प्रिय पाठकों,
मित्रों गणित में अभ्यास ही संख्यात्मक अभीयोग्यता में पूर्णता की कुंजी है, इसलिए अपने कौशल को बढायें और IBPS RRB PO and Clerk 2017.के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के इन 15 प्रश्नों से खुद का परीक्षण करें.
Q1. एक निश्चित राशि पर 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज 756 रूपये और साधारण ब्याज 720 रूपये है. यदि राशि इस प्रकार निवेश की जाती है कि साधारण ब्याज 900 रूपये और प्रतिवर्ष ब्याज दर वर्षों की संख्या के बराबर है. ब्याज दर ज्ञात कीजिये?
(a) 10%
(b) 12%
(c) 5%
(d) 15%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. अरुण और गौरव प्रत्येक ने 30,000 रुपये की 3 समान वार्षिक किश्तों का भुगतान करके अपने संबंधित ऋण को पूरा किया. अरुण ने प्रतिवर्ष 10% साधारण व्याज दर के अनुसार भुगतान किया है जबकि गौरव ने 10% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज दर के अनुसार भुगतान किया. उनके ऋण के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 400 रुपये
(b) 350 रुपये
(c) 300 रुपये
(d) 450 रुपये
(e) 500 रुपये
Q3. अंजलि ने 2 वर्ष के लिए 5800 रुपये की राशि का निवेश किया . दो वर्ष के अंत में कितनी प्रतिशत वर्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर उसे 594.50 रूपये की राशि प्राप्त होगी?
(a) 5%
(b) 8%
(c) 7%
(d) 9%
(e) 10%
Q4. एक व्यक्ति 10% वार्षिक रूप से संयोजित ब्याज दर से 3000 रूपये उधार लेता है. प्रत्यके वर्ष के अंत में, वह 1000 रूपये का भुगतान करता है. अपना सभी बकाया पूरा करने के लिए 3 वर्ष के अंत में उसे कितनी राशि का भूगतान करना होगा?
(a) 1583 रूपये
(b) 1789 रूपये
(c) 1600 रूपये
(d) 1683 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. अंजलि ने LG से टीवी खरीदने के लिए 20,000 रूपये का ऋण लिया. उसने तीन वर्ष बाद भुगतान करने का वादा किया. कंपनी 10% प्रतिवर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज लेती है. लेकिन, अचानक कंपनी ने ऋण अवधि के आखिरी एक वर्ष में ब्याज दर 15% प्रति वर्ष की घोषणा की. ब्याज की नई दर की घोषणा के कारण उसे कितना अतिरिक्त भुगतान करना होगा?
(a) 1210 रूपये
(b) 1310 रूपये
(c) 1220 रूपये
(d) 1320 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. एक राशि को योजना A में 14 वर्ष के लिए निवेश किया जाता है जो कि 8% प्रतिवर्ष साधारण ब्याज प्रदान करती है. 14 वर्षों के बाद योजना A से प्राप्त राशि को योजना B में दो वर्ष के लिए निवेश किया जाता है जो 10% चक्रवृद्धि ब्याज प्रदान करती है. यदि योजना B से प्राप्त ब्याज 6678 रूपये है. तो योजना A निवेश की गयी राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 8000 रूपये
(b) 10000 रूपये
(c) 12500 रूपये
(d) 15000 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. एबीसी एंटरप्राइजेज द्वारा दो अलग-अलग बैंकों में समान राशि जमा की जाती है, एक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर, वार्षिक रूप से संयोजित और दूसरी,साधारण ब्याज दर पर दोनों 5% प्रतिवर्ष पर जमा की जाती है. यदि दो वर्ष बाद, राशि के बीच का अंतर रुपये 200 रूपये है. प्रत्येक बैंक में जमा राशि कितनी हैं?
(a) 75,000 रूपये
(b) 80,000 रूपये
(c) 82,000 रूपये
(d) 85,000 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अनुपात 3: 2 है. जबकि निवेश की गयी राशि 5000 रूपये है. तीन वर्ष के बाद चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर कितना होगा?
(a) 15,000रूपये
(b) 20,000 रूपये
(c) 10,000रूपये
(d) 25,000 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. P और Q क्रमशः साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के तहत समान समय अवधि के लिए प्रति वर्ष 6% की दर पर कुछ राशि निवेश करते हैं. प्रत्येक को 6 वर्ष के अंत में 65,000 रूपये की कुल राशि प्राप्त होती है. निम्नलिखित में से क्या निश्चित रूप से रूप से सत्य है?
