Directions (1–5): नीचे दिए गए दंड आलेख में लॉकडाउन अवधि के दौरान एक व्यक्ति द्वारा खरीदी गई छह अलग-अलग वस्तुओं (किलो में) की मात्रा को दर्शाया गया है। डेटा को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. यदि एक किलो चीनी और एक किलो नमक की कीमत का योग 84 रुपये है और एक किलो चीनी और एक किलो नमक की कीमत का अनुपात 11:10 है। तो,
व्यक्ति द्वारा खरीदी गयी चीनी और नमक की कुल कीमत के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 220 रुपये
(b) 240 रुपये
(c) 260 रुपये
(d) 300 रुपये
(e) 280 रुपये
Q2. यदि चाय की कुल कीमत 900 रुपये और चावल की 1500 रुपये है, तो एक किलो चाय की कीमत, चावल की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 0%
(b) 20%
(c) 5%
(d) 10%
(e) 15%
Q3. यदि एक किलो दाल और एक किलो तेल की कीमत क्रमशः 63 रुपये और 42 रुपये है, तो दाल की कुल कीमत का तेल की कुल कीमत से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 13:25
(b) 1:2
(c) 3:5
(d) 18:25
(e) 12:13
Q4. व्यक्ति द्वारा एक साथ खरीदी गई चीनी और नमक की कुल मात्रा, व्यक्ति द्वारा खरीदे गए चावल और दाल की कुल मात्रा का कितना प्रतिशत है?
(a) 87⅓%
(b) 83⅓%
(c) 74%
(d) 92%
(e) 64⅓%
Q5. यदि एक किलो नमक, एक किलो चावल और एक किलो तेल की कीमत क्रमश: 56 रुपये, 32 रुपये और 40 रुपये है, तो व्यक्ति द्वारा खरीदे गए तेल, नमक और चावल की कुल कीमत ज्ञात कीजिए?
(a) 2000 रुपये
(b) 2800 रुपये
(c) 2200 रुपये
(d) 1800 रुपये
(e) 2600 रुपये
Directions (6–10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आयेगा:
Q6. 42, 212, 334, 416, 466, ?
(a) 492
(b) 496
(c) 494
(e) 498
(d) 502
Q7. 244, 187, 140, 103, ?, 59
(a) 77
(b) 74
(c) 76
(d) 81
(e) 83
Q8. 48, ?, 756, 1890, 2835, 1417.5
(a) 192
(b) 216
(c) 208
(d) 212
(e) 204
Q9. 6, 35, 144, 435, ?, 873
(a) 856
(b) 882
(c) 844
(d) 852
(e) 872
Q10. 26, ?, 22, 26, 18, 22, 14
(a) 26
(b) 24
(c) 28
(d) 32
(e) 30
Directions (11–15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर लगभग कितना मान आना चाहिए-
Q12. ? × (44.01 % of 750.01 + 110.01) = 87.99% of 2499.98
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 5
(e) 6
Q15. ? % of 639.98 + 40.03% of 279.99 = (19.99)²
(a) 25
(b) 50
(c) 35
(d) 45
(e) 40
Solutions: