Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Questions for IPPB PO...

Quantitative Aptitude Questions for IPPB PO Mains 2017

Quantitative Aptitude Questions for IPPB PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न दिया गया है और उसके नीचे दो कथन, संख्या और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं.
उत्तर दीजिए
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले ही उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले ही उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले ही उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले ही उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q1. A, B, C, D और E के समूह में C का वेतन कितना है यदि उनका औसत वेतन 48.250 रु है ?   
I. C का वेतन, B के वेतन से 1.5 गुना है.
II. A और B की औसत आय 23500 रु है.

Q2. एक कार को 640000 रु में बेचने पर लाभ प्रतिशत क्या है ?
I. कार को बेचने पर लाभ की राशि 320000 रु है.
II. कार का विक्रय मूल्य उसके लागत मूल्य से दुगुना है..
Q3. लाभ प्रतिशत प्रतिवर्ष (p.c.p.a) क्या होगा ?  
I. 14350 रु की राशि 4 वर्षों में 11480 रु का साधारण ब्याज देती है.
II. साधारण ब्याज के साथ 5 वर्ष में राशि दुगुनी हो जाती है.

Q4. 
दो अंकों की संख्या क्या है ?
I. दो अंकों की संख्या के बीच का अंतर 9 है.
II. संख्या के दो अंकों का उत्पाद 0 है.
Q5. आयत की परिधि क्या है ?
I. आयत का क्षेत्रफल  252 m2 है
II. आयत की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात क्रमशः 9 : 7 है.
Directions (6-10): नीचे दिए गए बार चित्र और तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिए.

पांच विभिन्न कंपनियों A, B, C, D और E में काम करने वाले कमर्चारियों की संख्या

Quantitative Aptitude Questions for IPPB PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

महिला कर्मचारियों पर पुरुषों का अनुपात
कंपनी
पुरुष : महिला
A
13 : 6
B
4 : 3
C
7 : 8
D
9 : 11
E
23 : 12
Q6. सभी कंपनियों को एक साथ रखने पर, पुरुष कमर्चारियों की संख्या कितनी है ?   
(a) 2084
(b) 2048
(c) 2064
(d) 2046
(e) 2066
Q7. सभी कंपनियों को एक साथ रखने पर, महिला कर्मचारियों की अनुमानित औसत संख्या क्या है ?  
(a) 340
(b) 315
(c) 335
(d) 325
(e) 321
Q8. कंपनी A और C में काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों की संख्या, कंपनी और D में काम करने वाली महिला कर्मचारियों की संख्या से कितनी ज्यादा है ?  
(a) 164
(b) 146
(c) 144
(d) 154
(e) 184
Q9. कंपनी D और E में काम करने वाली महिला कर्मचारियों का अनुपात क्रमशः कितना है ?
(a) 17 : 22
(b) 22 : 17
(c) 15 : 22
(d) 22 : 15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कंपनी C के कुल कर्मचारियों की संख्या, कंपनी D से कितने प्रतिशत ज्यादा है ?
(a) 12.5%
(b) 16.5%
(c) 21%
(d) 20%
(e) 16%
Directions (11-15): नीचे दिए गए ग्राफ और टेबल का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें.

छः वाहनों द्वारा अलग-अलग दिनों में यात्रा में लगा समय (घंटों में)
Quantitative Aptitude Questions for IPPB PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

प्रतिदिन छः वाहनों द्वारा तय की गई दूरी (किलोमीटर में)
वाहन
Day 1
Day 2
A
832
864
B
516
774
C
693
810
D
552
765
E
935
546
F
703
636
Q11. निम्न में किस वाहन ने दोनों दिन समान गति से यात्रा की ?   
(a) वाहन A
(b) वाहन C
(c) वाहन F
(d) वाहन B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. पहले दिन वाहन की गति और उसी दिन वाहन की गति में कितना अंतर था ?
(a) 7 किमी/घंटा
(b) 12 किमी/घंटा
(c) 11 किमी/घंटा
(d) 8 किमी/घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. मीटर प्रति सेकंड में दूसरे दिन वाहन की गति क्या थी ?
(a) 15.3
(b) 12.8
(c) 11.5
(d) 13.8
(e) 12.5
Q14. वाहन द्वारा दूसरे दिन तय की गई दूरी, उसके द्वारा पहले दिन तय की गई दूरी के लगभग कितना प्रतिशत था ?
(a) 80
(b) 65
(c) 85
(d) 95
(e) 90
Q15. दूसरे दिन वाहन और वाहन की गति का अनुपात क्या था ?  
(a) 15 : 13
(b) 17 : 13
(c) 13 : 11
(d) 17 : 14
(e) इनमें से कोई नहीं
Quantitative Aptitude Questions for IPPB PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1