Q1. 121, 130, 155, 204, 285, 406, ?
(a) 558
(b) 575
(c) 564
(d) 550
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. 5, 7, 30, 272, ?, 108852
(a) 4534
(b) 4554
(c) 4354
(d) 4252
(e) 4054
Q3. 1, 1, 2, 4.5, 11, 30, ?
(a) 87
(b) 99
(c) 85
(d) 93
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. 1571, 1614, 1664, 1728, 1813, ?
(a) 1926
(b) 1920
(c) 1936
(d) 1896
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. 51, 64, 116, 233, 441, 766, ?
(a) 1334
(b) 1234
(c) 1254
(d) 1285
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. दो पाइप A और B एक खाली टैंक को क्रमशः 36 और 54 घंटे में भर सकते हैं. एक अन्य पाइप C 72 घंटे में भरे एक टैंक को खाली कर सकता है. सभी तीन पाइप एक साथ खोले जाते हैं और 18 घंटे के के बाद A और B को दो अन्य पाइप D और E से बदला जाता हैं, जिनकी क्षमता A और B की क्रमशः तीन गुनी और छ: गुनी है. टैंक के शेष भाग को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 48/17 घंटे
(b) 30/13 घंटे
(c) 33/17 घंटे
(d) 20/13 घंटे
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. एक दुकानदार एक वस्तु पर 15 प्रतिशत की मानक छूट देने के बाद रियायती मूल्य पर अतिरिक्त 20 फीसदी छूट दी. यदि अर्पिता ने वस्तु को 4420 रूपये में खरीदा, तो वस्तु का वास्तविक मूल्य कितना है?
(a) 6000 रूपये
(b) 6400 रूपये
(c) 6500 रूपये
(d) 6200 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. रवि और राघव की औसत आयु 24 वर्ष है. यदि एक नया व्यक्ति अंकित भी शामिल हो जाता है, तो औसत आयु में 1.5 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. अंकित की आयु कितनी है
(a) 27
(b) 28.5
(c) 22
(d) 18
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. एक परीक्षा में एक छात्र ने अधिकतम अंक के 35% अंक प्राप्त किये और 25 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा. एक अन्य छात्र रवि ने अधिकतम अंक के 45% अंक प्राप्त किये जो कि पास अंकों से 20 अंक अधिक थे. उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक प्रतिशत अंक कितने है?
(a) 32.75%
(b) 23.5%
(c) 40.55%
(d) 20%
(e)48.25%
Q10. A, B और C क्रमशः 12500,20000 और 17500 रूपये की प्रारंभिक राशि का निवेश कर एक व्यवसाय शुरू करते हैं. चार महीने के बाद A , B और C क्रमश: 2500 , 5000 और 5000 रूपये की राशि वापस ले लेते है. अगले चार माहिने बाद A 7500 रुपये की अतिरिक्त राशि का निवेश करता है. यदि एक वर्ष के बाद कुल लाभ का आकलन 11,872 रुपये है. लाभ में B का हिस्सा कितना है?
(a) 4480 रूपये
(b) 5000 रूपये
(c) 5500 रूपये
(d) 4500 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित बार ग्राफ़ का अध्ययन करें जो भारत द्वारा पांच अलग-अलग वर्षों में भारत के लिए विदेशी देशों में तीन अलग-अलग वस्तुओं के निर्यात (टन में) को दर्शाता है.
बार-ग्राफ का निरीक्षण करें और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें.
Q11.वर्ष 2016 में निर्यात किए गए ऑटोमोबाइल 2015 में निर्यात किए गए ऑटोमोबाइल का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 142%
(b) 117%
(c) 133%
(d) 148%
(e) 153%
Q12. सभी वर्षों (टन में) में निर्यात किये गये वस्त्रों का औसत ज्ञात कीजिये?
(a) 210 टन
(b) 250 टन
(c) 270 टन
(d) 240 टन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. वर्ष 2015 और 2016 में निर्यात किया गया इस्पात 2014 और 2015 में निर्यात किये गये ऑटोमोबाइल का कितना प्रतिशत है?
(a) 165%
(b) 155%
(c) 145%
(d) 135%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. सभी वर्षों के दौरान निर्यात कुल वस्त्रों और इस्पात के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये.
(a) 75 टन
(b) 85 टन
(c) 60 टन
(d) 65 टन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15.पहले तीन वर्षों के दौरान निर्यात कुल ऑटोमोबाइल और वस्त्रों का अनुपात कितना है?
(a) 28 : 25
(b)25 : 28
(c) 4 : 7
(d) 7 : 4
(e) इनमे से कोई नहीं
You may also like to Read:
- Quantitative Questions for upcoming Banking and Insurance Examinations
- Study Notes of Quantitative Aptitude
- Practice More Data Interpretation Questions
- Quantitative Aptitude Section Strategy