TOPIC: Practice Set
Q1. A, B, C…, F, G ने 7:6:5:….2:1 के अनुपात में पैसा निवेश किया। जिस अवधि के लिए उन्होंने पैसे का निवेश किया है वह 1:2:3….6:7 के अनुपात में है। वर्ष के अंत में सबसे अधिक लाभ किसे प्राप्त होगा?
(a) A
(b) G
(c) B
(d) F
(e) D
Q2. एक वर्ग का विकर्ण 4√2 इकाई है। एक अन्य वर्ग का विकर्ण (इकाइयों में) क्या होगा? जिसका क्षेत्रफल पहले वर्ग के क्षेत्रफल से दोगुना है।
(a)4√2
(b)6√2
(c)8
(d)8√2
(e)10
Q3. शांत जल में एक नाव की गति 15 किमी/घंटा है, धारा की गति 3 किमी/घंटा है। धारा के साथ चलते हुए नाव 108 किमी की दूरी तय करती है, तो ज्ञात कीजिए कि धारा के विपरीत चलते हुए एक ही समय में कितनी दूरी(किमी में) तय की जा सकती है?
(a)76
(b)72
(c)70
(d)80
(e)96
Q4. A, B और C एक काम को क्रमश: 12,15 और 20 दिन में पूरा कर सकते हैं। तीनों एक साथ काम शुरू करते हैं लेकिन C काम पूरा होने से पहले बीच में छोड़ देता है। शेष कार्य A और B द्वारा पूरा किया गया और कुल कार्य 6 दिनों में काम को पूरा किया गया। ज्ञात कीजिए कि C ने कितने दिनों के बाद कार्य छोड़ दिया?
(a)2
(b)3
(c)4
(d)1
(e)5
Q5. 2 साल के लिए ‘X’ रुपये के लिए एक निश्चित दर पर C.I और उसी समान दर पर चार साल के लिए ‘X’ के लिए S.I के समान है, तो दर(% प्रति वर्ष में) ज्ञात कीजिए?
(a)200
(b)300
(c)400
(d)500
(e)250
Q6. दो स्टेशनों ‘P’ और ‘Q’ के बीच की दूरी 120 किमी है। रेलगाड़ी ‘A’ स्टेशन ‘P’ से अपनी मूल गति के 5/6 के साथ शुरू होती है, और अपने निर्धारित समय से आधे घंटे की देरी से स्टेशन ‘Q’ पर पहुंचती है। तब मूल गति(किमी प्रति घंटे में) ज्ञात कीजिए?
(a)54
(b)42
(c)40
(d)36
(e)48
Q8. अनुराग, भोलू से 40% कम कुशल है, जो छोटू से 20% कम समय में समान कार्य कर सकता है। यदि अनुराग और भोलू मिलकर कार्य का 80%, 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो भोलू और छोटू द्वारा मिलकर कार्य का 60% कितने दिनों में पूरा किया जा सकता है?
(a) 2 दिन
(b) 4 दिन
(c) 6 दिन
(d) 8 दिन
(e) 10 दिन
Q9. तीन वर्ष पहले, ‘अमित’, ‘बिट्टू’ और ‘चिटू’ की औसत आयु 27 वर्ष थी। चार वर्ष बाद, अमित और चिटू की आयु का अनुपात 7:10 होगा। यदि बिट्टू, चिटू से 6 वर्ष छोटा है, तो ‘अमित’ की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए?
(a) 24 वर्ष
(b) 27 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 28 वर्ष
(e) 36 वर्ष
Q10. X, Y और Z ने अपनी राशि को साधारण ब्याज पर क्रमश: 4:5:8 के अनुपात में निवेश किया। X, Y और Z के लिए ब्याज दर क्रमशः 12.5%, 10% और 20% है और दो साल के निवेश के बाद X, Y और Z केवल 12 महीने, 18 महीने और 15 महीने के लिए ब्याज से प्राप्त राशि के साथ एक व्यवसाय में शामिल हो जाते हैं। यदि व्यवसाय से कुल लाभ 8450 रुपये है, तो Y और Z के लाभ शेयरों के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) रु 3625
(b) रु 3650
(c) रु 3850
(d) रु 3750
(e) रु 3250
Q11शांत जल में एक नाव की गति 20 किमी/घंटा है और धारा की गति 4 किमी/घंटा है, यदि नाव द्वारा धारा के प्रतिकूल (d – 40) किमी की दूरी तय करने में लिया गया समय नाव द्वारा लिए गए समय से एक घंटा अधिक है धारा के अनुकूल (d – 24) किमी की दूरी तय करें, तो नाव द्वारा धारा के अनुकूल और धारा के प्रतिकूल दोनों में (d + 48) किमी की दूरी तय करने में लगने वाला समय ज्ञात कीजिए?
(a) 16.5 घंटा
(b) 17 घंटा
(c) 18 घंटा
(d) 17.5 घंटा
(e) 18.5 घंटा
Q12. वीर ने दो मोबाइल 36,000 रुपये में खरीदे। और उसने पहला मोबाइल 30% लाभ पर और दूसरा मोबाइल 20% हानि पर बेचा। यदि इस लेन-देन में वीर को न लाभ न हानि होती है, तो दूसरे मोबाइल को पिछले विक्रय मूल्य से कितने रुपये अधिक बेचा जाना चाहिए ताकि उस पर 25% का लाभ हो सके?
(a) रु 9720
(b) रु 9700
(c) रु 9750
(d) रु 9690
(e) रु 9780
Q13. तीन बर्तन A, B और C, दूध और पानी के मिश्रण से क्रमशः 5:4 और 5:3 के अनुपात में बर्तन A और B भरे हुए हैं। बर्तन A से 25% मिश्रण को निकाल कर बर्तन C में मिला दिया जाता है, जिसमें 45 लीटर दूध होता है। यदि परिणामी मिश्रण में दूध बर्तन में पानी से 250% अधिक है और बर्तन B में मिश्रण की प्रारंभिक मात्रा बर्तन A में मिश्रण की प्रारंभिक मात्रा से 20 लीटर कम है, तो बर्तन B में दूध की मात्रा ज्ञात कीजिए?
(a) 180 लीटर
(b) 120 लीटर
(c) 80 लीटर
(d) 100 लीटर
(e) 140 लीटर
Q14. एक अर्धवृत्त की त्रिज्या एक गोले की त्रिज्या के बराबर है जिसका पृष्ठीय क्षेत्रफल 616 सेमी² है और एक बेलन की ऊंचाई अर्धवृत्त की त्रिज्या से 150% अधिक है और ऊंचाई का बेलन की त्रिज्या से अनुपात 5 : 1 है, तो बेलन की त्रिज्या(सेमी में) ज्ञात कीजिए?
(a) 14
(b) 7.5
(c) 3
(d) 3.5
(e) 5.5
Q15. सभी अक्षरों – H, A , R, E और T को लेकर एक पांच अक्षर का शब्द बनाया जाना है। इस बात की क्या संभावना है कि बने शब्द में सभी स्वर एक साथ होंगे?
(a) 2/5
(b) 3/5
(c) 1/2
(d) 2/3
(e) 3/4
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material