निर्देश (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में दो समीकरण I और II दिए गये है. आप दोनों समीकरणों को हल करें और उत्तर दे-
दिए गये उत्तर:
(a) यदि x > y
(b) यदि x ³ y
(c) यदि x < y
(d) यदि x £ y
(e) x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q6. खेल दिवस पर, यदि 30 बच्चे एक कॉलम में खड़े होते है तो, 16 कॉलम बानाये जा सकते है. यदि 24 बच्चे एक कॉलम में खड़े होते है तो, कितने कॉलम बानाये जा सकते है?
(a) 20
(b) 21
(c) 22
(d) 18
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. 30 प्रश्नों की एक परीक्षा में, गलत उत्तर दिए गये प्रश्नों की संख्या सही उत्तर दिए गये प्रश्नों की संख्या से 50% कम है. प्रत्येक उत्तर या तो सही या गलत है. सही उत्तर दिए गये प्रश्नों की संख्या का गलत उत्तर दिए गये प्रश्नों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 3:2
(b) 4:1
(c) 5:1
(d) 2:1
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. A और B एक व्यापार में कुछ पूंजी का निवेश करते है. वर्ष के अंत में में वे अनुपात 3:2 के अनुपात में लाभ बांटते है. यदि A अपनी पूंजी को पुरे वर्ष के लिए निवेश करता है, तो B ने कितने माह के लिए अपनी पूंजी का निवेश किया?
(a) 6 माह
(b) 8 माह
(c) 9 माह
(d) 5माह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. अंशु और ब्रॉन की आय का अनुपात 5:3 है, अंशु, ब्रॉन और चेन के व्यय का अनुपात 8:5:3 है. अंशु की आय ज्ञात करने के लिए, निम्नलिखित में से कौन सा कथन पर्याप्त है.
(A) चेन ने 2000 रूपये खर्च किये.
(B) ब्रॉन ने 700 रूपये की बचत करी.
(C) ब्रॉन ने 5000 रोये खर्च किये.
(a) केवल A और B साथ में पर्याप्त है.
(b) केवल B और C साथ में पर्याप्त है
(c) A, B और C आवश्यक है
(d) या तो A और B साथ में या C अकेले पर्याप्त है
(e) या तो A और B साथ में या B और C साथ में पर्याप्त है.
Q10. मनीष और सतीश कई वर्षों के लिए साझेदारी कारोबार में थे. 1997 के अंत में, दोनों के द्वारा 35000 रूपये का लाभ अर्जित किया गया. लाभ में मनीष का हिस्सा ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन पर्याप्त है?
A. मनीष ने वर्ष 1997 की शुरुआत में 35000 रुपये का निवेश किया.
B. सतीश ने जुलाई माह के अंत में अपनी पूंजी निकाल ली.
C. सतीश को लाभ के रूप में उसके निवेश का 1/5 प्राप्त हुआ.
(a) A और B साथ में पर्याप्त है.
(b) B और C साथ में पर्याप्त है
(c) A और C साथ में पर्याप्त है
(d) सभी तीनों साथ में भी उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e)सभी तीनों आवश्यक है.
निर्देश (11-15): दी गयी संख्या श्रृंखला में ‘?’ का मान ज्ञात कीजिये?
Q11. 2, 28, 252, 1008, 3150, 7740, ?
(a) 38697
(b) 17306
(c) 32704
(d) 16758
(e) 16856
Q12. 15, 25, 40, 130, ?, 2560
(a) 500
(b) 520
(c) 490
(d) 480
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. 124, 112, 176, 420, 1488, ?
(a) 8568
(b) 7140
(c) 5712
(d) 6150
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. 8484, 4248, 2112, 1074, 513, ?
(a) 201
(b) 280.5
(c) 256.5
(d) 171
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. 6, 13, 38, ?, 532, 2675
(a) 129
(b) 123
(c) 172
(d) 164
(e) इनमें से कोई नहीं