(i) Q का प्रारंभिक मूलधन P की तुलना में कम है
(ii) Q का प्रारंभिक मूलधन P के बराबर है
(iii) P का प्रतिशत लाभ Q की तुलना में कम है
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) केवल (iii)
(d) केवल (i) और (iii)
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. A ने एक निजी कंपनी में 20,000 रूपये की राशि को वार्षिक रूप से संयोजित 16% प्रतिवर्ष की दर पर जमा की जबकि B ने PNB में समान राशि अर्धवार्षिक रूप से संयोजित 15% की ब्याज दर पर जमा की. यदि दोनों ने 3/2 वर्ष के लिए अपनी राशि जमा की तो A को B से कितना प्रतिशत कम या अधिक ब्याज प्राप्त हुआ?
(a) 4.33%
(b) 6.45%
(c) 3.33%
(d) 7.33%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. 8840 रुपये की राशि पर 3 वर्ष के अंत में 5% प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज की कितनी राशि प्राप्त की जा सकती है?
(a) 1393.405 रुपये
(b) 1326 रुपये
(c) 1384.50 रुपये
(d) 1340 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. एक वृक्ष की ऊंचाई प्रतिवर्ष उसकी 1/8 तक बढ़ जाती है. 2.5 वर्ष बाद उसकी ऊंचाई कितनी बढ़ जाएगी, यदि उसकी वर्तमान ऊंचाई 10 मीटर है?
(a) 3.2 मीटर
(b) 3.44 मीटर
(c) 3.6 मीटर
(d) 3.88 मीटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. 2 वर्ष के लिए एक निश्चित राशि पर अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज 40.80 रूपये और साधारण ब्याज 40 रुपये है. ब्याज दर ज्ञात कीजिये?
(a) 2%
(b) 5%
(c) 4%
(d) 8%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. एक पिता द्वारा 12 और 14 वर्ष की आयु के अपने दो पुत्रों के लिए 18750 राशि इस प्रकार विभाजित की गयी कि जब वे 18 की आयु प्राप्त कर लेंगे, 5% साधारण ब्याज दर पर दोनों को प्राप्त राशि (P + I) समान होगी. छोटे बेटे को वर्तमान में आवंटित राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 9000 रूपये
(b) 18,000 रूपये
(c) 12,000 रूपये
(d) 10,000 रूपये
(e) 15,000 रूपये
Q15. सिद्धार्थ ने 10% प्रतिवर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज अर्जित करने के लिए बैंक में एक निश्चित राशि जमा की. दुसरे और तीसरे वर्ष के लाभ के बीच का अंतर 1,10 रूपये है. सिद्धार्थ ने कितनी राशि जमा की है?
(a) 8500 रूपये
(b) 10,000 रूपये
(c) 9500 रूपये
(d) 11,000 रूपये
(e) 12,000 रूपये
(a) 10%
(b) 12%
(c) 5%
(d) 15%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. अरुण और गौरव प्रत्येक ने 30,000 रुपये की 3 समान वार्षिक किश्तों का भुगतान करके अपने संबंधित ऋण को पूरा किया. अरुण ने प्रतिवर्ष 10% साधारण व्याज दर के अनुसार भुगतान किया है जबकि गौरव ने 10% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज दर के अनुसार भुगतान किया. उनके ऋण के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 400 रुपये
(b) 350 रुपये
(c) 300 रुपये
(d) 450 रुपये
(e) 500 रुपये
Q3. अंजलि ने 2 वर्ष के लिए 5800 रुपये की राशि का निवेश किया . दो वर्ष के अंत में कितनी प्रतिशत वर्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर उसे 594.50 रूपये की राशि प्राप्त होगी?
(a) 5%
(b) 8%
(c) 7%
(d) 9%
(e) 10%
Q4. एक व्यक्ति 10% वार्षिक रूप से संयोजित ब्याज दर से 3000 रूपये उधार लेता है. प्रत्यके वर्ष के अंत में, वह 1000 रूपये का भुगतान करता है. अपना सभी बकाया पूरा करने के लिए 3 वर्ष के अंत में उसे कितनी राशि का भूगतान करना होगा?
(a) 1583 रूपये
(b) 1789 रूपये
(c) 1600 रूपये
(d) 1683 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. अंजलि ने LG से टीवी खरीदने के लिए 20,000 रूपये का ऋण लिया. उसने तीन वर्ष बाद भुगतान करने का वादा किया. कंपनी 10% प्रतिवर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज लेती है. लेकिन, अचानक कंपनी ने ऋण अवधि के आखिरी एक वर्ष में ब्याज दर 15% प्रति वर्ष की घोषणा की. ब्याज की नई दर की घोषणा के कारण उसे कितना अतिरिक्त भुगतान करना होगा?
