मित्रों गणित में अभ्यास पूर्णता की चाबी है, इसलिए अपने कौशल को बढायें और NABARD Grade A 2017 के लिए क्वांटिटेटिव एपटीट्यूड के इन 15 प्रश्नों से खुद का परीक्षण करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित ग्राफ को ध्यान से अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें.
वर्षों में बेचे गये टीवी सेट की संख्या
Q1. 2011, 2012, 2014 और 2015 में कंपनी द्वारा बेचे गये Y-टाइप के टीवी सेटों की कुल औसत संख्या कितनी है?
(a) 32869
(b) 36250
(c) 35600
(d) 39827
(e) 42686
Q2. वर्ष 2011 में बेचे गये X-टाइप के टीवी सेटों की कुल संख्या वर्ष 2015 में बेचे गये Y-टाइप के टीवी सेटों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
Q3. वर्ष 2011 से 2015 के बीच बेचे गये Y-टाइप के टीवी की कुल संख्या में प्रतिशत बढ़त कितनी है?
Q4. निम्नलिखित में से किस वर्ष में बेचे गये X-टाइप के टीवी की कुल संख्या का प्रतिशत बढ़त/कमी सर्वाधिक है?
(a) 2014
(b) 2012
(c) 2015
(d) 2011
(e) 2010
Q5. निम्नलिखित में से किस वर्ष में बेचे गये X-टाइप के टीवी सेटों की संख्या और Y-टाइप के टीवी सेटों की संख्या के बीच का अंतर अधिकतम था?
(a) 2010 और 2012
(b) 2013 और 2014
(c) 2011 और 2012
(d) 2014 और 2013
(e) 2012 और 2013
Q6. एक बैग में 3 लाल गेंदें, 4 हरी गेंदें और 3 पीली गेंद हैं. तीन गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है, सभी तीनों गेंदों के समान रंग के ना होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये?
.
Q7. एक बॉक्स में 10 गेंदें हैं जिसमें से 3 लाल हैं और शेष नीली हैं. कितने तरीकों से बैग से 6 गेंदों के नमूनों को यादृच्छिक रूप से निकाला जा सकता हैं ताकि प्रत्येक नमूने में 2 लाल गेंदे और सभी 6 गेंदे समान रंग की नहीं हैं?
(a) 105
(b) 168
(c) 189
(d) 120
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. एक समान त्रिज्या और ऊंचाई वाले बड़े ठोस धातु के सिलेंडर को पिघलाया जाता है और पिघलाए ये तरल से समान आकर की 48 ठोस गेंदों का निर्माण किया जाता है. गेंद की त्रिज्या का सिलेंडर की त्रिज्या से अनुपात कितना है?
(a) 1 : 16
(b) 1 : 12
(c) 1 : 8
(d) 1 : 4
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. Q , R से उतना छोटा ही जितना वह T से बड़ा है. यदि R और T की आयु का योग 50 वर्ष है, तो R और Q की आयु के बीच का अंतर कितना है?
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. 10 पुरुष एक कार्य को 15 दिनों में पूरा कर सकते हैं और 15 महिलाएँ समान कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकती है.यदि सभी 10 पुरुष और 15 महिलाएं एक साथ कार्य करते है, तो कार्य को पूरा करने में कितने दिनों का समय लगेगा?
Directions (11-15): निम्नलिखित पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें दें.
एक संगठन को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त संपूर्ण निधि 16 करोड़. रुपये के बराबर है.
Q11. NGO और सरकारी एजेंसियों से संगठन द्वारा अधिग्रहित फंड के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 43268000 रुपये
(b) 38650000 रुपये
(c) 46800000 रुपये
(d) 52860000 रुपये
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. यदि संगठन भवन रख-रखाव का प्रबंधन केवल गृह मंत्रालय के फण्ड से किया जाना है,तो गृह मंत्रालय का कितना फंड अभी भी अन्य उपयोग के लिए शेष बचा है?
(a) 2.72 करोड़ रुपये
(b) 7.23 करोड़ रुपये
(c) 5.20 करोड़ रुपये
(d) 3.06 करोड़ रुपये
(e) 8.03 करोड़ रुपये
Q13. यदि छात्रवृत्ति का भुगतान सरकारी एजेंसियों से प्राप्त फंड से किया जाना है, इस प्रयोजन के लिए उपयोग सरकारी एजेंसियों के फण्ड का अनुमानित प्रतिशत कितना है.
(a) 42.11%
(b) 38.6%
(c) 31.23%
(d) 48.3%
(e) 52%
Q14. भुगतान के लिए संगठन द्वारा उपयोग की जाने वाली कुल राशि कितनी है?
(a) 4.8 करोड़ रुपये
(b) 6.3 करोड़ रुपये
(c) 5.6 करोड़ रुपये
(d) 9.73 करोड़ रुपये
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. गृह मंत्रालय से संगठन द्वारा प्राप्त निधि की राशि कितनी है?
(a) 6.25 करोड़ रुपये
(b) 6.2 करोड़ रुपये
(c) 6.72 करोड़ रुपये
(d) 9.25 करोड़ रुपये
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
You may also like to Read: