Q1. जब एक व्यक्ति एक वस्तु को बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत विक्रय मूल्य का 60% होता है। यदि क्रय मूल्य में 75% की वृद्धि होती है और विक्रय मूल्य समान रहता है, तो ज्ञात कीजिए लाभ में कमी, वस्तु के विक्रय मूल्य का कितना प्रतिशत है?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 27.5%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. A और B की कार्य क्षमता का अनुपात 5 : 4 है, यदि C की कार्य क्षमता, A से कार्यक्षमता से 20% अधिक है तथा यदि B और C मिलकर 27 दिनों में कार्य पूरा कर सकते हैं, तो ज्ञात कीजिए A और B द्वारा मिलकर समान कार्य को कितने समय में पूरा कर सकते हैं
(a) 45 दिन
(b) 30 दिन
(c) 35 दिन
(d) 40 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक नाव 15 घंटों में 30 किमी धारा के अनुकूल और 24 किमी धारा के प्रतिकूल, साथ ही 21/2 घंटों में 45 किमी धारा के अनुकूल और 12 किमी धारा के प्रतिकूल तय कर सकती है, धारा के अनुकूल नाव की गति ज्ञात कीजिए।
(a) 10 किमी/घंटा
(b) 5 किमी/घंटा
(c) 6 किमी/घंटा
(d) 9 किमी/घंटा
(e) 4 किमी/घंटा
Directions (4-10): – निम्नलिखित समीकरणों में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-

Directions (11-13): – इनमें से प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं। दोनों समीकरणों को हल करें और उत्तर दीजिए-
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता

Directions (14-15): – निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन (I) और (II) हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कौन-से कथन पर्याप्त हैं / आवश्यक हैं।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) प्रश्न का उत्तर देने के लिए एकसाथ लिए गए दोनों कथन आवश्यक हैं, लेकिन प्रश्न का उत्तर देने के लिए कोई भी कथन अकेले – पर्याप्त नहीं है।
(d) या तो कथन (I) या कथन (II) प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(e) कथन (I) और (II) एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
Q14. P और Q दो श्रमिक हैं, यदि दोनों एक साथ कार्य करना शुरू करते हैं और प्रत्येक दूसरे दिन Q अकेले कार्य करता है, तो ज्ञात कीजिए कार्य पूरा करने में कितना समय लगता है?
I. Q की कार्य क्षमता, P की कार्य क्षमता से 20% अधिक है और एकसाथ कार्य करते हुए वे 17 दिनों में कार्य पूरा कर सकते हैं।
II. P और Q ने कार्य शुरू किया और P ने 11 दिनों के बाद छोड़ दिया और शेष कार्य Q द्वारा पूरा किया गया। इस प्रक्रिया को पूरा करने में लगने वाला कुल समय 22 दिन है।
Q15. एक गांव में पुरुष की कुल संख्या, वर्ष 2018 में कुल महिला की तुलना में कितनी अधिक है?
I. 2018 में गाँव में कुल पुरुष, 2017 में गाँव की कुल महिला की तुलना में 350 अधिक है।
II. 2017 में गाँव में व्यक्तियों की कुल संख्या 1000 है और 2017 की तुलना में 2018 में पुरुष और महिला की संख्या में क्रमशः 25% और 28% की वृद्धि हुई है।
Solutions





IBPS RRB Clerk Pre 2025 Memory Based Pap...
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा विश्लेषण ...
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2025 (All D...


