Q1. पहले 6 दिनों के लिए एक व्यक्ति की औसत आय 29 रुपये है, अगले 6 दिनों के लिए यह 24रूपये है, अगले 10 दिनों के लिए यह 32रूपये है और महीने के शेष दिनों के लिए यह 30रु है. प्रतिदिन औसत आय ज्ञात कीजिये (मान लीजिये की महिना 30 दिन का है).
(a) 31.64 रूपये
(b) 30.64 रूपये
(c) 29.27 रूपये
(d) 34.27 रूपये
(e) 32.27 रूपये
Q2. एक पुरुष 60कि.मी प्रति घंटा की गति से अपनी आधी दूरी तय करता है, और शेष कि आधी दूरी बस से 30कि.मी/घंटे की गति से तय करता है और शेष दुरी साइकिल द्वारा 10 कि.मी/घंटा की गति से तय करता है. पूरी यात्रा के दौरान उसकी औसत गति ज्ञात कीजिये.
(a) 36 कि.मी/घंटा
(b) 30 कि.मी/घंटा
(c) 18 कि.मी/घंटा
(d) 24 कि.मी/घंटा
(e) 28 कि.मी/घंटा
Q3. 25रु प्रति किग्रा वाली चीनी की कितने कि.ग्रा मात्रा को 30रु प्रति कि.ग्रा वाली 30 कि.ग्रा चीनी के साथ मिलाना चाहिए ताकि मिश्रित चीनी को 30रूपये प्रति कि.ग्रा पर बेचने पर 10% का लाभ हो?
(a) 30 किलोग्राम
(b) 36 किलोग्राम
(c) 32 किलोग्राम
(d) 42 किलोग्राम
(e) 34 किलोग्राम
Q4. आकाश विषय A में 73 अंक प्राप्त करता है। वह विषय B में 56% अंक प्राप्त करता है और विषय C में x अंक प्राप्त करता है। प्रत्येक विषय के अधिकतम अंक 150 हैं। सभी तीन विषयों में मिलाकर आकाश द्वारा प्राप्त अंकों का कुल प्रतिशत 54% है। विषय C में उसने कितने अंक प्राप्त किये?
(a) 84
(b) 86
(c) 79
(d) 73
(e) 94
Q5. 5 क्रमागत विषम संख्याएँ है। यदि पहली दो विषम संख्याओं के औसत के वर्ग और अंतिम दो विषम संख्याओं के औसत के मध्य का अंतर 492 है, छोटी विषम संख्या क्या है?
(a) 37
(b) 42
(c) 41
(d) 35
(e) 39
Q6. श्री आदित्य की आयु उसकी पत्नी सुनीता की आयु की 120% है. उनके दो बच्चे हैं. परिवार की औसत आयु 20 वर्ष है यदि सुनीता की आयु 25 वर्ष है, तो बच्चों की औसत आयु कितनी है?
(a) 13 वर्ष
(b) 12.5 वर्ष
(c) 14.5 वर्ष
(d) 15 वर्ष
(e) 16 वर्ष
Q7. एक कक्षा के छात्रों का औसत वजन 51 किलोग्राम है. लड़कों और लड़कियों का अनुपात 11: 6 है. यदि लड़कियों की कुल संख्या 12 है और शिक्षक का वजन भी शामिल है, औसत वजन एक किलोग्राम से बढ़ जाता है. शिक्षक का वजन क्या है?
(a) 76 किलोग्राम
(b) 82 किलोग्राम
(c) 86 किलोग्राम
(d) 78 किलोग्राम
(e) 68 किलोग्राम
Q8. एक बल्लेबाज एक टूर्नामेंट में तीन मैच खेलता है| पहले और दूसरे मैच के मध्य रनों का क्रमिक अनुपात 5 : 4 था एवं दूसरे और तीसरे मैच के मध्य रनों का अनुपात 2 : 1 था| पहले और तीसरे मैच के मध्य 48 रनों का अंतर था| कुल तीनों मैचों में बल्लेबाज के औसत रन कितने थे?
(a) 45
(b) 58 2/3
(c) 70
(d) 40 2/3
(e) 50 1/4
Q9. सरला की वर्तमान आयु, उसके पुत्र की वर्तमान आयु का चार गुना है एवं उसके पिता की वर्तमान आयु का 4/7 है| इन तीनों की वर्तमान आय का औसत 32 वर्ष है| सरला के पिता एवं सरला के पुत्र की वर्तमान आयु के मध्य अंतर कितना है?
(a) 44 वर्ष
(b) 48 वर्ष
(c) 46 वर्ष
(d) 42 वर्ष
(e) 56 वर्ष
Q10. 40 किमी / घंटा की औसत गति के साथ, एक ट्रेन समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच जाती है. यदि यह 35 किमी/घंटा की औसत गति से यात्रा करती है, तो यह 15 मिनट देर से पहुंचती है. कुल यात्रा की दुरी कितनी है
(a) 40 किमी
(b) 70 किमी
(c) 30 किमी
(d) 80 किमी
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होगा?
Q11. 8743 + 486 ÷ 18 × 148 =?
(a) 13729
(b) 12739
(c) 12729
(d) 13279
(e) 14279
Q12. 6348 + 8515 – 695 -? = 4312 + 2162
(a) 7394
(b) 7943
(c) 7439
(d) 7434
(e) 7694
Q13. 18.6 × 3 + 7.2 – 16.5 =? + 21.7
(a) 35.7
(b) 21.6
(c) 24.8
(d) 27.6
(e) 33.6
Q14. 225 का 56% + 150 का 20% =? – 109
(a) 149
(b) 103
(c) 253
(d) 247
(e) 265
Q15. 650 का 80% –? का 25 % = 440 का 60%
(a) 1210
(b) 1024
(c) 1035
(d) 1004
(e) 1008