Direction (1 – 5): नीचे दिया गया बार चार्ट एक दुकानदार द्वारा बेची गई पांच अलग-अलग वस्तुओं पर मार्कअप% और छूट% दिखाता है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. यदि वस्तु ‘P’ के विक्रय मूल्य का वस्तु ‘T’ के विक्रय मूल्य से अनुपात 1: 1 है, तो वस्तु ‘P’ के क्रय मूल्य का वस्तु ‘T’ के क्रय मूल्य से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 9 : 5
(b) 9 : 11
(c) 7 : 9
(d) 9 : 7
(e) 9 : 4
Q2. वस्तु ‘Q’ का लागत मूल्य वस्तु ‘R’ के लागत मूल्य से 100 रुपये अधिक है जबकि वस्तु ‘Q’ का अंकित मूल्य वस्तु ‘R’ के अंकित मूल्य से 260 रुपये अधिक है। वस्तु ‘Q’ और वस्तु ‘R’ के विक्रय मूल्य के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 28
(b) 24
(c) 36
(d) 18
(e) 48
Q3. यदि दुकानदार वस्तु ‘S’ को बेचने पर 48 रुपये का लाभ अर्जित करता है, तो वस्तु ‘S’ का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a) 1348
(b) 1344
(c) 1364
(d) 1324
(e) 1304
Q4. वस्तु ‘Q’ का विक्रय मूल्य वस्तु ‘R’ के विक्रय मूल्य से 68.75% अधिक है, तो वस्तु ‘Q’ का क्रय मूल्य वस्तु ‘R’ के क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 125%
(b) 75%
(c) 150%
(d) 112.5%
(e) 100%
Q5.निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु दूसरे अधिकतम लाभ पर बेची जाती है यदि प्रत्येक वस्तु का लागत मूल्य समान है?
(a) P
(b) S
(c) T
(d) R
(e) Q
Direction (6 – 10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा:
Q6. 12, 7, 8.5, 14.75, ?, 83
(a) 30
(b) 24
(c) 32
(d) 36
(e) 48
Q7. 12, 78, 395, 1584, 4755, ?
(a) 9512
(b) 9516
(c) 9518
(d) 9520
(e) 9580
Q8. 26, 53, 214, 1287, 10300, ?
(a) 95000
(b) 100005
(c) 103000
(d) 101005
(e) 103005
Q9. 4187, 2857, 2129, 1787, 1663, ?
(a) 1647
(b) 1642
(c) 1627
(d) 1637
(e) 1630
Q10. 27, 27, 54, 18, 72, ?
(a) 19.6
(b) 16.8
(c) 18.8
(d) 12.8
(e) 14.4
Q11. यदि एक बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल और कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल क्रमश: 330 वर्ग मीटर और 1023 वर्ग मीटर है। बेलन की त्रिज्या से ऊंचाई का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 10 : 7
(b) 7 : 5
(c) 21 : 10
(d) 21 : 5
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. A ने 50000 रुपये के साथ एक व्यवसाय शुरू किया और कुछ महीने बाद B 60000 रुपये के साथ व्यापार में शामिल हो गया। फिर से, कुछ महीने बाद C 75000 रुपये के साथ व्यापार में शामिल हो गया। वर्ष के अंत में C को 33550 रुपये के कुल लाभ में से 9150 रुपये प्राप्त होते हैं और A और B का लाभ हिस्सा बराबर है। ज्ञात कीजिए कि B के व्यवसाय में शामिल होने के कितने महीने बाद C शामिल हुआ था?
(a) 4 महीने
(b) 6 महीने
(c) 10 महीने
(d) 3 महीने
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: