Q1. एक आयताकार खेत में एक बड़ी भुजा, एक छोटी भुजा और विकर्ण से बाड़ा लगाना है. यदि बाड़ा लगाने की लागत 15 रुपये प्रति मीटर है, खेत का क्षेत्रफल 1000 वर्ग मीटर है और बड़ी भुजा 40 मीटर लंबी है, कार्य की लागत कितनी होगी.?
(a) 1682.55
(b) 1600
(c) 1772.65
(d) 1858
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. 15 लड़कियों और 10 लड़के एक साथ कार्य करते हुए एक कार्य को 6 दिनों में पूरा कर सकते है. समान कार्य को अकेले पूरा करने में एक लड़के को 100 दिन लगते हैं. एक लड़की को अकेले समान कार्य पूरा करने के लिए कितने दिनों की आवश्यकता होगी?
(a) 200
(b) 250
(c) 225
(d) 275
(e) 300
Q3. दो कंटेनर A और B हैं. कंटेनर A में 40 लीटर शुद्ध वाइन है और कंटेनर B में 22 लीटर शुद्ध पानी है. कंटेनर A से, 8 लीटर वाइन निकल कर कंटेनर B में भरी जाती है. फिर कंटेनर B से 6 लीटर मिश्रण (वाइन और पानी) निकल कर कंटेनर A में डाला जाता है. कंटेनर A में शुद्ध वाइन की मात्रा का कंटेनर B में शुद्ध पानी की मात्रा से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 11 : 22
(b) 23 : 12
(c) 19 : 13
(d) 7 : 12
(e) 21 : 11
Q4. एक त्रिभुज का सबसे छोटा कोण एक चतुर्भुज के सबसे छोटे कोण के दो-तिहाई के बराबर है. चतुर्भुज के कोणों के बीच का अनुपात 3: 4: 5: 6 है. त्रिभुज के सबसे बड़े कोण का माप उसके सबसे छोटे कोण के माप का दोगुना है. त्रिभुज के दूसरे सबसे बड़े कोण और चतुर्भुज के सबसे बड़े कोण का योग ज्ञात कीजिये?
(a) 160
(b) 180
(c) 200
(d) 145
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. 8 पुरुष और 4 महिलाएं एक कार्य को 6 दिनों में पूरा कर सकते है. एक दिन में एक पुरुष द्वारा किया गया पूरा कार्य एक दिन में एक महिला द्वारा किये गये कार्य का दोगुना है. यदि 8 पुरुष और 4 महिलाएं कार्य करना शुरू करते है और 2 दिनों के बाद 4 परुष कार्य छोड़ देते है और 4 नई महिलाएं शामिल हो जाती, कार्य को पूरा करने में और कितना समय लगेगा?
(a) 4
(b) 8
(c) 6
(d) 5
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (6 – 10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा?
Q6. 3, 10, 32, 100, ?
(a) 345
(b) 460
(c) 308
(d) 440
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. 5, 3, 4, ?, 38
(a) 8.5
(b) 6
(c) 7.5
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. 5, 6, ?, 57, 244
(a) 21
(b) 16
(c) 17
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. 3, 10, 21, ?, 51, 70
(a) 34
(b) 32
(c) 33
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. 5, 11, ?, 55, 117
(a) 21
(b) 27
(c) 23
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?