कोई नहीं   

Direction (6-10): अंक-अक्षर अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:


N 1 M Q 3 W 4 A 8 Z X 7 R E P 5 L O 9 G F 3 U S 2 T K 6 B C

Q6. ऐसे कितने व्यंजन हैं जिनके ठीक बाद एक संख्या है और ठीक पहले एक अक्षर है?

(a) चार 

(b) छह

(c) पाँच

(d) सात

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि दी गई श्रृंखला से सभी स्वर हटा दिए जाते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं छोर से बारहवें स्थान पर है?

(a) 7 

(b) X

(c) R 

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं छोर से सत्रहवें तत्व के बाएं से नौवें स्थान पर है?

(a) Q 

(b) A

(c) W 

(d) 4

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनके ठीक बाद एक स्वर आता है?

(a) तीन 

(b) कोई नहीं  

(c) एक 

(d) दो 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं छोर से आठवें तत्व के दायें से सातवें स्थान पर है?

(a) E

(b) P

(c) 5

(d) L

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं  

Direction (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में एक कथन या कथन दिए गए हैं जिसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

Q11. कथन: P > D ≥ E = T ≤ S < L ≤ A, B ≥ C > Z = H

निष्कर्ष:

I.E < A

II.P ≥ L

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q12. कथन: E = P > C ≥ D = S ≤ R < L ≤ A, T ≥ C > Z = N

निष्कर्ष:

I. T = S

II. T > S

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q13. कथन: B = M < Q ≤ Z ≥ S = T, Q = I > A

निष्कर्ष:

I. Z ≥ B

II. A < Z

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q14. कथन: Z > T ≥ F, B ≥ I ≥ J = K > Z > M > N

निष्कर्ष:

I. B ≥ K

II. F < M

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q15. कथन: B = H ≥ V < W > X > Y > Z, W = O > A < M

निष्कर्ष:

I. B > V

II. H ≥ X

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Solutions:


RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 14th March – Puzzle, Inequality and Series | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 14th March – Puzzle, Inequality and Series | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_100.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_110.1