Directions (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला के प्रश्नों में गलत पद ज्ञात कीजिए।
Q1. 5, 13, 29, 61, 125, 255, 509
(a) 125
(b) 509
(c) 13
(d) 61
(e) 255
Q2. 7200, 1200, 6000, 1800, 4500, 2250, 2250
(a) 7200
(b) 1800
(c) 6000
(d) 2250
(e) 1200
Q3. 4000, 3424, 3024, 2768, 2624, 2560, 2524
(a) 3424
(b) 2768
(c) 2524
(d) 2560
(e) 3024
Q4. 80, 40, 60, 180, 525, 2362.5, 12993.75
(a) 180
(b) 40
(c) 80
(d) 2362.5
(e) 525
Q5. 24, 68, 120, 210, 336, 504, 720
(a) 504
(b) 210
(c) 24
(d) 68
(e) 336
Directions (6-10): नीचे दिए गए चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
नीचे दर्शाया गया पाई-चार्ट एक विशेष शहर के कुल दर्शकों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है, जो विभिन्न खेलों को पसंद करते हैं।
Q6. बैडमिंटन और कबड्डी के मिलाकर कुल दर्शक, क्रिकेट और हॉकी के मिलाकर कुल दर्शकों के कितने प्रतिशत हैं?
(a) 70%
(b) 75%
(c) 80%
(d) 65%
(e) 60%
Q7. फुटबॉल और टेनिस के मिलाकर कुल दर्शकों का, क्रिकेट के कुल दर्शकों से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 17:12
(b) 11:15
(c) 15:11
(d)12:17
(e) 13:18
Q8. बैडमिंटन और टेनिस के मिलाकर कुल दर्शकों का केंद्रीय कोण ज्ञात कीजिये-
(a) 79.2˚
(b) 136.8˚
(c) 115.2˚
(d) 126˚
(e) 133.2˚
Q9. कुल हॉकी दर्शकों में से, पुरुष और महिला प्रेमी क्रमशः 9: 6 के अनुपात में हैं, तो हॉकी के पुरुष और महिला दर्शकों के बीच अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 524
(b) 484
(c) 336
(d) 504
(e) 472
Q10. क्रिकेट और फुटबॉल के मिलाकर कुल दर्शक, बैडमिंटन और टेनिस के मिलाकर कुल दर्शकों की तुलना में कितने अधिक/कम हैं?
(a) 160
(b) 140
(c) 180
(d) 200
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित आँकड़ों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। डेटा दो अलग-अलग कॉलेज के सभी छात्रों को दिखाता है, छात्र या तो जिम या योग में शामिल हुए। दिए गए किसी भी कॉलेज का कोई भी छात्र दोनों गतिविधियों पर शामिल नहीं हुआ।
कॉलेज N से जिम में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 80 है। कॉलेज M से जिम में शामिल होने वाले और कॉलेज N से योग में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या का अनुपात क्रमशः 7:5 है। कॉलेज M से छात्रों की कुल संख्या 149 है। कॉलेज M से योग में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या कॉलेज N से जिम में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या का 55% है।
Q11. कॉलेज M से जिम में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या, कॉलेज N से योग में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 60%
(b) 55%
(c) 50%
(d) 40%
(e) 30%
Q12. कॉलेज N से जिम में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या का कॉलेज M से योग में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 19:11
(b) 18:19
(c) 22:15
(d) 20:19
(e) 20:11
Q13. कॉलेज N और M से जिम में शामिल होने वाले लड़कों की संख्या का लड़कियों की संख्या से अनुपात क्रमशः 5:3 और 8:7 है। कॉलेज M और N से जिम में शामिल होने वाले लड़कों की संख्या का समान कॉलेजों से लड़कियों की संख्या से अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 22
(b) 25
(c) 18
(d) 27
(e) 12
Q14. दोनों कॉलेजों से जिम में शामिल होने वाले छात्रों की कुल संख्या और योग में शामिल होने वाले छात्रों की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 62
(b) 70
(c) 54
(d) 58
(e) 66
Q15. कॉलेज P से योग में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या, कॉलेज M की तुलना में 25% अधिक है। कॉलेज N से योग में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या, कॉलेज P से योग में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 132%
(b) 128%
(c) 125%
(d) 136%
(e) 140%
Solutions: