Directions (1-5):- दिया गया पाई चार्ट एक महीने में एक परिवार के विभिन्न खर्चों का प्रतिशत वितरण दर्शाता है।
ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
नोट:- मासिक आय =व्यय+बचत
Q1. किराया, बिजली बिल और अन्य पर औसत खर्च क्या है?
(a) Rs 5000
(b) Rs 3000
(c) Rs 3750
(d) Rs 2750
(e) Rs 3250
Q2. यदि भोजन पर व्यय, मासिक पारिवारिक आय का 125/4% है, तो परिवार की कुल मासिक आय ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 28000
(b) Rs 42000
(c) Rs 35000
(d) Rs 38000
(e) Rs 32000
Q3. यदि अन्य पर खर्च में टेलीफोन बिल, मनोरंजन पर खर्च और आने-जाने पर खर्च 4∶6∶5 के अनुपात में शामिल है, तो बिजली बिल पर मासिक खर्च, टेलीफोन बिल से कितना प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 100%
(b) 150%
(c) 200/3%
(d) 125%
(e) 75%
Q4. यदि परिवार की मासिक बचत मासिक आय का 30% है, तो कपड़ों पर खर्च का परिवार की बचत से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3/20
(b) 7/20
(c) 11/20
(d) 9/20
(e) 1/4
Q5. बिजली बिल पर परिवार के मासिक खर्च का केंद्रीय कोण (डिग्री में) ज्ञात कीजिए।
(a) 76.4
(b) 68.6
(c) 32.8
(d) 54.6
(e) 43.2
Directions (6-10) :- दिए गए बार ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
नीचे दिया गया बार ग्राफ 5 अलग-अलग कंपनियों द्वारा एक महीनों में मोबाइल की उत्पादित और बेची गई इकाइयों को दर्शाता है।
नोट – एक महीने में प्रत्येक कंपनी के कुल उत्पादित मोबाइल = उस महीने में उस कंपनी के कुल (बेचे गए + नहीं बेचे गए) मोबाइल।
Q6. शाओमी मोबाइल की बेची गयी इकाईयां, सैमसंग की बेची गयी इकाईयों से कितनी अधिक/कम हैं?
(a) 2500
(b) 3500
(c) 3000
(d) 4500
(e) 1500
Q7. सैमसंग और नोकिया द्वारा मिलाकर उत्पादित मोबाइल, एप्पल द्वारा उत्पादित मोबाइलों से कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a) 80%
(b) 75%
(c) 60%
(d) 40%
(e) 25%
Q8. सैमसंग, नोकिया और एप्पल द्वारा नहीं बेची गयी इकाइयों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 2666
(b) 3500
(c) 2500
(d) 1500
(e) 1750
Q9. सैमसंग की बेची गयी इकाइयाँ, नोकिया और एप्पल की एकसाथ नहीं बेची गयी इकाइयों का कितना प्रतिशत है?
(a) 125%
(b) 80%
(c) 150%
(d) 75%
(e) 100%
Q10. यदि वन प्लस और ऐप्पल के बेचे गए प्रत्येक मोबाइल का बाजार मूल्य क्रमशः 4: 5 के अनुपात में है, तो वन प्लस के राजस्व का ऐप्पल के राजस्व से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 19 : 25
(b) 19∶20
(c) 20 : 17
(d) 20∶19
(e) 17∶19
Directions (11-15) :- लाइन ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
लाइन ग्राफ 5 क्रिकेट मैच की एक श्रृंखला में दो अलग-अलग टीमों द्वारा बनाए गए रन को दर्शाता है।
Q11. ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले तथा तीसरे मैच में मिलाकर बनाये गये रन, इंग्लैंड द्वारा दूसरे तथा पांचवें मैच में मिलाकर बनाये गये रन का कितना प्रतिशत हैं?
(a) 100%
(b) 125%
(c) 83⅓%
(d) 120%
(e) 75%
Q12. इंग्लैंड द्वारा बनाये गये सबसे अधिक रन तथा ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाये गये सबसे कम रन के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 120 रन
(b) 80 रन
(c) 150 रन
(d) 200 रन
(e) 180 रन
Q13. ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाये गये कुल रन का सभी मैच में इंग्लैंड द्वारा बनाये गये रन से अनुपात कितना है?
(a) 25∶23
(b) 46∶47
(c) 43∶46
(d) 49∶46
(e) 23∶43
Q14. दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाये गये रन, चौथे मैच में इंग्लैंड द्वारा बनाये गये रन से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 25%
(b) 20%
(c) 35%
(d) 10%
(e) 50%
Q15. सभी पांच मैच में से ऑस्ट्रेलिया ने कितने मैच जीते?
(a) 1
(b) 4
(c) 3
(d) 5
(e) 2
Solutions: