Directions (1–5): निम्नलिखित तालिका में अभ्यर्थियों की संख्या जिन्होंने एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2018 उत्तीर्ण किया है, की कुल संख्या और भारत के पांच अलग-अलग राज्यों से पुरुष का महिलाओं से अनुपात दर्शाया गया है। तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. पुरुष अभ्यर्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए जिन्होंने यूपी और महाराष्ट्र से मिलाकर एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है।
(a) 16,400
(b) 17,900
(c) 15,900
(d) 21,400
(e) 18,600
Q2. दिल्ली और बिहार से मिलाकर एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या और इन्ही राज्यों से मिलाकर एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली महिला अभ्यर्थियों की संख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 3600
(b) 3200
(c) 2800
(d)2400
(e) 3800
Direction (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q6. ? % of 450 – 54% of 350 = 64% of 450
(a) 206
(b) 106
(c) 110
(d)112
(e) 93
Q8. 10.8% of 250 + 21.6% of 550 = 10% of ?
(a) 1258
(b) 1485
(c) 1458
(d) 1658
(e) 1548
Q9. 984 ÷ 3 × 5 + 3861 ÷ 11 – ⅘ of 1050 =?
(a) 1051
(b) 1511
(c) 1115
(d)1151
(e) 951
Q10. 2346 ÷ 300 + 54342 ÷ 3000 – 432 ÷ 30 =?
(a) 9.534
(b) 11.534
(c) 8.34
(d) 12.34
(e) 11.34
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q11. 3, 4, 10, 33, ?, 685
(a) 140
(b) 136
(c) 154
(d) 156
(e) 144
Q12. 8, 4, 6, 15, ? , 236.25
(a) 46.5
(b) 48.5
(c) 50.5
(d) 52.5
(e) 54.5
Q13. 13, 31, 52, 79, 115, ?
(a) 163
(b) 153
(c) 160
(d) 167
(e) 175
Q14. 119, 167, 287, 359, ?, 839
(a) 523
(b) 627
(c) 623
(d) 527
(e) 529
Q15. 4, 7, 13, 25, 49, ?
(a) 79
(b) 97
(c) 93
(d) 89
(e) 127
Solutions: