Direction (1-5): नीचे दिया गया ग्राफ 5 वर्ष में Aakash और FIIT JEE से IIT परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की संख्या दर्शाता है.
Q1. यदि 2015 में FIIT JEE से IIT JEE में उपस्थित छात्रों की संख्या 2014 में FIIT JEE से उपस्थित छात्रों की संख्या से 20% अधिक है. और IIT 2014 में FIIT JEE से कुल उपस्थित छात्रों में से 0.6% छात्र उत्तीर्ण हुए. 2015 में FIIT JEE से उत्तीर्ण प्रतिशत ज्ञात कीजिये.
Q2. 2012 और 2016 में एकसाथ आकाश से उत्तीर्ण होने वाले छात्र 2013 और 2014 में एकसाथ FIIT JEE से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों से कितने प्रतिशत कम है.
Q3. यदि 2012 और 2016 में आकाश से उत्तीर्ण महिला उम्मीदवार क्रमश: उसी वर्ष पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में 20% और 40% कम हैं तो 2012 और 2016 में एकसाथ आकाश से उतीर्ण होने वाले पुरुष उम्मीदवारों का उत्तीर्ण महिला उम्मीदवारों से अनुपात ज्ञात कीजिये.
Q4.FIIT JEE से 2012, 2014, 2015 में एकसाथ विद्यार्थियों की औसत संख्या और Akash से 2012, 2014, 2016 में एक साथ विद्यार्थियों की औसत संख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये.
Q5. यदि प्रत्येक वर्ष FIIT JEE से उत्तीर्ण उम्मीदवारों में 40% और Aakash से उत्तीर्ण उम्मीदवारों में से 60% महिलायें हैं, तो 2015 में FIIT JEE से और 2013 में Akash से एकसाथ उत्तीर्ण पुरुष उम्मीदवारों की संख्या ज्ञात कीजिये.
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होगा?
Q6. 1898 ÷ 73 × 72 = (?)² × 13
Q7. √3136×5 का 65% =?+154
Q8. 454.58 - 376.89 + 121.45 - 95.42 = ?
or, ? = 103.72
Q10. (3080 + 6160) ÷ ? = 330
? = 28
Directions (11-15): नीचे सारणी दी गयी है जो अलग-अलग वर्षों में सात संस्थानों में छात्रों की संख्या दिखाती है। निम्नलिखित तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए सवालों का जवाब दें।
Q11. वर्ष 2005 में A और G दोनों संस्थानों से पुरुष से महिला छात्रों का अनुपात समान था यानी 7: 3. यदि और संस्थान A से 50% पुरुष और 50% महिलाएं G संस्थान में स्थानांतरित कर दिए गए थे. तो संस्थान G में महिलाओं का नया प्रतिशत क्या होगा?
Q12.यदि 2008 में सभी संस्थानों से कुल 60% छात्र सफल हुए तो 2006 में सभी संस्थानों के छात्रों की औसत संख्या 2008 में उत्तीर्ण छात्रों की औसत संख्या के कितने प्रतिशत है?
Q13.वर्ष 2003 में संस्थान C से असफल छात्रों और उत्तीर्ण छात्रों का अनुपात 4: 5 था। यदि उसी वर्ष 2003 में एक ही संस्थान के लिए पुरुष और महिला छात्रों की संख्या 11: 7 थी तो 2003 में संस्थान C की महिला छात्रों की संख्या और असफल छात्रों का अनुपात ज्ञात करो?
Q14. यदि 2007 में, संस्थान D के 20% छात्रों और संस्थान E के 40% छात्रों को इंटर-कॉलेज प्रतियोगिता के लिए चुना गया था, तो प्रतियोगिता के लिए दोनों कॉलेजों के कितने प्रतिशत छात्रों को चुना गया था? (लगभग)
Q15. सभी वर्षों में संस्थान F में छात्रों की औसत संख्या 2008 में सभी संस्थानों के विद्यार्थियों की औसत संख्या से कितने प्रतिशत कम/अधिक है? (लगभग)
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF's of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams
Test where you stand in the Competition with Online Test Series to get 30% Off Today |
|
---|---|
Get Classroom at Your Fingertips with Video Courses to get 30% Off Today |
Enroll in LIVE BATCHES to get 20% Off Today |
Get Latest Printed Edition BOOKS to get 20% Off Today |
Study Anytime with eBOOKS to get 20% Off Today |