Home   »   Bank of Baroda AO क्वांट क्विज...

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 17th March

Directions (1-5): दिए गए पाई-चार्ट में एक टेस्ट मैच में इंगलैंड के खिलाफ छह भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाये गए रनों का प्रतिशत वितरण दर्शाया गया है तथा भारत द्वारा बनाये गए कुल रन केवल इन छह भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए कुल रन है।

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 17th March |_50.1

Q1. यदि इंग्लैंड ने 372 रन बनाए और 28 रनों से हार गया, तो रोहित द्वारा बनाए गए रन, पुजारा द्वारा बनाए गए रनों की तुलना में कितने कम है?
(a) 40
(b) 20
(c) 24
(d) 12
(e) 16
Q2. धवन द्वारा बनाए गए रनों का राहणे द्वारा बनाए गए रनों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 16 : 13
(b) 15 : 16
(c) 16 : 17
(d) 16 : 15
(e) 14 : 13

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 17th March |_60.1

Q4. यदि भारत, पुजारा द्वारा बनाए गए समान रनों से जीतता है, तो इंग्लैंड द्वारा बनाए गए न्यूनतम रन ज्ञात कीजिए।
(a) 166
(b) 83
(c) 243
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. यदि भारत ने 600 रन बनाए है, तो राहणे और विजय द्वारा मिलाकर बनाए गए रनों तथा धवन और कोहली द्वारा मिलाकर बनाए गए रनों के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 15
(b) 3
(c) 9
(d) 6
(e) 12

Directions (6-10): नीचे दिया गया पाई चार्ट, 2017 की तुलना में 2018 में पाँच विभिन्न राज्यों (अर्थात् – A, B, C, D & E) में चावल और चीनी के उत्पादन में आए प्रतिशत परिवर्तन को दर्शाता है।

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 17th March |_70.1

नोट: सभी राज्यों को मिलाकर 2017 में चावल और चीनी का कुल उत्पादन क्रमश: 20,000 किग्रा और 12000 किग्रा है।

Q6. 2017 में सभी राज्यों को मिलाकर चीनी के उत्पादन की मात्रा, 2018 में सभी राज्यों को मिलाकर चावल के उत्पादन की मात्रा की कितनी प्रतिशत है?
(a) 50%
(b) 40%
(c) 30%
(d) 60%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि 2017 में राज्य A में चावल का उत्पादन 2000 किग्रा है और 2018 में राज्य A में चावल का उत्पादन, 2018 में राज्य C में तो चीनी के उत्पादन के बराबर है, तो 2017 में, राज्य C में चीनी के कुल उत्पादन की मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 1600 किग्रा
(b) 1800 किग्रा
(c) 1700 किग्रा
(d) 1900 किग्रा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. यदि 2017 में हुए चीनी के कुल उत्पादन में से, 40% राज्य D और A से 3:5 के अनुपात में सम्बंधित है, तो 2018 में, राज्य D में चीनी का उत्पादन ज्ञात कीजिए।
(a) 2800 किग्रा
(b) 1400 किग्रा
(c) 1800 किग्रा
(d) 2100 किग्रा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. यदि 2018 में राज्य D में चावल का उत्पादन, 2018 में राज्य E में चीनी के उत्पादन से 20% अधिक है और 2018 में, राज्य E में चीनी के उत्पादन में 120 किग्रा की वृद्धि होती है, तो 2017 में राज्य D में चावल का उत्पादन किसके बराबर है?
(a) 580 किग्रा
(b) 780 किग्रा
(c) 720 किग्रा
(d) 600 किग्रा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. 2018 में सभी राज्यों में चावल के उत्पादन की मात्रा और सभी राज्यों में, 2017 में चीनी के उत्पादन की मात्रा का औसत कितना है?
(a) 18000 किग्रा
(b) 18500 किग्रा
(c) 19000 किग्रा
(d) 13400 किग्रा
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): निम्नलिखित पाई-चार्ट छह बैंकों में आईबीपीएस द्वारा जारी रिक्तियों का वितरण दर्शाता है। डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 17th March |_80.1

Q11. बैंक ‘B’ में रिक्तियाँ, बैंक ‘A’ और ‘E’ में मिलाकर रिक्तियों की औसत संख्या से कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a) 25%
(b) 50%
(c) 75%
(d) 100%
(e) 150%

Q12. बैंक ‘D’ और ‘F’ में मिलाकर रिक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1224
(b) 1260
(c) 1296
(d) 1332
(e) 1368

Q13. बैंक E में महिलाओं की रिक्तियां, पुरुषों की रिक्तियों से 25% कम हैं, तो बैंक ‘E’ में महिलाओं के लिए रिक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 288
(b) 144
(c) 224
(d) 280
(e) 216

Q14. बैंक ‘B’ और ‘D’ में मिलाकर रिक्तियों की कुल संख्या का, बैंक ‘E’ और ‘F’ में मिलाकर रिक्तियों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 8 : 7
(b) 4 : 7
(c) 6 : 7
(d) 9 : 7
(e) 12 : 7

Q15. बैंक ‘C’, ‘E’ और ‘F’ में मिलाकर रिक्तियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 495
(b) 498
(c) 501
(d) 504
(e) 507

Solutions:

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 17th March |_90.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 17th March |_100.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 17th March |_110.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 17th March |_120.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 17th March |_130.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 17th March |_140.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 17th March |_150.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 17th March |_160.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 17th March |_170.1

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023 – 17th March |_180.1

FAQs

FILE

Bank of Baroda AO क्वांट क्विज 2023

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *