Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk...

Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk Exam: 17th June 2018

प्रिय उम्मीदवारों,


Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk Exam: 17th June 2018


Quantitative Aptitude for SBI Clerk Prelims 2018


आज SBI CLERK की 60 दिवसीय अध्ययन योजाना का 57वां दिन है.  संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Numerical Ability quiz के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

Q1. जब तीन सिक्कों को एकसाथ उछाला जाता है, तो कितनी प्र्याकता है की तीनो सिक्कों का समान मुख ऊपर की ओर होगा?
 (a) 1/3
 (b) 1/6
 (c) 1/4
 (d) 1/12
 (e) 1/17

Q2. राम और श्याम की वर्तमान आयु के मध्य का अनुपात 3:5 है. 6 वर्ष बाद, यह अनुपात 2:3 हो जाता है. श्याम की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 25 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 27 वर्ष
(e) 36 वर्ष

Q3. एक बैग में तीन अमरुद और पांच खुबानी हैं. दो फलों को यादृच्छिक रूप से चुना जाता है. कितनी प्र्य्कता है कि एक अमरुद है और एक खुबानी है?
(a) 11/28
(b) 17/28
(c) 13/28
(d) 15/28
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. नैना और राखी की वर्तमान आयु के मध्य का अंतर 8 वर्ष है. पांच वर्ष बाद राखी की आयु नैना की आयु के दोगुना हो जायेगी. 20 वर्ष बाद नैना की आयु क्या होगी?
(a) 28 वर्ष
(b) 27 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 23 वर्ष
(e) 24 वर्ष

Q5. साक्षी और अमन की वर्तमान आयु का अनुपात 4:7 है. 6 वर्ष बाद, यह अनुपात 2:3 हो जाएगा. अमन की वर्तमान आयु ज्ञात कीजये.
(a) 23 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 19 वर्ष
(d) 24 वर्ष
(e) 27 वर्ष

Q6. संदीप और अभिषेक की औसत आयु 18 वर्ष है. यदि नेहा अभिषेक को प्रतिस्थापित करती है, तो उनकी औसत आयु में 1 से वृद्धि होती है और जब अभिषेक संदीप को प्रतिस्थापित करता है तो औसत आयु 17 वर्ष हो जाती है. नेहा की आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 20 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 22 वर्ष
(e) 24 वर्ष

Q7. तीन सदस्य पिता, पुत्र और पुत्री की औसत आयु 26 वर्ष है. उनकी आयु का वर्तमान अनुपात 15:6:5 है. पिता और पुत्र की आयु के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये. 
(a) 25 वर्ष
(b) 27 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 23 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. एक बैग में 4 लाल झंडे, 5 नीले झंडे और कुछ काले झंडे हैं, यदि लाल झंडा चयनित करने की प्राय्कता ¼ है. तो काले झंडो की संख्या ज्ञात कीजिये. 
(a) 4
(b) 7
(c) 9
(d) 6
(e) 3

Q9. A और B की वर्तमान आयु का औसत 26 वर्ष है यदि C की वर्तमान आयु को भी मिला दिया जाए तो औसत 2 वर्ष से बढ़ जाती है. A का C की आयु से अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 4 : 5
(b) 6 : 7
(c) 7 : 5
(d) 3 : 4
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q10. 4 वर्ष पूर्व कमल और नारायण की आयु का अनुपात 4:5 था. यदि अब से 8 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 7:8 होगा. तो कमल की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये.
(a) 22 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c)  18 वर्ष
(d)  27 वर्ष
(e)  17 वर्ष

Directions (11 – 15): नीचे दिए गए प्रश्नों में दो समीकरण I और II दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर दीजिये
(a) यदि x > y
(b) यदि x < y
(c) यदि x ≤ y
(d) यदि x ≥ y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.

Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk Exam: 17th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1






     Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk Exam: 17th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1          Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk Exam: 17th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Quantitative Aptitude Quiz for SBI Clerk Exam: 17th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1