Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude in HIndi for IBPS...

Quantitative Aptitude in HIndi for IBPS Clerk Prelims 2017

प्रिय पाठको,
Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Prelims 2017
Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk Pre 2017
आप बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी के लिए लक्षित तौयारी में Quantitative Aptitude एक बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है . ये दो हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि IBPS Clerk and RBI Assistant भी तैयार हैं। इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है।.
Directions (Q.1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न वाचक चिन्ह के स्थान पर अनुमानित मान क्या होगा? (विद्यार्थी को सटीक मान ज्ञात नहीं करना है) 


Quantitative Aptitude in HIndi for IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. 256 का 18%  + 290 का 35%  – 385 का 15%   = ?
(a) 83
(b) 80
(c) 90
(d) 70
(e) 85
Q3.  699.998 का 69.008%+ 399.999 का 32.99% = ?
(a) 615
(b) 645
(c) 675 
(d) 715
(e) 725
Q4. 781 का 29.97%  + 801 का 43% = 528 + ? 
(a) 100
(b) 30
(c) 70
(d) 80
(e) 50
Q5. ( 358 का 77.987%  )+( 729 का 68.55%  )= ?
(a) 780
(b) 705
(c) 840
(d) 825
(e) 695
Q6. चीनी के दाम में हुई 20% की कटौती एक खरीददार को 160 रुपये 2 1/2 किग्रा अधिक चीनी खरीदने में सक्षम बनाती है. चीनी की मूल कीमत प्रति किग्रा की दर से ज्ञात कीजिए? 
(a) 12 रुपये 
(b) 15 रुपये 
(c) 16 रुपये
(d) 18 रुपये 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q7. पहला पाइप A, दूसरे पाइप B से 3 गुना तेज भरता है और पाइप B को भरने से 32 मिनट कम लेता है. यदि दोनों पाइप को एक साथ खुला छोड़ दिया जाए तो जलाशय कितने समय में भर जायेगा?  
(a) 12 मिनट 
(b) 24 मिनट 
(c) 30 मिनट 
(d) अपर्याप्त आंकड़ें
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q8. एक बेईमान दुकानदार जब एक डीलर से कोई वस्तु खरीदता है तो चिन्हित वजन से 25% अधिक लेता है. वह अपने ग्राहकों को क्रय मूल्य पर चिन्हित वजन से 25% कम देता है तो दुकानदार का लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए?  
(a) 44.44%
(b) 66.66%
(c) 50%
(d) 37.75%
(e) 33.33%
Q9. एक बैग में 7 नीली और 5 पीली गेंदें हैं. यदि दो गेंदों को अज्ञात रूप से चुना जाता है तो किसी के भी पीले ना होने की प्रायिकता क्या है?  
(a) 5/33
(b) 5/22
(c) 7/22
(d) 7/33
(e) 7/66
Q10. एक लम्ब बेलनाकार बर्तन पूरा पानी से भरा है. ऐसे कितने लम्ब शंकुओं होंगे जिनका व्यास और ऊंचाई समान हो, जितना कि लम्ब बेलनाकार को पानी भरने की आवश्यकता होगी? (π = 22/7, मान लीजिए)? 
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं 
Direction(11-15)- निम्नलिखित तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके अनुसार उत्तर दीजिये?
तालिका विभिन्न कंपनियों में विभिन्न वर्षों में मोबाइल फोन (हजार में).
Quantitative Aptitude in HIndi for IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Q11. कौन सी मोबाइल फोन कंपनी 2006 से 2012 में हुई उत्पादन की न्यूनतम वृद्धि दर की साक्षी है?  

(a) नोकिया 
(b) सैमसंग 
(c) लेनोवो 
(d) मोटो 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q12. वर्ष 2007 में एमआई द्वारा उत्पादित हुए कुल फोन, सभी वर्षों में नोकिया द्वारा उत्पादित कुल फ़ोनों का कितना प्रतिशत है? (लगभग)
(a) 12%
(b) 9%
(c) 15%
(d) 18%
(e) 22%
Q13. सभी वर्षों में एक साथ कंपनी एमआई और कंपनी लेनेवो के कुल उत्पादन का अनुपात क्या है? 
(a) 83 : 55
(b) 55 : 83
(c) 89  : 53
(d) 53 :89
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q14. वर्ष 2012 में नोकिया और मोटो द्वारा उत्पादित कुल फोन, वर्ष 2007 में नोकिया और एमआई द्वारा उत्पादित फ़ोनों से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है? 
(a) 10%
(b) 27%
(c) 18%
(d) 13%
(e) 23%
Q15. कौन सी मोबाइल फोन कंपनी 2006 से 2010 में हुई उत्पादन की अधिकतम वृद्धि दर की साक्षी है?
(a) मोटो 
(b) एमआई 
(c) सैमसंग 
(d) नोकिया 
(e) इनमें से कोई नहीं



यहाँ भी देखें:

        Quantitative Aptitude in HIndi for IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1 Quantitative Aptitude in HIndi for IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Quantitative Aptitude in HIndi for IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1