Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Questions in Hindi for...

Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठको,

Quantitative-Aptitude-Questions-for-IBPS-PO-Exam-2017
आईबीपीएस परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न

आप बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी के लिए लक्षित तौयारी में Quantitative Aptitude एक बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है . ये दो हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि IBPS भी तैयार हैं। इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है।
Directions (1-5): निम्नलिखित सरलीकरण प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होना चाहिए?

Q1. 531 × ? × 11 = 251163  
(a) 39
(b) 43
(c) 47
(d) 41
(e) इनमे से कोई नहीं

Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Q3. 8493 + 3148+ 955 – ? = 8727 + 963
(a) 2932
(b) 2923
(c) 2906
(d) 2942
(e) इनमे से कोई नहीं

Q4. 13888 ÷ ? = 56 × 31 
(a) 6
(b) 11
(c) 3
(d) 8
(e) इनमे से कोई नहीं


Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q6. 32 छात्रों की कक्षा के गणित के विषय में औसत अंक 72 है. यदि दो छात्रों के अंक 74 और 82 की जगह गलती से क्रमश: 66 और 72 मान लिए गये थे. तो सही औसत क्या होगा(दो दशमलव अंकों तक पूर्णांकित करें)
(a) 68.52
(b) 69.56
(c) 72.56
(d) 74.65
(e) 66.54

Q7. एक छात्र द्वारा इतिहास, मनोविज्ञान और भूगोल में प्राप्त किए गए कुल अंक मनोविज्ञान में उनके द्वारा प्राप्त अंकों से 140 अधिक हैं. इतिहास और भूगोल में उसके द्वारा प्राप्त औसत अंक कितने हैं?
(a) 70
(b) 65
(c) 68
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. रघु की वर्तमान आयु उसके पुत्र की दोगुनी और उसके पिता की वर्तमान आयु की 3/5 है. उन सभी की वर्तमान आयु का औसत 38 वर्ष है. रघु के पुत्र की वर्तमान आयु और रघु के पिता की वर्तमान आयु में कितना अंतर है?
(a) 48 वर्ष
(b) 42 वर्ष
(c) 52 वर्ष
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. एक नाविक स्थिर पानी में 16 किमी/घं की गति से नाव चला सकता है. वह 8 घंटे के समग्र समय में बिंदु A से B तक धारा के प्रतिकूल यात्रा करता है और बिंदु B से A तक धारा के अनुकूल वापस आता है. यदि A से B तक की दुरी 48 किमी है. तो धारा की गति ज्ञात कीजिये? 
(a) 8 किमी / घंटा
(b) 4 किमी / घंटा
(c) 6 किमी / घंटा
(d) 3 किमी / घंटा
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. एक आयत की लम्बाई और एक बेलन की ऊंचाई का अनुपात 3: 4 है और आयत की चौड़ाई और बेलन के व्यास का अनुपात 1: 2 है. आयता की लंबाई का चौड़ाई से  अनुपात 3: 1 है. यदि आयत का परिमाप 112 मीटर है, तो सिलेंडर का आयतन कितना है?
(a) 32,596घन मीटर
(b) 38,286घन मीटर
(c) 34,496घन मीटर
(d) 28,896घन मीटर
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें.
तालिका 200 9 से 2013 तक दो ई-कॉमर्स कंपनियों अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट के उत्पादन और लाभ प्रतिशत की लागत दर्शाती है.


Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Note: – कुछ मान लुप्त हैं. उम्मीद की जाती है कि उम्मीदवार लुप्त मानों की गणना करेंगे, यदि वह नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q11. यदि वर्ष 2013 में कंपनी फ्लिपकार्ट का लाभ 174 लाख रूपये है,तो सभी वर्षों में औसत लाभ प्रतिशतकितना होगा? 
(a) 42
(b) 30     
(c) 41
(d) 37
(e) इनमे से कोई नहीं

Q12. यदि वर्ष 2010 में अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट के उत्पादन की कुल लागत 700 लाख है और 2010 में फ्लिपकार्ट के उत्पादन की लागत 2011 में अमेज़ॅन के समान है तो वर्ष 2010 में अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट के लाभ का अनुपात कितना है? 
(a) 9 : 4
(b) 5 : 9
(c) 4 : 5
(d) 10 : 11
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13. 2011 और 2012 में कंपनी फ्लिपकार्ट की कुल बिक्री का औसत ज्ञात कीजिये?
(a) 579 लाख रु
(b) 527 लाख रु
(c) 677 लाख रु
(d) 585 लाख रु
(e) 713 लाख रु

Q14. कंपनी अमेज़ॅन के लिए, यदि 2009 और 2010 में लाभ का अनुपात 64: 51 है, तो 2010 में उत्पादन की लागत कितनी है (लाख में)?
(a) 340 रूपये
(b) 240 रूपये
(c) 260 रूपये
(d) 220 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15. यदि 2013 की तुलना में 2014 में अमेज़ॅन के उत्पादन की लागत में 20% की कमी आती है और 2013 की तुला में 2014 में समान कंपनी की बिक्री में 25% की वृद्धि होती है तो 2014 में कंपनी अमेज़ॅन का लाभ कितना होगा (लाख में)? 
(a) 420.75
(b) 425.5
(c) 435
(d) 450
(e) इनमे से कोई नहीं


Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017(Solution)



You may also like to Read:

Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1                 Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1