Directions (1-5): दी गई तालिका के आधार पर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
यह तालिका 5 गाँवों और वर्ष 2000 में प्रत्येक गाँव में कुल जनसंख्या एवं पुरुषों, महिलाओं तथा ट्रांसजेंडर के प्रतिशत को दर्शाती है। कुछ आंकड़े लुप्त हैं, दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए लुप्त आंकड़े ज्ञात कीजिए।
Q1. यदि वर्ष 2000 में गाँव P में महिलाओं और ट्रांसजेंडर की जनसंख्या का अनुपात 3 : 7 है और वर्ष 2001 में गाँव P में महिलाओं की संख्या में वर्ष 2000 की तुलना में 20% की वृद्धि हुई। तो वर्ष 2001 में गाँव P में पुरुषों और ट्रांसजेंडर की कुल संख्या ज्ञात कीजिए ताकि वर्ष 2001 में कुल जनसंख्या वर्ष 2000 के समान हो।
(a) 1752
(b) 1852
(c) 2752
(d) 3200
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. यदि वर्ष 2000 में गाँव R में ट्रांसजेंडर की संख्या 180 है। तथा वर्ष 2000 में गाँव S में पुरुषों और महिलाओं का अनुपात 1:2 है, तो गाँव R और गाँव S में पुरुषों की संख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 96
(b) 86
(c) 76
(d) 55
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि वर्ष 2000 में गाँव Q और गाँव R की मिलाकर कुल जनसंख्या, वर्ष 2000 में गाँव P की कुल जनसंख्या से 25% अधिक है। तथा वर्ष 2000 में गाँव Q और गाँव R की कुल जनसंख्या का अनुपात 2 : 3 है। तो वर्ष 2000 में गाँव Q में पुरुष जनसंख्या का, गाँव R में ट्रांसजेंडर जनसंख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 9 : 8
(b) 8 : 9
(c) 2 : 3
(d) 3 : 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि वर्ष 2000 में गाँव S के पुरुषों का, वर्ष 2000 में गाँव P की महिलाओं से अनुपात 2 : 5 है और गाँव P में वर्ष 2001 में ट्रांसजेंडर की जनसंख्या में वर्ष 2000 की तुलना में 20% की वृद्धि होती है। तो वर्ष 2001 में गाँव P में ट्रांसजेंडर की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 2000
(b) 1200
(c) 1500
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि वर्ष 2000 में गाँव R की कुल जनसंख्या का, गाँव T की कुल जनसंख्या से अनुपात 5: 4 है। तो वर्ष 2000 में गाँव T में पुरुषों की संख्या, वर्ष 2000 में गाँव R में ट्रांसजेंडरों की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 5.667%
(b) 12%
(c) 10%
(d) 3.334%
(e) 6.667%
Directions (6-10): नीचे दी गई तालिका पांच वर्षों में सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की कुल संख्या, परीक्षा में उपस्थित होने वाले आवेदकों का प्रतिशत, टियर I और टियर II में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों का प्रतिशत दर्शाती है। लाइन ग्राफ सीडीएस परीक्षा में चयनित आवेदकों का प्रतिशत दर्शाता है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नोट – टियर I में उत्तीर्ण सभी आवेदक टियर II के लिए उपस्थित हुए हैं।
Q7. वर्ष 2013 और 2016 में मिलाकर अंतिम चयन प्राप्त करने वाले आवेदकों की संख्या एवं वर्ष 2014 और 2015 में मिलाकर अंतिम चयन प्राप्त करने वाले आवेदकों की संख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 5
(b) 8
(c) 3
(d) 6
(e) 11
Q8. वर्ष 2017 में टियर II में उत्तीर्ण होने वाले लेकिन अंतिम चयन प्राप्त न करने वाले आवेदकों का, वर्ष 2014 में टियर I में उत्तीर्ण होने वाले लेकिन टियर II में उत्तीर्ण न होने वाले आवेदकों से अनुपात कितना है?
(a) 7 : 20
(b)7 : 22
(c)7 : 19
(d)7 : 18
(e)7 : 16
Q10. वर्ष 2014, 2016 और 2017 में मिलाकर टियर I में उत्तीर्ण न होने वाले आवेदकों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 10390
(b) 10590
(c) 10490
(d) 10290
(e) 10190
Directions (11-15): नीचे दिया गया पाई चार्ट वर्ष 2015 में एक ही राज्य के भिन्न विद्यालयों में उपस्थित विद्यार्थियों का प्रतिशत दर्शाता है।
साथ ही नीचे दी गई तालिका, वर्ष 2015 में समान राज्यों में भिन्न विद्यालयों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत एवं उत्तीर्ण लड़कों का उत्तीर्ण लड़कियों से अनुपात को दर्शाती है।
Q11.यदि विद्यालय JPC में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी 2176 है। तो विद्यालय CCS में उत्तीर्ण लड़कों और लड़कियों के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 92
(b) 144
(c) 72
(d) 128
(e) 115
Q12. यदि विद्यालय NNA में उत्तीर्ण लडकें 120 है। तो विद्यालय RPS में उत्तीर्ण लडकियां, विद्यालय NNA में उत्तीर्ण लड़कों से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 100%
(b) 200%
(c) 50%
(d) 150%
(e) 80%
Q13. यदि विद्यालय CCS और JPC में उपस्थित विद्यार्थियों के मध्य का अंतर 1500 है, तो RPS, GPS और NNA विद्यालयों के उत्तीर्ण लड़कों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 275
(b) 250
(c) 325
(d) 225
(e) 260
Solutions: