रेखा ग्राफ 6 अलग-अलग शहरों में कुल मतदाताओं का प्रतिशत वितरण और इन शहरों में महिला मतदाताओं के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है
Q1. झांसी में पुरुष मतदाताओं की संख्या अलीगढ़ में पुरुष मतदाताओं की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 81%
(b) 86%
(c) 68 %
(d) 77%
(e) 92 %
Q2. माऊ में पुरुष मतदाताओं की संख्या का राय बरेली में महिला मतदाताओं की संख्या से संबंधित अनुपात कितना है?
(a) 5 : 2
(b) 7 : 12
(c) 3 : 2
(d) 225 : 79
(e) 225 : 77
Q3. मौमाऊ में महिला मतदाताओं की संख्या मथुरा में पुरुष मतदाताओं की संख्या से लगभग कितनी प्रतिशत कम है
(a) 72%
(b) 76%
(c) 85 %
(d) 80%
(e) 82%
Q4. झांसी में महिला मतदाताओं की संख्या राय बरेली में मतदाताओं की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है
(a) 15 %
(b) 27%
(c) 18 %
(d) 25%
(e) 22%
Q5. कन्नौज में पुरुष मतदाताओं की संख्या और मथुरा में महिला मतदाताओं की संख्या के बीच अनुमानित अंतर कितना है?
(a) 9755
(b) 9710
(c) 9866
(d) 9810
(e) 8990
Directions (6 – 10): निम्नलिखित ग्राफ का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें
Q6. सप्तक्रांति द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या का तीन महीने की अवधि के दौरान राजधानी द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 31 : 22
(b) 31 : 21
(c) 31 : 23
(d) 23 : 31
(e) 31 : 18
Q7. फरवरी माह में विक्रमशिला द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या समान महीने में अन्य ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 18 %
(b) 20 %
(c) 22 %
(d) 25 %
(e) 15 %
Q8. तीन महीने की अवधि में निम्नलिखित में से किस ट्रेन में यात्रियों की संख्या न्यूनतम है?
(a) वैशाली
(b) सप्त क्रांति
(c) राजधानी
(d) शताब्दी
(e) विक्रमशिला
Q9. सभी ट्रेन से जनवरी के महीने में यात्रा करने वाले यात्रियों की औसत संख्या और फरवरी के महीनों में करने वाले यात्रियों की औसत संख्या का योग कितना है?
(a) 80 हजार
(b) 92 हजार
(c) 78 हजार
(d) 42 हजार
(e) 84 हजार
Q10. तीन महीने की अवधि में विभिन्न ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 585000
(b) 580000
(c) 590000
(d) 584000
(e) 548000
Directions (11-15): लाइन ग्राफ़ खुदरा बाजार द्वारा बेचे जाने वाले विभिन्न ब्रांडों की लागत मूल्य पर बड़े हुए अंकित मूल्य का प्रतिशत दर्शाता है.
Q11. यदि ब्रांड कुटोंस और जारा की वस्तुओं के लागत मूल्य का अनुपात 2: 3 है और इन ब्रांडों पर दी गई छूट क्रमश: 10% और 20% है तो, फिर इनके विक्रय मूल्य का अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 69 : 100
(b) 23 : 100
(c) 71 : 100
(d) 41 : 100
(e) 21 : 50
Q12. व्यपारी जारा की एक वस्तु को अंकित मूल्य पर बेच कर 2500 रुपये का लाभ अर्जित करता है. यदि व्यपारी 20% की छूट की अनुमति देने के बाद समान लाभ बनाना चाहता है, तो मूल अंकित मूल्य से कितना प्रतिशत अधिक पर इसे अंकित करना चाहिए?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 15%
(d) 30%
(e) 40%
Q13. व्यपारी ने आउटलॉ की 5 वस्तुओं और मान्यवर की 6 वस्तुओं में दोनों ब्रांडों पर 20% की छूट दी . आउटलॉ के एक वस्तु का लागत मूल्य 6000 रुपये है और मान्यवर का मूल्य आउटलॉ से 16 2/3% अधिक है. व्यपारी द्वारा दिया गया कुल लाभ कितना हैं?
(a) 140 रूपये
(b) 890 रूपये
(c) 480 रूपये
(d) 980 रूपये
(e) 540 रूपये
Q14. कैंटबिल की एक वस्तु के विक्रय मूल्य और लागत मूल्य के बीच अंतर का 1000 रुपये है. यदि व्यपारी कैंटबिल पर 14 2/7% की छूट देता है, तो समान ब्रांड की 5 वस्तुओं का लागत मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 22000 रूपये
(b) 20000 रूपये
(c) 15000 रूपये
(d) 25000 रूपये
(e) 30000 रूपये
Q15. जिमी चू की 3 वस्तुओं का लागत मूल्य मैडम की 4 वस्तुओं की लागत के बराबर है. अंकित मूल्य पर बेचे जाने पर दोनों ब्रांडों की 10 वस्तुओं की बिक्री पर व्यपारी का लाभ प्रतिशत कितना होगा (दो दशमलव अंकों तक पूर्णांकित करें)?
(a) 15.71%
(b) 19.29%
(c) 18.24%
(d) 14.28%
(e) 21.78%