Q1. साधारण ब्याज पर निवेश की गई एक धनराशि 3 वर्ष और 4 महीने में स्वयं की दुगनी हो जाती है, तो ज्ञात कीजिए कि समान दर पर यह धनराशि कितने समय में (वर्षो में) सात गुना हो जाएगी?
(a) 20
(b) 18
(c) 15
(d) 21
(e)24
Q2. सोहेल एक योजना में 5000 रुपए निवेश करता है, जो साधारण ब्याज की 10% दर प्रस्तावित करती है। यदि समान धनराशि को एक अन्य योजना में 2 वर्षों के लिए निवेश किया जाता है, जो साधारण ब्याज की 15% दर प्रस्तावित करती है, तो इससे 2000 रुपए अधिक प्राप्त होते हैं। पहली योजना में निवेश की गयी राशि की समयावधि (वर्षों में) ज्ञात कीजिये।
(a) 2.5
(b) 4
(c) 3
(d) 1.5
(e) 2
Q3. एक व्यक्ति R% वार्षिक दर पर दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर 1600 रुपए निवेश करता है और 2304 रुपए की राशि प्राप्त करता है। यदि व्यक्ति (R – 8)% की दर पर समान अवधि के लिए साधारण ब्याज पर समान राशि निवेश करता है, तो उसे प्राप्त होने वाला ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) 384 Rs.
(b) 324 Rs.
(c) 316 Rs.
(d) 372 Rs.
(e) 306 Rs.
Q4. एक निश्चित राशि को साधारण ब्याज पर निश्चित समय और निश्चित दर पर निवेश किया जाता है। 2 वर्षों के बाद, प्राप्त राशि 24000 रुपए है और 5 वर्षों के बाद 30000 रुपए की कुल राशि प्राप्त होती है। आरम्भ में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए।
(a) Rs.25000
(b) Rs.20000
(c) Rs.40000
(d) Rs.30000
(e) Rs.35000
Q5. अनुराग दो बैंकों से साधारण ब्याज पर कुल 15000 रुपए की राशि उधार लेता है। यदि दोनों बैंक प्रति वार्षिक रूप से 12% और 20% की ब्याज दर लेते हैं और अनुराग 1 वर्ष पूरा होने पर कुल ब्याज के रूप में 2560 रुपए का भुगतान करता है, तो उसके द्वारा 20% की प्रति वार्षिक दर पर उधार ली गई राशि ज्ञात कीजिये।
(a) Rs.7500
(b) Rs.8000
(c) Rs.5500
(d) Rs.7000
(e) Rs.9500
Q6. यदि एक निश्चित धनराशि पर तीन वर्षों का साधारण ब्याज 450 रुपए है और समान राशि पर समान दर से 2 वर्षों का चक्रवृद्धि ब्याज 309 रुपए है, तो निवेश किया गया मूलधन कितना है? (रु. में) :
(a) Rs. 3000
(b) Rs. 1875
(c) Rs. 1500
(d) Rs. 2250
(e) Rs. 2500
Q7. एक राशि दो वर्ष में 12375 रुपये और 4 वर्ष में 27843.75 रुपये हो जाती है, तो वह राशि ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 5000
(b) Rs. 5500
(c) Rs. 6000
(d) Rs. 6500
(e) Rs. 4500
Q8. एक निश्चित राशि पर 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज 1782 रुपए है और समान राशि पर समान ब्याज से 2 वर्ष में साधारण ब्याज 1620 रुपए है। राशि ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 5500
(b) Rs 4500
(c) Rs 4050
(d) Rs 5025
(e) Rs 4000
Q9. यदि ब्याज की समान दर पर दो वर्षों के लिए 2000 रुपए पर साधारण ब्याज और 1600 रुपए पर चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य अंतर 64 रुपए है, तो ब्याज दर ज्ञात कीजिए।
(साधारण ब्याज > चक्रवृद्धि ब्याज)
(a) 5%
(b) 10%
(c) 20%
(d) 8.5%
(e) 12.5%
Q10. अरुण 20% प्रति वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर तीन वर्ष के लिए 10,000 रुपए निवेश करता है। यदि 1 और 3 वर्ष में ब्याज की गणना वार्षिक रूप से की जाती है और दूसरे वर्ष में ब्याज की गणना अर्द्ध वार्षिक रूप से की जाती है, तो तीन वर्षों में अरुण द्वारा प्राप्त कुल ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 7554
(b) Rs 7424
(c) Rs 7868
(d) Rs 7262
(e) Rs 7343
Q11.एक राशि पर 20% वार्षिक दर से संयोजित प्रथम 1.5 वर्षों में प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज और समान राशि पर अर्धवार्षिक संयोजित समान दर से अंतिम 1.5 वर्षों में अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर 715 रुपए है, तो वह राशि ज्ञात कीजिये।
(a) Rs. 66,000
(b) Rs. 65,000
(c) Rs. 64,500
(d) Rs. 65,500
(e) Rs. 67,500
Q12. दीपक ने 47000 रुपये में से, दो वर्षों के लिए कुछ राशि साधारण ब्याज पर और शेष राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश की। यदि वार्षिक संयोजित करने पर साधारण ब्याज की दर 12% प्रति वर्ष और चक्रवृद्धि ब्याज की दर 15% प्रति वर्ष है और चक्रवृद्धि ब्याज, साधारण ब्याज से 532.5 रुपये अधिक है, तो दीपक द्वारा चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश की गयी धनराशि ज्ञात कीजिये।
(a) Rs.23000
(b) Rs.22000
(c) Rs.21000
(d) Rs.25000
(e) Rs.24000
Q13. धरम ने दो वर्षों के लिए, दो योजनाओं में 10000 रुपये निवेश किये और दोनों योजनायें R% साधारण ब्याज पेश करती है। यदि दोनों योजनाओं पर अर्जित साधारण ब्याज के बीच 480रुपये का अंतर है और दोनों योजनाओं से अर्जित ब्याज का अनुपात 3 : 2 है। तो, R का मान ज्ञात कीजिये।
(a) 15 %
(b) 10 %
(c) 20 %
(d) 16 %
(e) 12%
Q14. 8000 रु. की धनराशि को साधारण ब्याज पर दो भागों क्रमश: 20% और 10% पर ऋण दिया जाता है। यदि एक वर्ष के बाद ब्याज के रूप में 1150 रुपए प्राप्त होते हैं तो 20% प्रति वर्ष पर ऋण दी गई राशि ज्ञात कीजिए।
(a) Rs.3000
(b) Rs.5000
(c) Rs.3500
(d) Rs.4500
(e) Rs. 4200
Q15. A ने B को 20% प्रतिवर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर 12000 रुपए उधार दिए और पहले वर्ष के अंत में B ने समान दर पर चक्रवृद्धि ब्याज पर A से ‘x’ रुपए अधिक उधार लिए। यदि दूसरे वर्ष के अंत में, B ने A को कुल 20400 रुपये का भुगतान किया, तो x का मान ज्ञात कीजिए।
(a) Rs.2400
(b) Rs.2000
(c) Rs.3600
(d) Rs.2600
(e) Rs.4000
Solutions