Q1. विकास और मोहित बिंदु A से बिंदु Q की ओर चलना शुरू करते हैं। A और Q के बीच की दूरी 9 किमी है। यदि मोहित 4 मिनट के बाद शुरू करता है,तो वह बिंदु Q से 1 किमी दूर विकाश से उस समय मिलेंगे जब विकास बिंदु Q पर पहुंचकर बिंदु A की ओर लौट रहा है और विकास 6 मिनट में 1 किमी की दूरी तय कर सकता है। मोहित की गति किमी प्रति मिनट में ज्ञात कीजिए।
(a) 1/7
(b) 1/8
(c) 1/9
(d) 1/6
(e) 1/12
Q2. सतीश ने बिंदु A से बिंदु B तक पहुँचने के लिए एक नाव में चलना शुरू किया। 6.5 घंटे के बाद वह केवल 20% दूरी तय करता है और बिंदु M पर पहुँचता है। अब, सतीश बिंदु M से शुरू करता है तथा A और B के मध्य बिंदु पर पहुँचता है और 29.25 घंटे में M पर वापस आता है। यदि सतीश B से शुरू करता है तो वह B और A के बीच की दूरी को कितने समय में तय कर सकता है?
(a) 58.5 घंटे
(b) 32.5 घंटे
(c) 65 घंटे
(d) 62.5 घंटे
(e) 40 घंटे
Q3. एक पैदल यात्री और एक साइकिल सवार औरंगाबाद और पैठण से एक दूसरे की ओर एक साथ चलना शुरू करते हैं जो 40 किमी दूर हैं और शुरू होने के 2 घंटे बाद मिलते हैं। फिर वे अपनी यात्रा पुनः शुरू करते हैं और साइकिल सवार पैदल यात्री के पैठन पहुंचने से 7 घंटे 30 मिनट पहले औरंगाबाद पहुंच जाता है। इनमें से पैदल यात्री की गति क्या हो सकती है?
(a) 4 किमी प्रति घंटा
(b) 5 किमी प्रति घंटा
(c) 3 किमी प्रति घंटा
(d) 6 किमी प्रति घंटा
(e) 7 किमी प्रति घंटा
Q5.ट्रेन P और ट्रेन Q की गति का अनुपात 4 : 5 है। ट्रेन P एक खंभे को 6 सेकंड में पार करती है जबकि ट्रेन Q उसी खंभे को 4 सेकंड में पार करती है। यदि ट्रेन P 480 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को 18 सेकंड में पार करती है, तो ट्रेन Q उसी प्लेटफॉर्म को कितने समय में पार करेगी?
(a) 16.3 सेकंड
(b) 14.2 सेकंड
(c) 13.6 सेकंड
(d) 18 सेकंड
(e) 16 सेकंड
Q6. जब एक रेलगाड़ी की गति 20 किमी प्रति घंटा बढ़ा दी जाती है तो वह 40 मिनट पहले दूरी तय कर सकती है। यदि रेलगाड़ी की गति 30 किमी प्रति घंटा कम कर दी जाती है तो वह उस दूरी को तय करने में 70 मिनट अधिक लेती है। रेलगाड़ी द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 3000 किमी
(b) 2000 किमी
(c) 2085 किमी
(d) 2175 किमी
(e) 3850 किमी
Q7. 60 मीटर और 80 मीटर लंबाई की दो ट्रेनें क्रमशः 80 किमी प्रति घंटे और 64 किमी प्रति घंटे की गति से एक ही दिशा में चल रही हैं। उन्हें एक दूसरे को पार करने में कितना समय लगता है?
(a) 36.5 सेकंड
(b) 31.5 सेकंड
(c) 30.5 सेकंड
(d) 28.5 सेकंड
(e) 26.5 सेकंड
Q8. एक ट्रेन ‘A’ जिसकी लंबाई 240 मीटर है, ट्रेन A की तुलना में 150% अधिक लंबाई वाली सुरंग को 30 सेकंड में पार कर सकती है। यह ट्रेन A के विपरीत दिशा में 72 किमी प्रति घंटा की गति से चल रही एक अन्य ट्रेन B को कितने समय में पार कर सकती है जिसकी लंबाई 320 मीटर है??
