Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022-...

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022- 29th October

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आयुष की दो पुत्रियां (स्नेहा और नेहा) और दो पुत्र (विवेक और विकास) हैं। आयुष की वर्तमान आयु, दोनों पुत्रों की वर्तमान आयु के योग और दोनों पुत्रियों की वर्तमान आयु के योग के 125% के बराबर है। 8 वर्ष पहले, विकास, स्नेहा से 20 वर्ष बड़ा था, स्नेहा जो उस समय अपनी बहन से 16 वर्ष छोटी थी। 10 वर्ष पहले, आयुष की आयु का उस समय विवेक की आयु से अनुपात 3: 1 था।

Q1. चार वर्ष बाद नेहा की आयु का, दस वर्ष बाद विवेक की आयु से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 1 : 1
(d) 3 : 2
(e) 2 : 3

Q2. सभी पांच सदस्यों की वर्तमान आयु का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 39.6 वर्ष
(b) 39.4 वर्ष
(c) 38.8 वर्ष
(d) 38.4 वर्ष
(e) 39.2 वर्ष

Q3. विवेक और विकास की मिलाकर वर्तमान आयु के योग तथा स्नेहा और नेहा की मिलाकर वर्तमान आयु के योग के बीच अंतर कितना है?
(a) 14 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 20 वर्ष
(e) 12 वर्ष

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022- 29th October | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5. यदि चार वर्ष पहले आयुष की पत्नी की आयु का, चार वर्ष पहले उसकी सबसे बड़ी संतान की आयु से अनुपात 5: 3 था तो 15 वर्ष बाद आयुष की आयु और उसकी पत्नी की आयु के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 4 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
(e) 8 वर्ष

Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा-

Q6. 432, 444, 460, 482, 508, ?
(a) 532
(b) 540
(c) 572
(d) 516
(e) 550

Q7. 112, 56, 224, 28, 448, ?
(a) 14
(b) 16
(c) 12
(d) 24
(e) 7

Q8. 18, 8, 30, 20, 42, ?
(a) 38
(b) 36
(c) 28
(d) 32
(e) 30

Q9. 8, 6, 8, 14, 30, ?
(a) 75
(b) 76
(c) 77
(d) 78
(e) 79

Q10. 200, 270, 360, 472, 608, ?
(a) 690
(b) 710
(c) 770
(d) 840
(e) 774

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022- 29th October | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Solutions:

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022- 29th October | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

prime_image