Q1. एक घर और एक दुकान प्रत्येक को 1 लाख रूपये के मूल्य बेचा जाता है, इस लेनदेन में, घर को 20% की हानि पर बेचा जाता है जबकि दुकान को 20% के लाभ पर बेचा जाता है, पूरे लेनदेन का परिणाम क्या है?
(a) ना हानि ना लाभ
(b) 1/24 लाख रुपये का लाभ
(c) 1/12 लाख रुपये की हानि
(d) 1/18 लाख रुपये की हानि
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. एक विनिर्माता, एक वस्तु को थोक डीलर को 10% के लाभ पर बेचता है. थोक डीलर उसे दुकानदार को 20% के लाभ पर बेचता है दुकानदार इसे किसी ग्राहक को 56,100 रुपये में 15% की हानि पर बेचता है. तो विनिर्माता के लिए वस्तु का लागत मूल्य कितना है?
(a) 25,000रूपये
(b) 10,000 रूपये
(c) 50,000रूपये
(d) 55,000 रूपये
(e) 60,000 रूपये
Q4. गेहूं की कीमत में 10% की कमी एक आदमी को एक रुपये में 50 ग्राम अधिक गेंहू खरीदने में सक्षम बनाटी है. वह एक रुपए में मूल कीमत पर कितना गेहूं खरीद सकता था (ग्राम में)?
(a) 400
(b) 500
(c) 450
(d) 350
(e) 550
Q5. एक परीक्षा में 70% उम्मीदवार अंग्रेजी में उत्तीर्ण है. 80% उम्मीदवार गणित में उत्तीर्ण है. दोनों विषयों में 10% उम्मीदवार अनुत्तीर्ण रहते है. यदि 144 उम्मीदवारों दोनों विषयों में उत्तीर्ण है, तो उम्मीदवारों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 125
(b) 200
(c) 240
(d) 375
(e) 425
Directions (6-10): निम्नलिखित पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें.
Q6. कॉल सेंटर उद्योग से रात्री पाली में कार्य करने वाले पुरुषों का महिलाओं से संबंधित अनुपात कितना है?
(a) 9 : 11
(b) 7 : 5
(c) 8 : 13
(d) 11 : 7
(e) 11 : 9
Q7. सभी उद्योगों से रात्री पाली में कार्य करने वाली महिलाओं की अनुमानित औसत संख्या कितनी है?
(a) 2227
(b) 4481
(c) 3326
(d) 2823
(e) 4107
Q8. सभी उद्योगों से रात्री पाली में कार्य करने वाले पुरुषों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 28291
(b) 25788
(c) 28678
(d) 26887
(e) 28876
Q9. खेल उद्योग रात्री पाली में कार्य करने वाली महिलाओं की संख्या सभी उद्योगों से रात्री पाली में कार्य करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 5.6%
(b) 3.6%
(c) 3.2%
(d) 4.4%
(e) 8.4%
Q10. सभी उद्योगों में रात्री पाली में कार्य करने वाले पुरुषों की कुल संख्या और महिलाओं की कुल संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 13254
(b) 13542
(c) 13524
(d) 13363
(e) 12363
Directions (Q11-15): निम्नलिखित सरलीकरण समस्याओं के प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मन होना चाहिए?
Q11. (1/64)^0+(64)^(-1/2)+(-32)^(4/5)=?
(a) 137/8
(b) 139/8
(c) 143/8
(d) 141/8
(e) 15
Q12. यदि √(2^? )=64
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 16
(e) 14
Q13. 34/3×48/10÷?=68/3
(a) 2.4
(b) 4.2
(c) 2.6
(d) 2.8
(e) 3.2
Q14. (1.06+0.04)^2-?=4×1.06×0.04
(a) 1.04
(b) 1.4
(c) 1.5
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)1.0404
Q15. [(140)^2÷70×16]÷8=14× ?
(a) 38
(b) 22
(c) 55
(d) 40
(e) 36