Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
Q1. (87.5% of 9000) ÷ (12.5% of 1800) = ?
(a) 37
(b) 35
(c) 25
(d) 47
(e) 33
Q3. (64²-14²)÷?=(32²-7² )
(a) 8
(b) 5
(c) 6
(d) 4
(e) 2
Q5. (11.5 × 21) ÷ (23 ÷15) = 10.5 ×?
(a) 7
(b) 15
(c) 7.5
(d) 13
(e) 10.5
Q6. 7 सेमी त्रिज्या वाले एक वृत्त के क्षेत्रफल का, 7 सेमी व्यास वाले एक वृत्त के परिमाप से अनुपात कितना है?
(a) 2:1
(b) 3:2
(c) 7:5
(d) 4:3
(e) 7:1
Q7. यदि एक शहर की जनसँख्या में पहले वर्ष 10% की वृद्धि होती है तथा दूसरे वर्ष 25% की कमी होती है तथा जनसँख्या 82500 हो जाती है तो आरंभ में शहर की जनसँख्या कितनी थी?
(a) 100000
(b) 96000
(c) 99000
(d) 87000
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दो वस्तुओं का विक्रय मूल्य समान है तथा एक वस्तु को 20% लाभ पर बेचा जाता है तथा अन्य वस्तु को 10% हानि पर बेचा जाता है। यदि विक्रय मूल्य 10800 रु है, तो इस पूरे लेन-देन पर अर्जित लाभ या हानि ज्ञात कीजिए।
(a) 560 का लाभ
(b) 480 रु की हानि
(c) 640 रु की हानि
(d) 600 रु का लाभ
(e) न लाभ न हानि
Q9. एक राशि साधारण ब्याज की दर से 5 वर्ष में 5 गुना हो जाती है, यदि ब्याज की दर प्रारंभिक ब्याज दर के 1/5 तक कम कर दी जाती है, तो 2 वर्षों में 1200 रुपये पर अर्जित साधारण ब्याज ज्ञात कीजिये?
(a) Rs. 1536
(b) Rs. 384
(c) Rs. 2880
(d) Rs. 512
(e) Rs. 438
Q10. समान लंबाई की दो ट्रेनें विपरीत दिशा में चलते हुए 6 मिनट में एक दूसरे को पार कर सकती हैं, समान दिशा में चलते हुए एक दूसरे को पार करने में कितना समय लगेगा यदि उनकी गति का अनुपात 5:7 है?
(a) 12 मिनट
(b) 42 मिनट
(c) 36 मिनट
(d) 30 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. 4 पुरुष या 6 लड़के, 12 दिनों में एक कार्य को पूरा कर सकते हैं। यदि 6 पुरुष और 3 लड़के एकसाथ कार्य करना आरंभ करते हैं, तो ज्ञात कीजिये कि वे समान कार्य को कितने दिनों में पूरा करते हैं।
(a) 4 दिन
(b) 3 दिन
(c) 6 दिन
(d) 8 दिन
(e) 9 दिन
Q12. एक समूह में 7 पुरुष और 8 महिलाएं हैं। इस समूह से, 3 व्यक्तियों को यादृच्छिक रूप से चुना जाता है, तो इसकी क्या प्रायिकता है कि 2 पुरुष और 1 महिला को चुना गया है?
(a)7/65
(b)4/65
(c) 24/65
(d)16/65
(e) 19/65
Q13. एक दुकानदार एक वस्तु का मूल्य क्रय मूल्य से 25% अधिक अंकित करता है और वस्तु को 10% छूट पर बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 12%
(b) 15%
(c) 8%
(d) 10%
(e) 12.5%
Q14. प्रवीण और संजय एक व्यवसाय में क्रमशः 5000 रुपये और 8000 रुपये का निवेश करते हैं। एक वर्ष के बाद प्रवीण ने 2000 रुपये अधिक निवेश किए जबकि संजय ने 3000 रुपये निकाल लिए लिए। 2 साल बाद यदि वे 12000 रुपये का लाभ अर्जित करते हैं, तो संजय का हिस्सा क्या है?
(a) Rs 5760
(b) Rs 6240
(c) Rs 5740
(d) Rs 6460
(e) Rs 5240
Q15. एक मिश्रण में, पानी और दूध का अनुपात 5: 8 है। 26 लीटर मिश्रण को दूध से बदल दिया जाता है, जिसके कारण अंतिम मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात 10: 29 हो जाता है। दूध की प्रारंभिक मात्रा कितनी है?
(a) 48 लीटर
(b)30 लीटर
(c) 58 लीटर
(d)42 लीटर
(e) 52 लीटर
Solutions