Directions (1-5): – नीचे दिए गए पैराग्राफ में तीन व्यक्तियों A, B और C के निवेश और उनके निवेश के समय के बारे में जानकारी दी गई है। अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
B निवेश के कुल समय के 2/3 भाग के लिए 2500 रुपये का निवेश करता है और B का C से लाभ विभाजन का अनुपात 25 : 27 है। A ने कुल समय के 4/5 भाग के लिए निवेश किया और कुल लाभ का 3/16 भाग प्राप्त किया और C ने सभी 15 महीनों के लिए निवेश किया। A और C का कुल लाभ हिस्सा 1053 रुपये है।
Q1. साधारण ब्याज की दर क्या होगी यदि हम C के निवेश को मूलधन और B के लाभ हिस्से को साधारण ब्याज मान लें और समय 10 महीने है?
(a) 32%
(b) 32.4%
(c) 45%
(d) 42%
(e) 40%
Q2. A के लाभ हिस्से का C के लाभ से अनुपात क्या है?
(a) 10:27
(b) 4:9
(c) 5:9
(d) 13:27
(e) 8:27
Q3. A, B और C का कुल निवेश, B के निवेश से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 212%
(b) 108%
(c) 112%
(d) 180%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. A और C के लाभ के हिस्से का B के लाभ के हिस्से से अनुपात क्या है?
(a) 25:39
(b) 39:25
(c) 16:21
(d) 21:16
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. B के निवेश का 150% और B और C के लाभ हिस्से की कुल राशि के 200% के बीच का अंतर कितना है?
(a) 1404 रुपये
(b) 832 रुपये
(c) 1204 रुपये
(d) 992 रुपये
(e) 942 रुपये
Directions (6-10): -निम्नलिखित समीकरणों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
Q6. 672 × ? × 11 =29568
(a) 6
(b) 4
(c) 8
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. [(32)³÷192×24]=?³
(a) 24
(b) 4
(c) 8
(d) 16
(e) 32
Q8. (330.3 + 437.5+ 112.7) ÷ ? = 1761
(a) 1
(b) 2.5
(c) 0.5
(d) 2
(e) 1.25
Q9. 85×72× ?-8805.5=3434.5
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 8
(e) 6
Directions (11-15):- निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) को लुप्त संख्या से प्रतिस्थापित करें-
Q11. 567, 571, ? , 623, 687, 787
(a) 615
(b) 599
(c) 587
(d) 601
(e) 593
Q12. 999, 900, 820, 757, 709, ?
(a) 680
(b) 687
(c) 599
(d) 648
(e) 674
Q13. 12, 11, 20, 19, ?, 35
(a) 21
(b) 36
(c) 22
(d) 37
(e) 38
Q14. 128, 64, 96, 240, 840, ?
(a) 3780
(b) 3680
(c) 3024
(d) 3620
(e) 3740
Q15. 512, 519, 547, 610, 736, ?
(a) 841
(b) 788
(c) 951
(d) 990
(e) 891
Solutions: