Directions (1-5): नीचे दिए गए चार्ट का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दिया गया बार चार्ट दो वर्गों A और B में उन छात्रों का प्रतिशत दिखाता है जिन्होंने एक परीक्षा में विभिन्न श्रेणी के अंक प्राप्त किए हैं।
नोट:
(i) वर्ग A और B से परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या क्रमशः 200 और 150 है
(ii) 35 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने पर अनुत्तीर्ण माना जायेगा।
Q1. दोनों वर्गों में अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 30
(b) 25
(c) 28
(d) 35
(e) 40
Q2. दोनों वर्गों में कुल छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए जिन्होंने कम से कम 50% लेकिन 60% या अधिक अंक प्राप्त नहीं किए हैं?
(a) 60
(b) 75
(c) 50
(d) 80
(e) 70
Q5. वर्ग A में कुल 280 छात्र और वर्ग B में 220 छात्र हैं। यदि प्रत्येक 4 में से 3 छात्र जो वर्ग A से परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए, परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं और प्रत्येक 7 में से 6 छात्र वर्ग B से परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं, तो दोनों वर्गों में अनुत्तीर्ण छात्रों की कुल संभावित संख्या ज्ञात कीजिए। (यदि सभी छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए हैं)।
(a) 85
(b) 90
(c) 88
(d) 82
(e) 93
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए:
Q6. 5, 7, 18, 63, 268, 1365, 8226
(a) 7
(b) 5
(c) 18
(d) 63
(e) 268
Q7. 136, 148, 168, 198, 240, 296, 366
(a) 136
(b)148
(c) 198
(d) 240
(e) 366
Q8. 268, 280, 294, 311, 333, 361, 402
(a) 311
(b) 361
(c) 402
(d) 280
(e) 294
Q9. 540, 515, 504, 492, 474, 438, 348
(a) 540
(b) 515
(c) 492
(d) 474
(e) 348
Q10. 292, 291, 295, 268, 284, 161
(a) 292
(b) 284
(c) 291
(d) 268
(e) 161
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q11. 1620 ÷ 45+ 8836÷ (47)² = ?
(a) 50
(b) 42
(c) 48
(d) 40
(e) 45
Q12. (12)² + (29)² – {(425+ 655) ÷ (6)³} = ?
(a) 1030
(b) 980
(c) 1065
(d) 1090
(e) 1025
Q13. 3875 ÷(5)³ = ? -{(24)²÷48}
(a) 45
(b) 49
(c) 41
(d) 47
(e) 43
Q15. (? ÷18)×6=320% of 60
(a) 560
(b) 568
(c) 554
(d) 576
(e) 578
Solutions