Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz for IBPS Clerk...

Quantitative Aptitude Quiz for IBPS Clerk Prelims: 18th October 2018 | In Hindi

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude Quiz for IBPS Clerk Prelims: 12th October 2018

Quantitative Aptitude Quiz for IBPS CLERK 

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

Directions (1-5):  निम्नलिखित पाई-चार्ट में छह अलग-अलग कंपनियों में निर्मित कुर्सियों के कोणीय वितरण को (डिग्री में) दर्शाया गया है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्य्यन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  

Quantitative Aptitude Quiz for IBPS Clerk Prelims: 18th October 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Q1. कंपनी M, N और P द्वारा मिलाकर निर्मित कुर्सियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 48,000
(b) 40,800
(c) 44,800
(d) 38,400
(e) 40,400


Q2. O और R द्वारा मिलकर निर्मित कुर्सियों की संख्या का N और Q द्वारा मिलकर निर्मित कुर्सियों की संख्या से कितना अनुपात है?
(a) 7: 11
(b) 11: 7
(c) 5: 11
(d) 11: 5
(e) 11: 12


Q3. यदि M की 33 ⅓% कुर्सियां, P की 16 ⅔% कुर्सियां त्रुटिपूर्ण हैं, तो इन दोनों कंपनियों द्वारा निर्मित सही कुर्सियां ज्ञात कीजिए।
(a) 23,000
(b) 24,000
(c) 21,000
(d) 21,500
(e) 22,400


Q4. Q और R द्वारा उत्पादित कुर्सियों के मध्य कितना अंतर है??
(a) 4200
(b) 5000
(c) 4400
(d) 4800
(e) 3600


Q5. एक अन्य कंपनी X, M की तुलना में 20% कम कुर्सियां बनाती है और कंपनी X द्वारा निर्मित त्रुटिपूर्ण कुर्सियां कुल निर्मित कुर्सियों का 12 ½% है। X द्वारा निर्मित सही कुर्सियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 14,800
(b) 12,800
(c) 12,600
(d) 16,400
(e) 12,200


Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान में क्या आएगा?
Q6.  346.64 ÷ 4 + 440 ÷ 2.2 + 550 का 46%=?  
(a) 544.66
(b) 539.66
(c) 439.66
(d) 343.66
(e) 493.66


Q7.   2 ?/6  का 5 3/5  का 3 4/7=55 5/9  
(a) 4 2/3
(b) 6 2/3
(c) 8 2/3
(d) 7 2/3
(e) 4 1/3


Q8.  49 × 546 ÷ 6 + 243 – 534 =? – 465 का 3/5   
(a) 4474
(b) 4847
(c) 4347
(d) 4664
(e) 4447


Q9.  5555 ÷ 11+ 6666 ÷ 33 + 888888 ÷ 220 =? – 1.121 × 4  
(a) 4651.884
(b) 4571.884
(c) 4751.884
(d) 4951.864
(e) 4451.488


Q10. 7² + 34 – 4³ =? – 11²
(a) 55
(b) 196
(c) 172
(d) 187
(e) 178


Directions (11-15): इन प्रत्येक प्रश्नों में, दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं। दोनों समीकरणों को हल कीजिए और उत्तर दीजिए- 


(a)  यदि x>y
(b)  यदि x≥y
(c)   यदि x<y
(d)   यदि x ≤y
(e)   यदि x = y या x और y के मध्य संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता। 


Q11. I. 3x^2-13x+14=0
 II. 3y^2-17y+22=0
Q12. I. 2x^2+9x+9=0
 II. 4y^2+9y+5=0
Q13. I. x^2-7x+12=0
 II. 2y^2-19y+44=0
Q14. I. x^2-4x-12=0
 II. y^2-5y-14=0
Q15. I. 3x^2-22x+40=0
  II. 5y^2-21y+16=0

Quantitative Aptitude Quiz for IBPS Clerk Prelims: 18th October 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1   Quantitative Aptitude Quiz for IBPS Clerk Prelims: 18th October 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Quantitative Aptitude Quiz for IBPS Clerk Prelims: 18th October 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1