Q1. SBI बैंक अपने ग्राहकों को एक मुफ्त लॉकर सुविधा देता है, लेकिन यदि कोई ग्राहक इसमें अधिक सामान रखता है तो उससे प्रति ग्राम की दर से शुल्क लिया जाता है। वीर और मोहित द्वारा भुगतान किया गया कुल शुल्क 110 रुपये है। यदि वीर और मोहित दोनों अपने पहले वजन से दो गुना ज्यादा वजन बढ़ाते है, तो उनका शुल्क क्रमशः 200 रुपये और 100 रुपये होगा, वीर का शुल्क ज्ञात करें?
(a) 100 रुपये
(b) 80 रुपये
(c) 160 रुपये
(d) 120 रुपये
(e) 180 रुपये
Directions (2-3): A और B ने एक साझेदारी व्यवसाय में (X – 1200) रु और (x + 800) रुपये का निवेश किया। एक वर्ष बाद A ने 2000 रु डाले., जबकि B 1600 रुपये निकालता है और C उनके साथ (X + 2800) रु के साथ शामिल होता है. दो वर्ष बाद A, B और C के लाभ का अनुपात 35:36:25 है।
Q2. वीर और समीर ने एक व्यवसाय में (X + Y) रु और (x + 2.5 y) रुपये का निवेश किया। यदि दो वर्ष के अंत में वीर और समीर का लाभ अनुपात 10:13 है। तो 4.5y का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 8100 रुपये.
(b) 8400 रुपये
(c) 7200 रुपये
(d) 9600 रुपये
(e) 10800 रुपये
Q3. P, Q और R ने एक व्यवसाय में A, B और C के क्रमशः दूसरे वर्ष के लिए किए समान निवेश किया. P और Q ने क्रमशः 8 महीने और 10 महीने के लिए निवेश किया और P & Q & R का लाभ हिस्सा 32: 32: 25 है, तो ज्ञात कीजिए कि R ने कितने महीनों के लिए निवेश किया?
(a) 3 महीने
(b) 1 महीने
(c) 11 महीने
(d) 5 महीने
(e) 8 महीने
Directions (4-5): दो बर्तन A और B में क्रमशः (x + 24) l और (x + 60) l मिश्रण है। बर्तन A में दूध का पानी से अनुपात 7:5 है, जबकि बर्तन B में दूध का संतरे के रस से अनुपात 5:4 है। यदि बर्तन A से 25% और बर्तन B से 50% निकाला जाता है, तो बर्तन A में शेष दूध बर्तन B के शेष दूध 13 से अधिक है.
Q4. यदि बर्तन A से 50%, बर्तन B से 40% निकालकर एक साथ मिलाया जाता है, तो प्राप्त मिश्रण में दूध, पानी और संतरे का अनुपात ज्ञात कीजिए? (a) 41 : 12 : 16
(b)
41 : 10 : 16
(c)
41 : 8 : 16
(d)
41 : 15 : 16
(e)
41 : 17 : 16
Q5. यदि बर्तन A और B को एक साथ डाला जाता है और परिणामी मिश्रण में X लीटर पानी मिलाया जाता है तो दूध, पानी और संतरे के रस का नया अनुपात 23: 10: 10 हो जाता है। ‘X’ का मान ज्ञात कीजिए?
(a)
15 l
(b)
12 l
(c)
10 l
(d)
20 l
(e) 8
l
Directions (6-7): एक दुकानदार के पास दो वस्तुएँ A
और B
हैं। वस्तु B का अंकित मूल्य, वस्तु A के अंकित मूल्य से 20% अधिक है,
दुकानदार वस्तु A को 25% छूट पर और वस्तु B को 20% छूट पर बेचता है, यदि उसे वस्तु A पर 20% की हानि होती है और वस्तु B पर 6 2/3% का लाभ और दुकानदार की कुल हानि 1785 हानि है.
Q6. यदि दुकानदार वस्तु A पर 25% लाभ कमाना चाहता है, तो ज्ञात करें कि उसे दुकानदार को वस्तु को किस मूल्य पर बेचना होगा?
(a) 16206.25 Rs.
(b)
16200. 25Rs.
(c)
16180.25 Rs.
(d)
16406.25 Rs.
(e)
16160.25 Rs.
Q7. यदि दुकानदार वस्तु B को 14400 रु., तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 12 (1/2)%
(b) 14(2/7)%
(c) 16(2/3)%
(d) 18(2/3)%
(e) 20(2/3)%
Direction (8-9) सतीश ने R% की दर से सालाना साधारण ब्याज देने वाली योजना ‘A’ में दो साल के लिए कुल 1700 रु निवेश किए, जिसे उसे 544 रु. का ब्याज मिलता है. एक अन्य योजना B,
जो सालाना (R – 6)% की दर से CI ब्याज देती है.
Q
8. यदि एक व्यक्ति योजना A में 2 साल के लिए (2000 + x) रुपये का निवेश करता है और योजना B में 2 साल के लिए (1600 + 3x) रु का निवेश करता है जिसमें उसे योजना A में योजना B से प्राप्त ब्याज से 180 रुपये अधिक मिलते है, तो ‘x’ की मान ज्ञात करें.
(a)
800 रु.
(b)
1000 रु.
(c)
1600 रु.
(d)
400 रु.
(e)
2000 रु
Q9. यदि एक व्यक्ति ने एक राशि को क्रमशः (R/2-0.5)%
और (R
– 8)% की दर से 3:2 के अनुपात में निवेश किया। यदि बड़ी राशि का निवेश दो वर्ष के लिए किया गया और उससे व्यक्ति को 15:16 के अनुपात में ब्याज मिलता है, तो छोटी राशि कितने वर्षों के लिए निवेश की गई?
(a) 2
वर्ष
(b) 3
वर्ष
(c) 5
वर्ष
(d) 7
वर्ष
(e)
11 वर्ष
Q10. दो ट्रेनों की लंबाई का अनुपात 2:3 है और इन दोनों ट्रेनों की गति क्रमशः 72 किमी/घंटा और 84 किमी/घंटा है।यदि छोटी ट्रेन में दो डिब्बे बढ़ा दिए जाते हैं तो छोटी ट्रेन की लंबाई 20% बढ़ जाती है और एक ही दिशा में चलने वाली दोनों ट्रेनें एक दूसरे को 97.2 सेकंड पार करती हैं। इसी तरह यदि लंबी ट्रेन में भी दो डिब्बे जोड़ दिए जाते हैं, तो ज्ञात करें कि ट्रेन कितने समय में 196 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को पार करेगी.
(a) 8(1/7) सेकेण्ड
(b) 10(1/7) सेकेण्ड
(c) 12(1/7) सेकेण्ड
(d) 11(1/7) सेकेण्ड
(e) 17(1/7) सेकेण्ड
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material