Quantitative Aptitude Quiz for IBPS CLERK
Directions (1-5): निम्नलिखित पाई-चार्ट में छह अलग-अलग कंपनियों में निर्मित कुर्सियों के कोणीय वितरण को (डिग्री में) दर्शाया गया है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्य्यन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. कंपनी M, N और P द्वारा मिलाकर निर्मित कुर्सियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 48,000
(b) 40,800
(c) 44,800
(d) 38,400
(e) 40,400
Q2. O और R द्वारा मिलकर निर्मित कुर्सियों की संख्या का N और Q द्वारा मिलकर निर्मित कुर्सियों की संख्या से कितना अनुपात है?
(a) 7: 11
(b) 11: 7
(c) 5: 11
(d) 11: 5
(e) 11: 12
Q3. यदि M की 33 ⅓% कुर्सियां, P की 16 ⅔% कुर्सियां त्रुटिपूर्ण हैं, तो इन दोनों कंपनियों द्वारा निर्मित सही कुर्सियां ज्ञात कीजिए।
(a) 23,000
(b) 24,000
(c) 21,000
(d) 21,500
(e) 22,400
Q4. Q और R द्वारा उत्पादित कुर्सियों के मध्य कितना अंतर है??
(a) 4200
(b) 5000
(c) 4400
(d) 4800
(e) 3600
Q5. एक अन्य कंपनी X, M की तुलना में 20% कम कुर्सियां बनाती है और कंपनी X द्वारा निर्मित त्रुटिपूर्ण कुर्सियां कुल निर्मित कुर्सियों का 12 ½% है। X द्वारा निर्मित सही कुर्सियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 14,800
(b) 12,800
(c) 12,600
(d) 16,400
(e) 12,200
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान में क्या आएगा?
Q6. 346.64 ÷ 4 + 440 ÷ 2.2 + 550 का 46%=?
(a) 544.66
(b) 539.66
(c) 439.66
(d) 343.66
(e) 493.66
Q7. 2 ?/6 का 5 3/5 का 3 4/7=55 5/9
(a) 4 2/3
(b) 6 2/3
(c) 8 2/3
(d) 7 2/3
(e) 4 1/3
Q8. 49 × 546 ÷ 6 + 243 – 534 =? – 465 का 3/5
(a) 4474
(b) 4847
(c) 4347
(d) 4664
(e) 4447
Q9. 5555 ÷ 11+ 6666 ÷ 33 + 888888 ÷ 220 =? – 1.121 × 4
(a) 4651.884
(b) 4571.884
(c) 4751.884
(d) 4951.864
(e) 4451.488
Q10. 7² + 34 – 4³ =? – 11²
(a) 55
(b) 196
(c) 172
(d) 187
(e) 178
Directions (11-15): इन प्रत्येक प्रश्नों में, दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं। दोनों समीकरणों को हल कीजिए और उत्तर दीजिए-
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।
Q11. I. 3x^2-13x+14=0
II. 3y^2-17y+22=0
Q12. I. 2x^2+9x+9=0
II. 4y^2+9y+5=0
Q13. I. x^2-7x+12=0
II. 2y^2-19y+44=0
Q14. I. x^2-4x-12=0
II. y^2-5y-14=0
Q15. I. 3x^2-22x+40=0
II. 5y^2-21y+16=0