Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज :...

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 24th November – Arithmetic

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 24th November – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  TOPIC: Arithmetic


Q1.  मोहन ने 80 रु प्रति किग्रा और 120 रु प्रति किग्रा कीमत के दो प्रकार के गेहूँ को 1: 3 के अनुपात में मिलाया और इस मिश्रण को 143 रु प्रति किग्रा  की कीमत पर बेचा। मोहन का लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये।

(a) 25%

(b) 30%

(c) 35%

(d) 40%

(e) 20%


Q2. गुरदीप छाबड़ा 26 साल के कार्य-अनुभव के साथ ‘Adda 247’ में शामिल हुए, जिसके कारण ‘Adda 247’  के सभी कर्मचारियों के औसत कार्य-अनुभव में एक वर्ष की वृद्धि हुई। यदि ‘Adda 247’ के सभी कर्मचारियों का प्रारंभिक औसत कार्य-अनुभव पांच वर्ष था, तो’ Adda 247’ में कर्मचारियों की नई संख्या ज्ञात कीजिए।   

(a) 23

(b) 19

(c) 25

(d) 21

(e) 27



Q3. यदि एक वृत्ताकार भूखंड में बाड़ लगाने की कुल लागत 2816 रु. है, फिर एक वर्गाकार भूखंड में बाड़ लगाने की लागत क्या होगी, जिसकी भुजा, दिए गये 98. 56 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के वृत्ताकार भूखंड की त्रिज्या से 6.4 मीटर अधिक है। (यह मानते हुए कि वृत्ताकार भूखंड और वर्गाकार भूखंड में बाड़ लगाने की प्रति मीटर लागत पर समान है)   

(a) 3860 Rs.

(b) 3820 Rs.

(c) 3840 Rs.

(d) 3800 Rs.

(e) 3880 Rs.


Q4. राम और श्याम एक साझेदारी व्यवसाय में 3: 4 के अनुपात में निवेश करते हैं और राम को 5100 रु. के कुल लाभ में से, लाभ के रूप में 2700 रुपये मिलते हैं। श्याम के निवेश की अवधि का, राम के निवेश की अवधि से अनुपात ज्ञात कीजिये।

(a) 3 : 4

(b) 3 : 5

(c) 2 : 3

(d) 1 : 2

(e) 3 : 2


Q5. एक लकड़ी बेचने वाले के पास कुछ संख्या में मेज हैं, जो कुर्सियों की संख्या से 25% अधिक हैं। 60% मेज और 50% कुर्सियां बेच दी जाती हैं, प्रत्येक मेज को 250 रुपये पर और प्रत्येक कुर्सी को 240 रु. पर बेचा गया।  यदि बेची गई मेजों की संख्या, बेची गई कुर्सियों की संख्या की तुलना में 30 अधिक है, तो बेची गई मेजों और बेची गई कुर्सियों के कुल विक्रय मूल्य के बीच अंतर ज्ञात कीजिये।(रुपये में)   

(a) 8200

(b) 8100

(c) 9100

(d) 8400

(e) 8500


IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 24th November – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q7. आठ व्यक्तियों के एक समूह की औसत आयु 25 वर्ष है। समूह में अधिकतम आयु और निम्नतम आयु के बीच 45 वर्ष का अंतर है। यदि अधिकतम आयु और निम्नतम आयु वाले व्यक्ति को समूह से  बाहर कर दिया जाता है तो समूह की औसत आयु 2.5 वर्ष कम हो जाती है। उस समय समूह की औसत आयु क्या होगी, जब समूह के तीन व्यक्ति जिनकी आयु का योग, समूह के  अधिकतम आयु वाले व्यक्ति के बराबर है, समूह छोड़ देते हैं(वर्षों में)?      

