Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk...

Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk Exam: 24th June 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk Exam: 24th June 2018


Quantitative Aptitude for SBI Clerk Prelims 2018

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Numerical Ability quiz के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

Q1. Q1. दूध और पानी के 60 लीटर मिश्रण में, दूध और पानी का 4:1 का अनुपात है. उसमें से कुछ मात्रा निकाल ली जाती है और उतनी ही पानी की मात्रा उस मिश्रण में मिला दी जाती है. अब दूध का पानी से 1:1 का अनुपात हो जाता है. मिश्रण में मिलाये गए पानी की मात्रा ज्ञात कीजिये. 
(a) 25 लीटर
(b) 22.5 लीटर
(c) 30 लीटर
(d) 15 लीटर
(e) 16 लीटर

Q2. A और B 10,000रूपये और 15,000 रूपये की पूँजी के साथ एक व्यपार शुरू करते हैं. 6 महीने बाद B उसमें से 5000रूपये निकाल लेता है और एक नया निवेशक C अपनी राशि 18,000 रूपये निवेश करता है. एक वर्ष बाद, यदि कुल लाभ 4410 है तो B का लाभ कितना है?
(a) 1,750 रूपये
(b) 1,850 रूपये
(c) 1,600 रूपये
(d) 1,575 रूपये
(e) 1,460 रूपये

Q3. 5 पुरुषों और 4 महिलाओं में से कितने प्रकार से 5 सदस्यों की समिति का निर्माण किया जा सकता है यदि समिति में कम से कम एक महिला होनी चाहिए?
(a) 130
(b) 110
(c) 125
(d) 120
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. दो पासों को एकसाथ फेकने पर कितनी प्राय्कता है की कुल योग के रूप में 8 प्राप्त होगा?
(a) 1/12
(b) 31/36
(c) 5/36
(d) 7/36
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. एक व्यक्ति एक योजना में 4 वर्ष के लिए 8000 रूपये की राशि निवेश करता है, पहले 2 वर्षों के लिए उसे 5% प्रतिवर्ष साधारण ब्याज और अगले 2 वर्ष के लिए उसे 10% प्रतिवर्ष चक्रवृधि ब्याज प्राप्त होता है. 4 वर्ष बाद्द उसे कितना ब्याज प्राप्त होगा? 
(a) 2648 रूपये
(b) 3450 रूपये
(c) 4500 रूपये
(d) 1850 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए? 
Q6. 2,     11,     48,     243,     ?
(a) 1500
(b) 1460
(c) 1350
(d) 1480 
(e) 1490
Q7. 11,     23,     16,     18,     21,  13,   26,     ?
(a) 11
(b) 10
(c) 8
(d) 13
(e) 15
Q8. 1,     0.5,     0.5,     0.75,     1.5,     3.75,     ?
(a) 11.25
(b) 10.25
(c) 9.75
(d) 12.25
(e) 14.25
Q9. 1,     1,     3,     23,     ?
(a) 350
(b) 348
(c) 365
(d) 367
(e) 267

Q10. 9,     43,     169,     503,     ?  
(a) 1001
(b) 809
(c) 999
(d) 997
(e) 1006
Direction (Q. 11-15):  निम्न ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

दिए गए ग्राफ में एक दिन में पांच ट्रकों द्वारा तय की गई दूरी (कि.मी) में दर्शाता है.   
Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk Exam: 24th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. ट्रक A द्वारा तय की गई दूरी का ट्रक D द्वारा तय की गई दूरी से कितना अनुपात है? 

(a) 17 : 19
(b) 11 : 15
(c) 19 : 17
(d) 17 : 11
(e) 13: 15
Q12. सभी ट्रक द्वारा एकसाथ तय की गई औसत दूरी कितनी है
(a) 510 कि.मी
(b) 515 कि.मी
(c) 425 कि.मी
(d) 475 कि.मी 
(e) 450 कि.मी  
Q13. यदि ट्रक A ने दी गई दूरी को 47.5कि.मी/घंटा की औसत गति पर तय किया है. तो इसके द्वारा इस दूरी को तय करने में लिया गया समय कितना था ?
(a) 12 घंटे
(b) 10 घंटे
(c) 8 घंटे
(d) 6 घंटे
(e) 4 घंटे
Q14. ट्रक E द्वारा तय की गई दूरी ट्रक B और C द्वारा एकसाथ तय की गई दूरी के लगभग कितने प्रतिशत है? 
Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk Exam: 24th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Q15. यदि ट्रक C द्वारा दी गई दूरी तय करने में लिया गया समय 8 घंटे है, तो ट्रक की औसत गति कितनी थी?
(a) 54.75 कि.मी/घंटा
(b) 65.25 कि.मी/घंटा
(c) 52.25 कि.मी/घंटा
(d) 68.75 कि.मी/घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं 



Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk Exam: 24th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1          Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk Exam: 24th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1


               Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk Exam: 24th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk Exam: 24th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1