Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 30 अप्रैल, 2021- SI & CI and Partnership

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 30 अप्रैल, 2021- SI & CI and Partnership | Latest Hindi Banking jobs_3.1SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 30 अप्रैल, 2021- SI & CI and Partnership | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q2. A और B कुछ राशि के साथ एक व्यापार आरम्भ करते हैं, 9 महीने के बाद B व्यापार छोड़ देता है और C, 12,000 रु के साथ व्यापार में प्रवेश करता है और वर्ष के अंत तक व्यापार में बना रहता है। एक वर्ष बाद A, B और C क्रमश: 48रु, 48रु और 24 रु प्राप्त करते हैं। व्यापार आरम्भ करने के लिए A और B द्वारा निवेश की गई राशि का योग ज्ञात कीजिए। 

(a) 8,000

(b) 10,000

(c) 15,000

(d) 12,000

(e) 14,000

Q3. सतीश 14000 रु आंशिक रूप से एक योजना A में निवेश करता है जिस पर चक्रवृद्धि ब्याज की 20% दर प्रस्तावित है एवं शेष राशि योजना B में निवेश करता है जिस पर साधारण ब्याज की 25% दर प्रस्तावित है। योजना B में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए यदि 2 वर्षों बाद अर्जित कुल ब्याज 6640 रु. है।. 
(a) 6000
(b) 7000
(c) 8000
(d) 9000
(e) 10,000

Q4. A और B क्रमशः 2500 रुपये और 3500 रुपये के साथ एक कार्य शुरू करते हैं। 4 महीने के बाद C, 4500 रुपये के साथ कार्य में शामिल हो जाता है । वर्ष के अंत में, C को लाभांश के रूप में 900 रूपये प्राप्त होते हैं, तो B और A द्वारा प्राप्त लाभ के बीच में कितना अंतर है? 
(a) Rs. 600
(b) Rs. 300
(c) Rs. 1200
(d) Rs. 1500
(e) Rs. 800

Q5. संजय 28000 रुपये की राशि आंशिक रूप से योजना A में निवेश करता है, जिस पर 15% की वार्षिक दर से साधारण ब्याज प्रदान किया जाता है और शेष राशि को योजना B में निवेश करता है, जिस पर 18% की वार्षिक दर से साधारण ब्याज प्रदान किया जाता है। यदि एक वर्ष बाद वह कुल ब्याज के रूप में 4680 रुपये अर्जित करता है। तो योजना B में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिये। 
(a) 12,000
(b) 13,000
(c) 14,000
(d) 15,000
(e) 16,000

Q6. A, B, C और D क्रमश: 12,000 रुपये, 15,000 रुपये, 18,000 रुपये और 21,000 रुपये का निवेश करके एक व्यवसाय शुरू करते हैं। D, C और B, व्यवसाय शुरू करने के क्रमश: 3 महीने, 6 महीने और 9 महीने के बाद व्यवसाय छोड़ देते हैं। एक वर्ष बाद 800 रुपये के कुल लाभ में से C का लाभांश कितना होगा? 

(a) 178 रुपये

(b) 188 रुपये

(c) 182 रुपये

(d) 192 रुपये

(e) 198 रुपये


Q7. भव्य ने 2675 रु. की पूँजी के साथ एक व्यवसाय आरंभ किया और अन्य व्यक्ति योगेश कुछ महीने बाद 1800 रु. की पूँजी के साथ उसमें शामिल हो गया, यदि 3144 रु. के कुल वार्षिक लाभ में से, भव्य का हिस्सा 2568 रु. था, तो भव्य के कितने महीने बाद योगेश व्यवसाय में शामिल हुआ? 

