TOPIC: Mixed DI and Caselet
Directions (1-5): दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
अरुण और वीर ने क्रमशः 60,000 रुपये और 90,000 रुपये का निवेश किया। अरुण ने 15 महीने के लिए निवेश किया जबकि वीर ने 8 महीने के लिए निवेश किया और अरुण और वीर के लाभ हिस्से के बीच का अंतर 10000 रुपये है। अरुण ने अपने लाभ के हिस्से को 20% प्रति वर्ष की दर पर 1.5 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया और प्राप्त राशि से उसने एक बाइक खरीदी। वीर ने दो लैपटॉप L₁ और L₂ (दोनों लैपटॉप की कीमत समान है) उस राशि से खरीदे जो उसने अपने लाभ के हिस्से को 2 वर्ष के लिए साधारण ब्याज पर 15% प्रति वर्ष निवेश करने के बाद प्राप्त की थी। वीर ने L₁ और L₂ को क्रमशः 10% और 15% लाभ पर बेचा जबकि अरुण ने अपनी बाइक को 5% हानि पर बेचा।
Q1. वीर ने 4 वर्ष के लिए साधारण ब्याज पर 10% प्रति वर्ष की दर से एक योजना में धन (जो उसे उन दो लैपटॉप के लाभ से प्राप्त होता है) का निवेश किया। उसे कितना ब्याज मिला?
(a) 2800 रुपये
(b) 2600 रुपये
(c) 2500 रुपये
(d) 2750 रुपये
(e) 3000 रुपये
Q2. यदि बाइक की कीमत में प्रतिवर्ष 15% की गिरावट आती है, तो 2 वर्ष बाद बाइक की कीमत क्या होगी?
(a) 47,685 रुपये
(b) 49,675 रुपये
(c) 48,025 रुपये
(d) 47,515 रुपये
(e) 48,195 रुपये


Q14. M/R का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 84.5
(b) 88.5
(c) 86.4
(d) 90.6
(e) 80.4
Q15. यदि 3800 रुपये पर ‘X’% और (X – 5)% की दो क्रमागत छूट देने के बाद किसी वस्तु का विक्रय मूल्य (M + P) रुपये है, तो 2X का मान ज्ञात कीजिए। (बेचने पर कुछ लाभ कमाया जाता है)
(a) 40
(b) 50
(c) 25
(d) 30
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:









RRB Group D 2025 Court Case Update: RRB ...
SBI Clerk Prelims Result 2025: कब आएगा र...
SBI Clerk Score Card 2025: देखें Junior ...


