(a) 24
(b) 18
(c) 15
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. एक 3 मीटर चौड़े कालीन का आर्डर दिया जाता है, जिसकी लंबाई उसकी चौड़ाई का 1.44 गुना है, तत्पश्चात इसकी चौड़ाई और लंबाई क्रमश: 25% और 40% बड़ा दी जाती है. 45 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर पर कालीन की लागत मूल्य में वृद्धि ज्ञात कीजिये?
(a) 1,020.60/- रुपये
(b) 398.80/- रुपये
(c) 437.40/- रुपये
(d) 583.20/- रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. दूध और पानी का एक मिश्रण में पानी की मात्रा 75% है. यदि 60 ग्राम मिश्रण में 15ग्राम पानी मिलाया जाता है. तो मिश्रण में पानी का प्रतिशत कितना होगा?
(a) 75%
(b) 88%
(c) 90%
(d) 100%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. 20,000 रूपये की राशि पर 15 प्रतिशत पतिवर्ष की दर से 4 वर्ष बाद प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 14,980.125/- रूपये
(b) 19,680.125/- रूपये
(c) 16,780.125/- रूपये
(d) 18,980.125/- रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. 53 लड़कियों के एक समूह का औसत वजन 58 किलो है. बाद में यह पाया गया कि लड़कियों में से एक का वजन 65 किलो माना गया जबकि उसकी वास्तविक वजन 45 किलो था. 53 लड़कियों के समूह का वास्तविक औसत वजन ज्ञात कीजिये?
(a) 58.62
(b) 58.37
(c) 57.37
(d) 57.62
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में, एक गलत संख्या दी गयी है. गलत संख्या ज्ञात कीजिये.
Q6. 29, 37, 21, 43, 13, 53, 5
(a) 37
(b) 53
(c) 13
(d) 21
(e) 43
Q7. 600, 125, 30, 13, 7.2, 6.44, 6.288
(a) 6.44
(b) 13
(c) 30
(d) 125
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. 80, 42, 24, 13.5, 8.75, 6.375, 5.1875
(a) 8.75
(b) 13.5
(c) 24
(d) 6.375
(e) 42
Q9. 10, 8, 13, 35, 135, 671, 4007
(a) 8
(b) 671
(c) 135
(d) 13
(e) 35
Q10. 150, 290, 560, 1120, 2140, 4230, 8400
(a) 2140
(b) 560
(c) 1120
(d) 4230
(e) 290
Directions (Q11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक में दो समीकरण दिए गये है. आपको इन समीकरणों को हल करके इन प्रश्नों का उत्तर देना है:
(a) x<y
(b) x>y
(c) या तो x = y या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
(d) x≤ y
(e) x≥ y