(a) 12 महीने

(b) 9 महीने

(c) 10 महीने

(d) 8 महीने

(e) 4 महीने


Q8. एक निश्चित धनराशि पर 8% की वार्षिक दर से 2 वर्षों का साधारण ब्याज, समान राशि पर 10% की वार्षिक दर से 2 वर्षों के चक्रवृद्धि ब्याज से 225 रु. कम है। वह राशि है: 
(a) Rs. 3200
(b) Rs. 4200
(c) Rs. 4000
(d) Rs. 3600
(e) Rs. 4500

Q9. यदि एक निश्चित धनराशि पर तीन वर्षों का साधारण ब्याज 450 रु. है और समान राशि पर समान दर से 2 वर्षों का चक्रवृद्धि ब्याज 309 रु. है, तो निवेश किया गया मूलधन कितना है? (रु. में) :
(a) Rs. 3000
(b) Rs. 1875
(c) Rs. 1500
(d) Rs. 2250
(e) Rs. 2500

Q10. अमन 18000 रु की राशि आंशिक रूप से 15% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पेशकश करने वाली योजना ‘A’ में और शेष राशि 25% की वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पेशकश करने वाली योजना ‘B’ में निवेश करता है। 2 वर्षों के बाद, उसे ब्याज के रूप में 7725 रु प्राप्त होते  हैं। योजना ‘B’ में निवेश की गई राशि, योजना ‘A’ में निवेश की गई राशि से कितने प्रतिशत कम या अधिक है?
(a) 25%
(b) 20%
(c) 15%
(d) 50%
(e) 30%

Q11. भव्य 8000 रुपये की राशि को 10% की वार्षिक दर से 3 वर्ष के लिए उधार देने के लिए स्वीकृति देता है, लेकिन उधार देते समय वह कम राशी उधार देता है जिससे उसका कुल लाभ 450 रुपये कम हो जाता है। आरंभिक मूल्य से कम की गई राशि ज्ञात कीजिये। (रुपये में)
(a) 6500
(b) 2000
(c) 1500
(d) 4000
(e) 2500

Q12.  A, B और C साझेदारी करते हैं, एक वर्ष के लिए A, X+8000 निवेश करता है, B, 2X+2000 निवेश करता है और C, 3X + 4000 निवेश करता है। यदि 16000 के कुल लाभ में से B का हिस्सा 4000 है, तो A और C के निवेश में अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 4000
(b) 5000
(c) 6000
(d) 2000
(e) 7000

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 30 अप्रैल, 2021- SI & CI and Partnership | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q14. अमन स्कीम ‘A’ में (X –1000) रु. निवेश करता है, जो चक्रवृद्धि ब्याज पर 30% वार्षिक दर की पेशकश करती है और स्कीम ‘B’  में (X + 1000) रु. निवेश करता है, जो साधारण ब्याज पर 20% वार्षिक दर की पेशकश करती है। यदि वह 2 वर्ष के अंत में 5160 रु. ब्याज के रूप में अर्जित करता है, तो उसके द्वारा स्कीम ‘B’  में निवेश की गयी राशि कितनी है? 
(a) 4,000
(b) 5,000
(c) 6,000
(d) 7,000
(e) 8,000

Q15. ऋतू और प्रिया एक व्यापार में 7 : 8 के अनुपात में निवेश करती हैं। उन्हें 34450 रु का वार्षिक लाभ प्राप्त होता है। यदि ऋतु 9 महीने के अंत में अपनी पूरी राशि निकाल लेती है तो उनके लाभ के हिस्से के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?  
(a) Rs 6400
(b) Rs 8180
(c) Rs 7150
(d) Rs 6400
(e) Rs 7560

Solutions

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 30 अप्रैल, 2021- SI & CI and Partnership | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 30 अप्रैल, 2021- SI & CI and Partnership | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 30 अप्रैल, 2021- SI & CI and Partnership | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 30 अप्रैल, 2021- SI & CI and Partnership | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 30 अप्रैल, 2021- SI & CI and Partnership | Latest Hindi Banking jobs_10.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 30 अप्रैल, 2021- SI & CI and Partnership | Latest Hindi Banking jobs_11.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 30 अप्रैल, 2021- SI & CI and Partnership | Latest Hindi Banking jobs_12.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 30 अप्रैल, 2021- SI & CI and Partnership | Latest Hindi Banking jobs_13.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 30 अप्रैल, 2021- SI & CI and Partnership | Latest Hindi Banking jobs_16.1