Latest Hindi Banking jobs   »   Ranking and Directions Quiz for SBI...

Ranking and Directions Quiz for SBI Clerk Prelims: 28th April in Hindi

प्रिय पाठको,

Inequalities Questions for SBI Clerk Prelims: 27th April
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.



Directions (1-3): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
जॉय एक सिटी फ़ॉरेस्ट की यात्रा करना चाहता था, अत: वह बिंदु A से उत्तर की ओर चलना शुरू करता है और 10 मीटर चलने के बाद B पर पहुँचता है. B पर वह 45 डिग्री तक उत्तर पूर्व दिशा में मुड़ता है और 6√2 मीटर चलकर बिंदु C पर पहुँचता है. C से वह 135 डिग्री तक अपने दाईं ओर मुड़ता है और 3 मीटर चलकर D पर पहुँचता है. D से वह अपने बाईं ओर मुड़ता है और 5 मीटर चलने के बाद वह बिंदु E पर पहुँचता है. E से वह 90 डिग्री तक अपने दाईं ओर मुड़ता है तथा स्वयं को उस दिशा के विपरीत दिशा में चलते हुए पाता है जिस दिशा से उसने अपनी यात्रा आरम्भ की थी. E से 5 मीटर चलने के बाद वह फ़ॉरेस्ट पहुँचता है. 
Q1. जॉय की अंतिम स्थिति और बिंदु A के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?
 (a) 6 मीटर 
(b) 5000 सेमी 
(c) 5 मीटर 
(d) 50000 मिलीमीटर 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. जॉय की अंतिम स्थिति के सन्दर्भ में बिंदु A किस दिशा में है?
(a) उत्तर – पूर्व 
(b) उत्तर – पश्चिम 
(c) दक्षिण – पश्चिम 
(d) पश्चिम 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. जॉय द्वारा यात्रा की गई कुल दूरी कितनी है?
(a) 21
(b) 20 
(c) 29 मीटर से अधिक 
(d) 22.435 मीटर 
(e) 23 मीटर 
Directions (4-6): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार के छह सदस्यों U, V, W, X, Y और Z में से प्रत्येक की आयु भिन्न है. X, केवल Z और V से बड़ा है. W, केवल Y से छोटा है. V सबसे छोटा नहीं है. V की आयु 50 वर्ष है. तीसरे  सबसे बड़े व्यक्ति की आयु 116 वर्ष है. 
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सी X की संभव आयु हो सकती है?
(a) 70 वर्ष 
(b) 94 वर्ष 
(c) 86 वर्ष 
(d) 61 वर्ष 
(e) उपर्युक्त सभी 