(a) 29

(b) 27

(c) 31

(d) 33

(e) 35


Q8. A और B के पास बराबर राशि है, जबकि A ने अपनी राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 10% वार्षिक दर से दो वर्षों के लिए निवेश की और B ने अपनी राशि का 2/3 भाग R% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर निवेश किया और शेष राशि 6.5% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर ही निवेश की। यदि दो वर्षों के अंत में दोनों द्वारा प्राप्त ब्याज समान है, तो (R + 2.5)% का मान ज्ञात कीजिए। 

(a) 12%

(b) 15%

(c) 17.5%

(d) 22.5%

(e) 12.5%


Q9. एक कलश में 6 लाल गेंद और 9 हरी गेंद हैं। दो गेंदों को कलश में से  बिना प्रतिस्थापन के एक के बाद एक के रूप में निकाला जाता है। जब कलश से एक हरी गेंद निकाली गई तो एक लाल गेंद निकालने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये।   

(a) 3/15

(b) 3/7

(c) 9/14

(d)7/11 

(e) 2/5


Q10. एक विक्रेता अपनी वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने के लिए उसकी प्रत्येक वस्तु के अंकित मूल्य में 60% की वृद्धि करता है और फिर एक योजना प्रस्तावित करता है कि – यदि एक  क्रेता 5 वस्तुएं खरीदता है तो विक्रेता उसे 3 वस्तुएं मुफ्त में देगा। यदि प्रत्येक वस्तु का आरंभिक अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से 50% अधिक था, तो उपरोक्त योजना के कारण विक्रेता को होने वाला कुल लाभ या हानि प्रतिशत कितना है?

(a) 20% हानि 

(b) 25% लाभ 

(c) 30% हानि  

(d) 50% लाभ 

(e) 90% लाभ 


Q11. एक धनराशि को चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक रूप से संयोजित 25% की दर पर उधार लिया जाता है। यदि दूसरे वर्ष में केवल 3750 रु. का ब्याज प्राप्त होता है, तो धनराशि ज्ञात कीजिये। 

(a) Rs.15000

(b) Rs.12000

(c) Rs.10000

(d) Rs.16000

(e) Rs.20000


Q12. दो मिश्रणों A और B में क्रमश: 30% एसिड और 32 ली एसिड है। जब इन दो मिश्रणों को मिला दिया जाता है, तो परिणामी मिश्रण में एसिड की मात्रा 20% होगी। यदि मिश्रण-A की कुल मात्रा, मिश्रण B की कुल मात्रा का 40% है, तो परिणामी मिश्रण की कुल मात्रा ज्ञात कीजिये।

(a) 280 लीटर 

(b) 320 लीटर 

(c) 400 लीटर

(d) 240 लीटर

(e) 350 लीटर 


Q13. दो पासों को एक साथ फेंका जाता है, तो दोनों पासों पर दिखने वाली संख्याओं का योग 3 का गुणक है, इसकी प्रायिकता ज्ञात कीजिये।

(a) 1/9

(b) 1/12

(c) 1/4

(d) 1/3

(e) 1/6


Q14. अनुराग 10 मिनट में a किमी की दूरी तय कर सकता है और धरम 15 मिनट में a किमी की दूरी तय कर सकता है। यदि वे दोनों एक रेस में भाग लेते हैं और अनुराग, धरम को 200 मी से पराजित कर देता है, तो रेस की लंबाई ज्ञात कीजिये।

(a) 500मी 

(b) 600मी 

(c) 800मी 

(d) 400मी 

(e) 300मी 


Q15. 10 वस्तुओं का क्रय मूल्य, 8 वस्तुओं के अंकित मूल्य के बराबर है और जब दुकानदार एक वस्तु को 20% की छूट पर बेचता है, तो उसे प्राप्त होने वाली धनराशि, उस वस्तु को 12% की छूट पर बेचने पर प्राप्त होने वाली धनराशि से 48 रु. कम है। वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिये। 

(a) Rs.560

(b) Rs.540

(c) Rs.420

(d) Rs.480

(e) Rs.500

ALSO CHECK:

Solutions:

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 24th November – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 24th November – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 24th November – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 24th November – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 24th November – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 24th November – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 24th November – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 23rd November_120.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 23rd November_130.1


IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 24th November – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_14.1