प्रिय छात्रों,
Quantitative Aptitude Quiz for IBPS CLERK
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में से गलत पद ज्ञात कीजिए:
Q1. 3, 12, 48, 192, 768, ?
(a) 3132
(b) 3072
(c) 3060
(d) 3020
(e) 3200
Q2. 1, 6, 13, 24, 41, ?
(a) 77
(b) 62
(c) 66
(d) 64
(e) 81
Q3. 2, 5, 16, 65, 326, ?
(a) 1957
(b) 1987
(c) 1972
(d) 1886
(e) 1786
Q4. 49, 81, 121, 169, 225, 289, ?
(a) 361
(b) 441
(c) 324
(d) 625
(e) 525
Q5. 1, 1, 1.5, 3, 7.5 , ?
(a) 26.5
(b) 24.5
(c) 20.5
(d) 22.5
(e) 21.5
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, I और II दो समीकरण दिए गए हैं। समीकरणों को हल कीजिए और उत्तर दीजिए –
(a) यदि x > y
(b) यदि x ≥ y
(c) यदिx<y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।
(a) यदि x > y
(b) यदि x ≥ y
(c) यदिx<y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।
Directions (Q11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आना चहिये?
Q11. 400 का 185% + 240 का 35% = 1648 का ? %
(a) 85
(b) 75
(c) 125
(d) 50
(e) 55
Q13. 2.8 × 1.5 + 250 का 8% =?
(a) 24.2
(b) 24.02
(c) 242.2
(d) 2.42
(e) 22.24
Q14. 250 का 160% +? = 400 का 120%
(a) 160
(b) 40
(c) 80
(d) 120
(e) 140
Q15. 780 का 65% + 650 का 78% =?
(a) 507
(b) 1014
(c) 1011
(d) 817
(e) 705




IBPS PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13th...