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सी Y की संभव आयु हो सकती है?
(a) 115
(b) 114
(c) 110
(d) 80
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. वह व्यक्ति, जो सबसे बड़ा है, उसकी आयु U की आयु से 3 वर्ष अधिक है. निम्नलिखित में से कौन-सी Y की आयु होगी?
(a) 118
(b) 117
(c) 119
(d) 80
(e) 53
Directions (7-9): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दो मित्र रॉकी और फ़्लॉइड दो अलग-अलग बिंदुओं से चलना शुरू करते हैं. रॉकी जो बिंदु A से चलना शुरू करता है एक वृत्ताकार पथ पर चलता है और 22 किमी चलने के बाद वह बिंदु B पर पहुँचता है, जहाँ से वह बाईं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलकर बिंदु C पर पहुँचता है जिसके बाद वह रुक जाता है. फ़्लॉइड बिंदु F से चलना शुरू करता है और 5 किमी चलकर बिंदु E पर पहुँचता है. बिंदु E से वह अपने बाईं ओर 45 डिग्री तक मुड़ता है और √8 किमी चलकर बिंदु D पर पहुँचता है. बिंदु D पर पहुँचने के बाद, वह दक्षिणावर्त दिशा में 45 डिग्री तक मुड़ता है. फिर वह 5 किमी चलकर बिंदु C पर पहुँचता है, जो बिंदु D के पश्चिम की ओर है. बिंदु A, B, C और D सीधी रेखा पर हैं.
Q7. अपनी यात्रा के ¾ भाग की यात्रा के क्षण में रॉकी किस दिशा की ओर उन्मुख था?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम 
(c) उत्तर पूर्व 
(d) दक्षिण पूर्व 
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q8. यदि रॉकी बिंदु C से आगे चलता है और 12 किमी चलकर बिंदु G पर पहुँचता है, तो बिंदु F और G के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 7 किमी 
(b) 4 किमी 
(c) 2 किमी 
(d) 7 किमी से अधिक 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. A और B के बीच की दूरी कितनी है?
(a) 22 किमी 
(b) 14 किमी 
(c) 7 किमी 
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (10-11): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
छह बल्लेबाज़ F, G, H, I, J और K में से प्रत्येक एक पारी में अलग-अलग रन बनाते हैं. केवल दो बल्लेबाज़ G से कम रन बनाते हैं. H, F से अधिक रन बनाता है. H, K से कम रन बनाता है जो सबसे अधिक रन नहीं बनाता. I, F से कम रन बनाता है. दूसरा सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज़ 40 रन बनाता है.
Q10. यदि K और G द्वारा बनाए गए रनों का योग 75 है, तो H द्वारा बनाए गए रन कितने हो सकते हैं? 
(a) 33
(b) 37
(c) 32
(d) 40
(e) 31
Q11.  निम्नलिखित में से कौन सबसे कम रन बनता है?
(a) K
(b) J
(c) I
(d) H
(e) F
Directions (12-13): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
कुछ कैंडीज छह बच्चों- U, V, W, X, Y और Z के बीच बांटी गई. Y, केवल Z से अधिक कैंडी प्राप्त करता है. V, X से अधिक कैंडी प्राप्त करता है लेकिन वह कैंडी की अधिकतम संख्या प्राप्त नहीं करता है. U, Y से अधिक कैंडी प्राप्त करता है. U, X से कम कैंडी प्राप्त करता है.
Q12. निम्नलिखित में से कौन X से कम संख्या में कैंडी प्राप्त करता है?
(a) Z, U
(b) Z, Y
(c) Y, U
(d) Z, Y, U
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि यह दिया गया है कि कुल 30 कैंडी हैं और दिए गए छह बच्चों में ऐसा कोई नहीं है जिसे कैंडी न मिले. तो W द्वारा प्राप्त कैंडी की अधिकतम संख्या क्या होगी?
(a) 15
(b) 25
(c) 20
(d) 30
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (14-15):  निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
अपने घर से शुरू करते हुए, के उत्तर की ओर 40 किमी चलता है. इसके बाद वह दाईं ओर मुड़ता है और बिंदु D पहुँचने के लिए 30 किमी चलता है. वहां से, वह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर मुड़ता है तथा 50 किमी चलता है. जिसके बाद वह उत्तर की ओर 40 किमी चलता है तथा एक बिंदु तक पहुँचता है जो उसके घर और उस बिंदु से एक रेखा में है जहां से वह पहली बार मुड़ा था। फिर वह दक्षिण-पश्चिम दिशा में मुड़कर बिंदु F तक पहुँचने के लिए 80√2 किमी चलता है जो बिंदु D और उस बिंदु से एक रेखा में है जहां से वह पहली बार मुड़ा था। अंत में F से, 135 डिग्री तक अपने दाईं ओर मुड़ता है तथा बिंदु E पर पहुँचने के लिए 80 किमी चलता है.
Q14. बिंदु D के सन्दर्भ में  बिंदु E किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम 
(b) पूर्व 
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(d) पश्चिम 
(e) दक्षिण-पश्चिम 
Q15. बिंदु F और बिंदु D के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 80 किमी 
(b) 70 किमी
(c) 70√2 किमी
(d) 50 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं



Ranking and Directions Quiz for SBI Clerk Prelims: 28th April in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1        Ranking and Directions Quiz for SBI Clerk Prelims: 28th April in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1       

Ranking and Directions Quiz for SBI Clerk Prelims: 28th April in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1