(a) 1210 रूपये
(b) 1310 रूपये
(c) 1220 रूपये
(d) 1320 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. एक राशि को योजना A में 14 वर्ष के लिए निवेश किया जाता है जो कि 8% प्रतिवर्ष साधारण ब्याज प्रदान करती है. 14 वर्षों के बाद योजना A से प्राप्त राशि को योजना B में दो वर्ष के लिए निवेश किया जाता है जो 10% चक्रवृद्धि ब्याज प्रदान करती है. यदि योजना B से प्राप्त ब्याज 6678 रूपये है. तो योजना A निवेश की गयी राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 8000 रूपये
(b) 10000 रूपये
(c) 12500 रूपये
(d) 15000 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. एबीसी एंटरप्राइजेज द्वारा दो अलग-अलग बैंकों में समान राशि जमा की जाती है, एक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर, वार्षिक रूप से संयोजित और दूसरी,साधारण ब्याज दर पर दोनों 5% प्रतिवर्ष पर जमा की जाती है. यदि दो वर्ष बाद, राशि के बीच का अंतर रुपये 200 रूपये है. प्रत्येक बैंक में जमा राशि कितनी हैं?
(a) 75,000 रूपये
(b) 80,000 रूपये
(c) 82,000 रूपये
(d) 85,000 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अनुपात 3: 2 है. जबकि निवेश की गयी राशि 5000 रूपये है. तीन वर्ष के बाद चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर कितना होगा?
(a) 15,000रूपये
(b) 20,000 रूपये
(c) 10,000रूपये
(d) 25,000 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. P और Q क्रमशः साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के तहत समान समय अवधि के लिए प्रति वर्ष 6% की दर पर कुछ राशि निवेश करते हैं. प्रत्येक को 6 वर्ष के अंत में 65,000 रूपये की कुल राशि प्राप्त होती है. निम्नलिखित में से क्या निश्चित रूप से रूप से सत्य है?
(i) Q का प्रारंभिक मूलधन P की तुलना में कम है
(ii) Q का प्रारंभिक मूलधन P के बराबर है
(iii) P का प्रतिशत लाभ Q की तुलना में कम है
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) केवल (iii)
(d) केवल (i) और (iii)
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. A ने एक निजी कंपनी में 20,000 रूपये की राशि को वार्षिक रूप से संयोजित 16% प्रतिवर्ष की दर पर जमा की जबकि B ने PNB में समान राशि अर्धवार्षिक रूप से संयोजित 15% की ब्याज दर पर जमा की. यदि दोनों ने 3/2 वर्ष के लिए अपनी राशि जमा की तो A को B से कितना प्रतिशत कम या अधिक ब्याज प्राप्त हुआ?
(a) 4.33%
(b) 6.45%
(c) 3.33%
(d) 7.33%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. 8840 रुपये की राशि पर 3 वर्ष के अंत में 5% प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज की कितनी राशि प्राप्त की जा सकती है?
(a) 1393.405 रुपये
(b) 1326 रुपये
(c) 1384.50 रुपये
(d) 1340 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. एक वृक्ष की ऊंचाई प्रतिवर्ष उसकी 1/8 तक बढ़ जाती है. 2.5 वर्ष बाद उसकी ऊंचाई कितनी बढ़ जाएगी, यदि उसकी वर्तमान ऊंचाई 10 मीटर है?
(a) 3.2 मीटर
(b) 3.44 मीटर
(c) 3.6 मीटर
(d) 3.88 मीटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. 2 वर्ष के लिए एक निश्चित राशि पर अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज 40.80 रूपये और साधारण ब्याज 40 रुपये है. ब्याज दर ज्ञात कीजिये?
(a) 2%
(b) 5%
(c) 4%
(d) 8%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. एक पिता द्वारा 12 और 14 वर्ष की आयु के अपने दो पुत्रों के लिए 18750 राशि इस प्रकार विभाजित की गयी कि जब वे 18 की आयु प्राप्त कर लेंगे, 5% साधारण ब्याज दर पर दोनों को प्राप्त राशि (P + I) समान होगी. छोटे बेटे को वर्तमान में आवंटित राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 9000 रूपये
(b) 18,000 रूपये
(c) 12,000 रूपये
(d) 10,000 रूपये
(e) 15,000 रूपये
Q15. सिद्धार्थ ने 10% प्रतिवर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज अर्जित करने के लिए बैंक में एक निश्चित राशि जमा की. दुसरे और तीसरे वर्ष के लाभ के बीच का अंतर 1,10 रूपये है. सिद्धार्थ ने कितनी राशि जमा की है?
(a) 8500 रूपये
(b) 10,000 रूपये
(c) 9500 रूपये
(d) 11,000 रूपये
(e) 12,000 रूपये
You may also like to Read: