Directions (1-5): निम्न प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें.
Q1. वृत और घन का औसत क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये(वर्ग से.मी में).
(a) 454
(b) 424
(c) 426
(d) 428
(e) 430
Q2. बेलन का आयतन ज्ञात कीजिये. यदि इसका आयतन दिए गये सिलेंडर से 100/3% अधिक है.
(a) 5488 π सेमी³
(b) 5498 π सेमी³
(c) 5496 π सेमी³
(d) 5486 π सेमी³
(e) 5490 π सेमी³
Q3. घनाभ के आयतन का घन के आयतन से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 42 : 25
(b) 25 : 42
(c) 21 : 43
(d) 43 : 21
(e) 79 : 81
Q4. सिलेंडर की कुल सतह क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये.
(a) 980 π सेमी²
(b) 1080 π सेमी²
(c) 935 π सेमी²
(d) 940 π सेमी²
(e) 950 π सेमी²
Q5. बेलन के समान आयाम के शंकु का आयतन ज्ञात कीजिये.
(a) 4312 सेमी³
(b) 4212 सेमी³
(c) 4412 सेमी³
(d) 4512 सेमी³
(e) 4321 सेमी³
Q6. यदि 5 क्रमागत विषम संख्याओं का औसत 35 है. सबसे छोटी और सबसे बड़ी संख्या का गुणनफल ज्ञात करें.
(a) 1209
(b) 1211
(c) 1213
(d) 1217
(e) 1215
Q7. यदि 18 वस्तुओं का लागत मूल्य 20 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के समान है. तो हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 15%
(d) 18%
(e) 22%
Q8. एक निश्चित राशि पर 2 वर्ष और 3 वर्ष में अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज क्रमश: 210 रुपये और 331 रुपये है. ब्याज दर ज्ञात कीजिये?
(a) 10%
(b) 11%
(c) 12%
(d) 13%
(e) 14%
Q9. नीली गेंद और 10 काली गेंद वाले एक बैग में से 2 नीली गेंद चुनने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये?
(a) 28/153
(b) 27/151
(c) 29/153
(d) 28/163
(e) 28/161
Q10. शब्द ‘CAMEL’ के वर्णों को कितने अलग तरीके से व्यवस्थित किया जा सकता है, अगर दोहराव की अनुमति नहीं है.
(a) 120
(b) 720
(c) 24
(d) 135
(e) 140
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होगा?
Q11. 1, 2, 5, 10, 17, ?
(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 29
(e) 30
Q12. 2, 3, 6, 11, 18, ?
(a) 27
(b) 28
(c) 29
(d) 30
(e) 31
Q13. 1089, 1156, ? , 1296, 1369
(a) 1225
(b) 1325
(c) 1425
(d) 1525
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. 64, 216, 512, ?, 1728
(a) 1000
(b) 1331
(c) 2197
(d) 3375
(e) 729
Q15. 0, 2, 12, 36, 80, ?
(a) 150
(b) 160
(c) 170
(d) 180
(e) 190
You may also like to Read:
- Quantitative Questions for upcoming Banking and Insurance Examinations
- Study Notes of Quantitative Aptitude
- Practice More Data Interpretation Questions
- Quantitative Aptitude Section Strategy