(a) 35/3 सेकंड
(b) 36 सेकंड
(c) 15 सेकंड
(d) 36/5 सेकंड
(e) 37/3 सेकंड
Q9. 180 मीटर लंबी एक ट्रेन 60 किमी प्रति घंटा की गति से एक प्लेटफॉर्म को 15 सेकंड में पार करती है। एक आदमी उसी प्लेटफार्म को 4 मिनट में पार करता है, आदमी की गति ज्ञात कीजिए?
(a) 1.05 किमी प्रति घंटा
(b) 3 किमी प्रति घंटा
(c) 2.05 किमी प्रति घंटा
(d) 2.1 किमी प्रति घंटा
(e) 2 किमी प्रति घंटा
Q10. क्रमशः 400 मीटर और (400 + x) मीटर लंबाई की दो ट्रेनें A और B समान गति से चल रही हैं। यदि ट्रेन A और B एक खंभे को क्रमश: 16 सेकंड और 24 सेकंड में पार करती हैं, तो ट्रेन B कितने समय में 400 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को पार करेगी।
(a) 32 सेकंड
(b) 40 सेकंड
(c) 45 सेकंड
(d) 54 सेकंड
(e) 24 सेकंड
Q11. शांत जल में एक नाव की गति 5 किमी प्रति घंटा है और धारा की गति 3 किमी प्रति घंटा है। यदि धारा के प्रतिकूल एक निश्चित दूरी तय करने में 8 घंटे का समय लगता है, तो नाव को समान दूरी को धारा के अनुकूल तय करने में कितना समय लगेगा??
(a) 2.5 घंटे
(b) 3 घंटे
(c) 2 घंटे
(d) 3.5 घंटे
(e) 1.5 घंटे
Q12. एक नाव की धारा के अनुकूल गति उसकी धारा के प्रतिकूल गति से 5 किमी प्रति घंटा अधिक है और शांत पानी में नाव की गति, धारा की गति से 280% अधिक है। नाव द्वारा धारा के अनुकूल 42 किमी और धारा के प्रतिकूल 31.5 किमी की यात्रा करने में लिया गया कुल समय ज्ञात कीजिए?
(a) 7 ½ घंटे
(b) 8 घंटे
(c) 9 घंटे
(d) 9 ½ घंटे
(e) 10 घंटे
Q13. नदी की धारा की गति धारा के अनुकूल नाव की गति का 20% है और धारा के प्रतिकूल 48 किमी की दूरी तय करने में लगने वाला समय 4 घंटे है और शांत पानी में नाव की गति ट्रेन A की गति के बराबर है जो एक खड़े आदमी को 36 सेकंड में पार करती है। तो ट्रेन A की लंबाई ज्ञात कीजिए?
(a) 220 मीटर
(b) इन्माने से कोई नहीं
(c) 240 मीटर
(d) 120 मीटर
(e) 160 मीटर
Q14. यदि एक नाव धारा के अनुकूल 36 किमी की दूरी 5 घंटे में तय करती है जो समान दूरी को धारा के प्रतिकूल तय करने में 3 घंटे कम है तो धारा की गति ज्ञात कीजिए।
(a) 1.35 किमी प्रति घंटा
(b) 1.24 किमी प्रति घंटा
(c) 1.15 किमी प्रति घंटा
(d) 2.2 किमी प्रति घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. नाव द्वारा धारा के प्रतिकूल 164 किमी की दूरी तय करने में लिया गया समय, वापसी में नाव द्वारा लिए गए समय से 50% अधिक है। यदि आदमी की गति शांत पानी में नाव की गति के बराबर है और धारा की गति 10 किमी प्रति घंटा है, तो आदमी द्वारा शांत पानी में 100 किमी की दूरी तय करने में लिया गया समय ज्ञात किजिए?
(a) 4 घंटे
(b) 6 घंटे
(c) 5 घंटे
(d) 2 घंटे
(e) 3 घंटे
Solutions: